NCERT Solutions Class 7th Science Chapter – 6 जीवों में श्वसन (Respiration in Organisms) Question & Answer in Hindi

NCERT Solutions Class 7th Science Chapter – 6 जीवों में श्वसन (Respiration in Organisms)

TextbookNCERT
Class 7th
Subject Science
Chapter6th
Chapter Name जीवों में श्वसन (Respiration in Organisms)
CategoryClass 7th Science 
Medium Hindi
SourceLast Doubt

NCERT Solutions Class 7th Science Chapter – 10 जीवों में श्वसन (Respiration in Organisms)

Chapter – 6

जीवों में श्वसन

प्रश्न – उत्तर

अभ्यास के प्रश्न-उत्तर

प्रश्न 1. कोई धावक दौड़ समाप्त होने पर सामान्य से अधिक तेजी से गहरी साँसें क्यों लेता है?

उत्तर – जब धावक दौड़ता है तो शरीर की मांसपेशियों को अधिक कार्य करना पड़ता है अर्थात् शरीर को सामान्य से अधिक ऊर्जा की आवश्यकता पड़ती है। उसी ऊर्जा की आपूर्ति हेतु धावक को सामान्य से अधिक तेजी से गहरी साँस लेनी पड़ती है ताकि भोजन से ऊर्जा प्राप्त करने के लिए अधिक ऑक्सीजन शरीर को मिल सके।

प्रश्न 2. वायवीय और अवायवीय श्वसन के बीच समानताएँ और अंतरं बताइए।

उत्तर – वायवीय और अवायवीय श्वसन में समानताएँ–(1) दोनों प्रकार के श्वसन में ऊर्जा उत्पन्न होती है। (2) दोनों प्रकार के श्वसन में कार्बन डाइऑक्साइड उत्पन्न होती है।वायवीय और अवायवीय श्वसन में अन्तर-

वायवीय श्वसनअवायवीय श्वसन
1. यह ऑक्सीजन की उपस्थिति में होती है।1. यह ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में होती है।
2. इसमें ऊर्जा अधिक उत्पादित होती है।2. इसमें ऊर्जा कम मात्रा में उत्पन्न होती है।
3. इसमें भोजन का पूर्ण ऑक्सीकरण होता है।3. इसमें भोजन का अपूर्ण ऑक्सीकरण होता है।

प्रश्न 3. जब हम अत्यधिक धूल भरी वायु में साँस लेते हैं, तो हमें छींक क्यों आ जाती है?

उत्तर – धूल भरी वायु में साँस लेने से, हमारे श्वास के साथ धूलकण भी श्वास नली में प्रवेश कर जाते हैं जबकि हमारा श्वसन तंत्र उन्हें स्वीकार नहीं करता और फेफड़ों से तेज वायु उन्हें बाहर निकालने का प्रयास करती है जिसके परिणामस्वरूप हमें छींक आ जाती है।

प्रश्न 4. तीन परखनलियाँ लीजिए। प्रत्येक को 3/4 भाग तक जल से भर लीजिए। इन्हें A, B तथा C द्वारा चिहनित कीजिए। परखनली A में एक घोंघा रखिए। परखनली B में कोई जलीय पादप रखिए और C में एक घोंघा और पादप दोनों को रखिए। किस परखनली में कार्बन डाइऑक्साइड की सांद्रता सबसे अधिक होगी?

उत्तर – परखनली A में कार्बन डाइऑक्साइड की सांद्रता सबसे अधिक होगी क्योंकि घोंघा श्वसन द्वारा कार्बन डाइऑक्साइड बाहर निकालता है। परखनली B में जलीय पौधा, प्रकाश संश्लेषण क्रिया में उत्पन्न कार्बन डाइऑक्साइड का इस्तेमाल कर लेता है। परखनली C में घोंघा और पादप होने के कारण घोंघे द्वारा छोड़ी गई कार्बन डाइऑक्साइड पादप द्वारा अवशोषित कर ली जाती है जिससे कार्बन डाइऑक्साइड की सांद्रता कम हो जाती है।

प्रश्न 5. सही उत्तर पर (✔) का निशान लगाइए

(क) तिलचट्टों के शरीर में वायु प्रवेश करती है, उनके

(i) फेफड़ों द्वारा
(ii) क्लोमों द्वारा
(iii) श्वास रंध्रों द्वारा
(iv) त्वचा द्वारा

(ख) अत्यधिक व्यायाम करते समय हमारी टाँगों में जिस पदार्थ के संचयन के कारण ऐंठन होती है, वह है।

(i) कार्बन डाइऑक्साइड
(ii) लैक्टिक अम्ल
(iii) ऐल्कोहॉल
(iv) जल

(घ) उच्छ्वसन के समय, पसलियाँ

(i) बाहर की ओर गति करती हैं
(ii) नीचे की ओर गति करती हैं
(iii) ऊपर की ओर गति करती हैं
(iv) बिल्कुल गति नहीं करती हैं

उत्तर – (क) (iii), (ख) (ii), (ग) (ii), (घ) (ii)

प्रश्न 6. कॉलम A में दिए गए शब्दों का कॉलम B के साथ मिलान कीजिए|

कॉलम Aकॉलम B
(क) यीस्ट(i) केंचुआ
(ख) डायाफ्राम (मध्यपट)(ii) क्लोम
(ग) त्वचा(iii) ऐल्कोहॉल
(घ) पत्तियाँ(iv) वक्ष-गुहा
(च) मछली(V) रंध्र
(छ) मेंढक(Vi) फेफड़े और त्वचा
 (Vii) श्वासप्रणाल (वातक)

उत्तर –

कॉलम Aकॉलम B
(क) यीस्ट(Ii) ऐल्कोहॉल
(ख) डायाफ्राम (मध्यपट)(Iv) वक्ष-गुहा
(ग) त्वचा(I) केंचुआ
(घ) पत्तियाँ(V) रंध्र
(च) मछली(Ii) क्लोम
(छ) मेंढक(Vi) फेफड़े और त्वचा

प्रश्न 7. बताइए कि निम्नलिखित वक्तव्य ‘सत्य हैं अथवा ‘असत्य’

(क) अत्यधिक व्यायाम करते समय व्यक्ति की श्वसन दर धीमी हो जाती है।
(ख) पादपों में प्रकाश संश्लेषण केवल दिन में, जबकि श्वसन केवल रात्रि में होता है।
(ग). मेंढक अपनी त्वचा के अतिरिक्त अपने फेफड़ों से भी श्वसन करते हैं।
(घ) मछलियों में श्वसन के लिए फेफड़े होते हैं।
(च) अंतःश्वसन के समय वक्ष-गुहा का आयतन बढ़ जाता है।

उत्तर – (क) असत्य, (ख) असत्य, (ग) सत्य, (घ) असत्य, (च) सत्य। .

प्रश्न 8. पर्वतारोही अपने साथ ऑक्सीजन सिलिंडर ले जाते हैं, क्योंकि

(क) 5 km से अधिक ऊँचाई पर वायु नहीं होती है।
(ख) वहाँ उपलब्ध वायु की मात्रा भू-तल पर उपलब्ध मात्रा से कम होती है।
(ग) वहाँ वायु का ताप भू-तल के ताप से अधिक होता है।
(घ) पर्वत पर वायुदाब भू-तल की अपेक्षा अधिक होता है।

उत्तर – (ख) वहाँ उपलब्ध वायु की मात्रा भू-तल पर उपलब्ध मात्रा से कम होती है।

NCERT Solution Class 7th विज्ञान Question Answer in Hindi
Chapter – 1 पादपों में पोषण
Chapter – 2 प्राणियों में पोषण
Chapter – 3 ऊष्मा
Chapter – 4 अम्ल, क्षारक और लवण
Chapter – 5 भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन
Chapter – 6 जीवों में श्वसन
Chapter – 7 जंतु एवं पादप में परिवहन
Chapter – 8 पादप में जनन
Chapter – 9 गति एवं समय
Chapter – 10 विद्युत धारा एवं इसके प्रभाव
Chapter – 11 प्रकाश
Chapter – 12 वन हमारी जीवन रेखा
Chapter – 13 अपशिष्ट जल की कहानी
NCERT Solution Class 7th विज्ञान MCQ in Hindi
Chapter – 1 पादपों में पोषण
Chapter – 2 प्राणियों में पोषण
Chapter – 3 ऊष्मा
Chapter – 4 अम्ल, क्षारक और लवण
Chapter – 5 भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन
Chapter – 6 जीवों में श्वसन
Chapter – 7 जंतु एवं पादप में परिवहन
Chapter – 8 पादप में जनन
Chapter – 9 गति एवं समय
Chapter – 10 विद्युत धारा एवं इसके प्रभाव
Chapter – 11 प्रकाश
Chapter – 12 वन हमारी जीवन रेखा
Chapter – 13 अपशिष्ट जल की कहानी
NCERT Solution Class 7th विज्ञान Notes in Hindi
Chapter – 1 पादपों में पोषण
Chapter – 2 प्राणियों में पोषण
Chapter – 3 ऊष्मा
Chapter – 4 अम्ल, क्षारक और लवण
Chapter – 5 भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन
Chapter – 6 जीवों में श्वसन
Chapter – 7 जंतु एवं पादप में परिवहन
Chapter – 8 पादप में जनन
Chapter – 9 गति एवं समय
Chapter – 10 विद्युत धारा एवं इसके प्रभाव
Chapter – 11 प्रकाश
Chapter – 12 वन हमारी जीवन रेखा
Chapter – 13 अपशिष्ट जल की कहानी

You Can Join Our Social Account

YoutubeClick here
FacebookClick here
InstagramClick here
TwitterClick here
LinkedinClick here
TelegramClick here
WebsiteClick here