NCERT Solution Class 10th Social Science Geography Chapter – 6 विनिर्माण उद्योग (Manufacturing Industries) MCQ Question & Answer

NCERT Solution Class 10th Social Science Geography Chapter – 6 विनिर्माण उद्योग (Manufacturing Industries) MCQ Question & Answer
Last Doubt

NCERT Solution Class 10th Social Science Geography Chapter – 6 विनिर्माण उद्योग (Manufacturing Industries)

Text BookNCERT
Class 10th
Subject Social Science (भूगोल)
Chapter6th
Chapter Nameविनिर्माण उद्योग (Manufacturing Industries)
CategoryClass 10th Social Science Geography MCQ
Medium Hindi
SourceLast Doubt
NCERT Solution Class 10th Social Science Geography Chapter – 6 विनिर्माण उद्योग (Manufacturing Industries) MCQ Question & Answer जिसमे हम पांच विनिर्माण क्या हैं?, एक बुनियादी उद्योग क्या है?, निर्माण किसे कहते हैं?, विनिर्माण किसे कहते हैं?, विनिर्माण कितने प्रकार के होते हैं?, उत्पादन के 4 प्रकार क्या हैं?, विनिर्माण के 7 कारक क्या हैं?, विनिर्माण क्यों महत्वपूर्ण है?, मैन्युफैक्चरिंग कब शुरू हुई?, मैन्युफैक्चरिंग किसने की?, विनिर्माण उद्योग में क्या है?, मैन्युफैक्चरिंग डेट क्या है?, एक विनिर्माण उद्योग क्या बनाता है?, आदि के बारे में पढ़ेंगे।

NCERT Solution Class 10th Social Science Geography Chapter – 6 विनिर्माण उद्योग (Manufacturing Industries)

Chapter – 6

विनिर्माण उद्योग

MCQ

(1) सलेम किस राज्य में है ?

A. केरल
B. तमिलनाडु
C. कर्नाटक
D. महाराष्ट्र

उत्तर – (B) तमिलनाडु
(2) भोपाल गैस त्रासदी किस वर्ष हुई थी ?

A. 1994
B. 1984
C. 1974
D. 2004

उत्तर – (B) 1984
(3) इनमें कौन उद्योगों की स्थिति का प्रभाव कारक नहीं है ?

A. जनसंख्या
B. पूँजी
C. बाजार
D. सरकारी नीति

उत्तर – (A) जनसंख्या
(4) टिस्को की स्थापना किस वर्ष की गई थी।

A. 1807
B. 1869
C. 1907
D. 1962

उत्तर – (C) 1907
(5) भारत में कॉटनपॉलिस किस नगर को कहा जाता है ?

A. कोलकाता
B. दिल्ली
C. चेन्नई
D. मुंबई

उत्तर – (D) मुंबई
(6) हुगली औद्योगिक प्रदेश का केंद्र हैं ?

A. कोलकाता-रिसड़ा
B. कोलकाता-कोन्नागरि
C. कोलकाता-मोदिनीपुर
D. कोलकाता-हावड़ा

उत्तर – (D) कोलकाता-हावड़ा
(7) चीनी उत्पादन में अग्रणी राज्य कौन है?

A. उत्तरप्रदेश
B. महाराष्ट्र
C. पंजाब
D. असम

उत्तर – (A) उत्तरप्रदेश
(8) इनमें कौन सूती वस्त्र उत्पादन में अग्रणी है?

A. कानपुर
B. महाराष्ट्र
C. कोयंबटूर
D. कोरबा

उत्तर – (B) महाराष्ट्र
(9) इनमें कौन इस्पात केंद्र समुद्र के निकट है।

A. भद्रावती
B. बोकारो
C. भिलाई
D. विजयनगर

उत्तर – (A) भद्रावती
(10) बॉक्साइट का उपयोग किस उद्योग में होता है?

A. जुट
B. ताँबा
C. सीमेंट
D. ऐलुमिनियम

उत्तर – (D) ऐलुमिनियम
(11) भारत में सबसे पहले स्थापित लौह इस्पात कंपनी निम्नलिखित में से कौन है ?

A. भारतीय लोहा एवं इस्पात कंपनी (इस्को)
B. टाटा लोहा इस्पात कंपनी
C. बोकारो स्टील सिटी
D. विश्वेश्वरैया लोहा और इस्पात उद्योग

उत्तर – (A) भारतीय लोहा एवं इस्पात कंपनी (इस्को)
(12) भारत में तांबा गलाने का आधुनिक कारखाना सबसे पहले कहाँ खुला ?

A. तूतीकोरिन
B. खेतड़ी
C. घाटशिला
D. जमशेदपुर

उत्तर – (C) घाटशिला
(13) कहाँ का रेलवे वर्कशॉप एशिया में सबसे पुराना है?

A. वाराणसी
B. कपुरथला
C. पेराम्बूर
D. जमालपुर

उत्तर – (D) जमालपुर
(14) निम्नलिखित में से कौन उद्योग सार्वजनिक क्षेत्र के अंतर्गत आता है ?

A. जे० के० सीमेंट उद्योग
B. रेमण्ड कृत्रिम वस्त्र उद्योग
C. बोकारो लौह इस्पात उद्योग
D. हिंदुस्तान एयरोनॉटिक लिमिटेड

उत्तर – (D) हिंदुस्तान एयरोनॉटिक लिमिटेड
(15) पहली आधुनिक, सूती मिल मुंबई में स्थापित की गई थी, क्योंकि –

A. मुंबई एक पत्तन है
B. यह कपास उत्पादक क्षेत्र के निकट स्थित है
C. मुंबई में पूँजी उपलब्ध थी
D. उपर्युक्त सभी

उत्तर – (D) उपर्युक्त सभी
(16) सिंदरी कहाँ स्थित है ?

A. पश्चिम बंगाल
B. झारखंड
C. छत्तीसगढ़
D. उड़ीसा

उत्तर – (B) झारखंड
(17) नेपानगर किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है?

A. चीनी
B. सीमेंट
C. अखबारी कागज
D. लोहा-इस्पात

उत्तर – (C) अखबारी कागज
(18) भद्रावती में कौन उद्योग स्थापित है?

A. जूट
B. रेशमी वस्त्र
C. लोहा और इस्पात संयंत्र
D. लोहा-इस्पात

उत्तर – (C) लोहा और इस्पात संयंत्र
(19) इनमें कौन छोटे पैमाने का एक उद्योग है ?

A. चीनी उद्योग
B. लौह-इस्पात उद्योग
C. कुटीर या घरेलू उद्योग
D. सूती वस्त्र उद्योग

उत्तर – (C) कुटीर या घरेलू उद्योग
(20) गन्ने के 10 टन रस कितनी चीनी बनती है।

A. 10 टन
B. 1 टन
C. 2 टन
D. 5 टन

उत्तर – (D) 5 टन
(21) इनमें कौन कृषि आधारित उद्योग नहीं है?

A. जूट उद्योग
B. चीनी उद्योग
C. सीमेंट उद्योग
D. सूती वस्त्र उद्योग

उत्तर – (C) सीमेंट उद्योग
(22) आभूषण निर्माण किस प्रकार का उद्योग का उदाहरण है?

A. हलके उद्योग
B. भारी उद्योग
C. छोटे पैमाने के उद्योग
D. सार्वजनिक उद्योग

उत्तर – (C) छोटे पैमाने के उद्योग
(23) महाराष्ट्र का चीनी उद्योग और गुजरात का अमूल उद्योग किस श्रेणी में आते है ?

A. सार्वजनिक उद्योग
B. सहकारी उद्योग
C. निजी उद्योग
D. हल्के उद्योग

उत्तर – (C) निजी उद्योग
(24) किस राज्य में वस्त्र उद्योग के कारखाने नहीं है।

A. छत्तीसगढ़
B. उड़ीसा
C. मेघालय
D. इनमें सभी

उत्तर – (A) छत्तीसगढ़
(25) भारत का कौन-सा नगर इलेक्ट्रॉनिक उद्योग की राजधानी हे?

A. कोलकाता
B. बैंगलोर
C. दिल्ली
D. पुणे

उत्तर – (B) बैंगलोर
Class 10th Social Science Geography All Chapters MCQ in Hindi
Chapter – 1 संसाधन एवं विकास
Chapter – 2 वन और वन्य जीव संसाधन
Chapter – 3 जल संसाधन
Chapter – 4 कृषि
Chapter – 5 खनिज और ऊर्जा संसाधन
Chapter – 6 विनिर्माण उद्योग
Chapter – 7 राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की जीवन रेखाएँ
NCERT Solution Class 10th Social Science Geography All Chapters Notes in Hindi
Chapter – 1 संसाधन एवं विकास
Chapter – 2 वन और वन्य जीव संसाधन
Chapter – 3 जल संसाधन
Chapter – 4 कृषि
Chapter – 5 खनिज और ऊर्जा संसाधन
Chapter – 6 विनिर्माण उद्योग
Chapter – 7 राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की जीवन रेखाएँ
NCERT Solution Class 10th Social Science Geography All Chapters Question and Answer in Hindi
Chapter – 1 संसाधन एवं विकास
Chapter – 2 वन और वन्य जीव संसाधन
Chapter – 3 जल संसाधन
Chapter – 4 कृषि
Chapter – 5 खनिज और ऊर्जा संसाधन
Chapter – 6 विनिर्माण
Chapter – 7 राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था की जीवन रेखाएँ

You Can Join Our Social Account

YoutubeClick here
FacebookClick here
InstagramClick here
TwitterClick here
LinkedinClick here
TelegramClick here
WebsiteClick here