NCERT Solutions Class 10th (Geography) Chapter – 6 विनिर्माण उद्योग (Manufacturing Industries) Question & Answer in hindi

NCERT Solutions Class 10th Social Science (Geography) Chapter – 6 विनिर्माण उद्योग (Manufacturing Industries)

Text BookNCERT
Class 10th
Subject  Social Science (भूगोल)
Chapter6th
Chapter Nameविनिर्माण उद्योग
CategoryClass 10th Social Science (Geography) Question & Answer in Hindi
Medium Hindi
SourceLast Doubt
NCERT Solutions Class 10th Geography Chapter – 6 विनिर्माण उद्योग (Manufacturing Industries) Question & Answer in hindi विनिर्माण उद्योग क्या है Class 10?, विनिर्माण उद्योग क्या हैं कक्षा 8?, विनिर्माण उद्योग क्या हैं उनके महत्व पर एक नोट लिखें?, विनिर्माण क्या है और इसका महत्व क्या है?, आदि इसके बारे में हम विस्तार से पढ़ेंगे।

NCERT Solutions Class 10th Social Science (Geography) Chapter – 6 विनिर्माण उद्योग (Manufacturing Industries)

Chapter – 6

विनिर्माण उद्योग

प्रश्न – उत्तर

अभ्यास

प्रश्न 1. बहुवैकल्पिक प्रश्न

(i) निम्न में से कौन-सा उद्योग चूना पत्थर को कच्चे माल के रूप में प्रयुक्त करता है?

(क) ऐल्यूमिनियम
(ख) प्लास्टिक
(ग) सीमेंट
(घ) मोटरगाड़ी

उत्तर – (ग) सीमेंट

(ii) निम्न में से कौन-सा उद्योग बॉक्साइट को कच्चे माल के रूप में प्रयोग करता है?

(क) ऐल्यूमिनियम
(ख) सीमेंट
(ग) कागज
(घ) स्टील

उत्तर – (क) ऐल्यूमिनियम

(iii) निम्न में से कौन-सा उद्योग दूरभाष, कंप्यूटर आदि संयंत्र निर्मित करते हैं?

(क) स्टील
(ख) ऐल्यूमिनियम प्रगलन
(ग) इलेक्ट्रॉनिक
(घ) सुचना प्रौद्योगिकी

उत्तर – (ग) इलेक्ट्रॉनिक

प्रश्न 2. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 30 शब्दों में दीजिए।

(i) विनिर्माण क्या है?
उत्तर – कच्चे माल को मूल्यवान उत्पाद में बनाकर अधिक मात्रा में वस्तुओं के उत्पादन को विनिर्माण या वस्तु निर्माण कहते हैं।

(ii) आधारभूत उद्योग क्या हैं? उदाहरण देकर बताएँ।
उत्तर –
 आधारभूत उद्योग उन उद्योग से है जो उपभोक्ता वस्तुओं के लिए मशीनों का निर्माण करते हैं। लोहा तथा इस्पात उद्योग आधारभूत उद्योग हैं।

प्रश्न 3. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 120 शब्दों में दीजिए।

(i) उद्योग पर्यावरण को कैसे प्रदूषित करते हैं?
उत्तर- उद्योग पर्यावरण को निम्न तरीकों से प्रदूषित करते हैं

(क) वायु प्रदूषण – कार्बन डाइऑक्साइड, सल्फर डाइऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड के बढ़ते स्तर के कारण वायु प्रदूषण होता है। वायु में निलंबित कणनुमा पदार्थों से भी समस्या होती है। कारखानों की चिमनियों से धुँआ निकलता है। कुछ उद्योगों से हानिकारक रसायन भी निकलने का खतरा रहता है।

(ख) जल प्रदूषण – उद्योग से निकलने वाला कार्बनिक और अकार्बनिक कचरा और अपशिष्ट से जल प्रदूषण होता है। जल प्रदूषण के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार उद्योग हैं; कागज, लुगदी, रसायन, कपड़ा, डाई, पेट्रोलियम रिफाइनरी, चमड़ा उद्योग, आदि।

(ग) भूमि प्रदूषण – कुछ उद्योगों से ऐसे अपशिष्ट पदार्थ बाहर निकलते हैं जिनमें विषैली धातुओं के कण शामिल होते हैं। ये कण मिट्टी को प्रदूषित करते हैं।

(घ) ध्वनि प्रदूषण – ध्वनि प्रदूषण से बेचैनी, उच्च रक्तचाप और बहरापन की समस्या होती है। कारखाने के मशीन, जेनरेटर, इलेक्ट्रिक ड्रिल, आदि से काफी ध्वनि प्रदूषण होता है।

(ङ) तापीय प्रदूषण – कारखानों तथा तापघरों से गर्म जल को प्रायः बिना ठंडा किए ही नदियों तथा तालाबों में छोड़ दिया जाता है। इससे जालिये परितंत्र गर्म हो जाता है।

(ii) उद्योगों द्वारा पर्यावरण निम्नीकरण को कम करने के लिए उठाए गए विभिन्न उपायों की चर्चा करें।
उत्तर- उद्योग द्वारा पर्यावरण को होने वाले नुकसान की रोकथाम कुछ इस प्रकार है-

जल का पुन:चक्रीकरण होना चाहिए। इससे ताजे पानी के इस्तेमाल को कम किया जा सकता है।
वर्षा जल संग्रहण पर जोर देना चाहिए।
गरम पानी और अपशिष्टों को समुचित उपचार के बाद ही नदियों और तालाबों में छोड़ना चाहिए।
चिमनी में इलेक्ट्रोस्टैटिक प्रेसिपिटेटर लगना चाहिए ताकि निलंबित कण हवा में न पहुँचने पाएँ।

NCERT Solution Class 10th भूगोल Question Answer in Hindi
Chapter – 1 संसाधन एवं विकास
Chapter – 2 वन और वन्य जीव संसाधन
Chapter – 3 जल संसाधन
Chapter – 4 कृषि
Chapter – 5 खनिज और ऊर्जा संसाधन
Chapter – 6 विनिर्माण
Chapter – 7 राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की जीवन रेखाएँ
NCERT Solution Class 10th भूगोल Notes in Hindi
Chapter – 1 संसाधन एवं विकास
Chapter – 2 वन और वन्य जीव संसाधन
Chapter – 3 जल संसाधन
Chapter – 4 कृषि
Chapter – 5 खनिज और ऊर्जा संसाधन
Chapter – 6 विनिर्माण उद्योग
Chapter – 7 राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की जीवन रेखाएँ
NCERT Solution Class 10th Geography MCQ in Hindi
Chapter – 1 संसाधन एवं विकास
Chapter – 2 वन और वन्य जीव संसाधन
Chapter – 3 जल संसाधन
Chapter – 4 कृषि
Chapter – 5 खनिज और ऊर्जा संसाधन
Chapter – 6 विनिर्माण उद्योग
Chapter – 7 राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की जीवन रेखाएँ

You Can Join Our Social Account

YoutubeClick here
FacebookClick here
InstagramClick here
TwitterClick here
LinkedinClick here
TelegramClick here
WebsiteClick here