Class 7th Science Chapter – 5 भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन (Physical and Chemical Changes) MCQ with Answers In Hindi

Class 7th Science Chapter – 5 भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन (Physical and Chemical Changes)

TextbookNCERT
Class 7th
Subject Science
Chapter5th
Chapter Nameभौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन (Physical and Chemical Changes)
CategoryClass 7th Science
Medium Hindi
SourceLast Doubt
Class 7th Science Chapter – 5 भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन (Physical and Chemical Changes) MCQ with Answers In Hindi हर विद्यार्थी का सपना होता है कि वे अपनी कक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करे ,ताकि उन्हें आगे एडमिशन और किसी नौकरी के लिए फॉर्म अप्लाई करने में कोई दिक्कत न हो. इसलिए जो विद्यार्थी 7th में पढ़ रहे है उन्हें अपनी पढाई मन लगाकर करनी चाहिए. इसलिए आज हमने इस पोस्ट में 7th में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए Class 7th Science Chapter 5 (भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन) के लिए सलूशन दिया गया है. यहा भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन सलूशन आसान भाषा में दिया गया ताकि विद्यार्थी को अच्छे से समझ आ जाए .इसलिए आप इस NCERT Solutions for class 7 Science chapter 5. Physical and Chemical Changes की मदद से विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकता है और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है.

Class 7th विज्ञान Chapter – 5 भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन (Physical and Chemical Changes)

(1) क्रिस्टलीकरण _____ उदाहरण है।

A. रासायनिक अभिक्रिया
B. भौतिक परिवर्तन
C. रासायनिक परिवर्तन
D. जैविक अभिक्रिया

उत्तर – (B) भौतिक परिवर्तन

(2) भौतिक परिवर्तन में क्या-क्या बदलते हैं?

A. आकार
B. आमाप
C. रंग व अवस्था
D. उपरोक्त सभी

उत्तर – (D) उपरोक्त सभी

(3) उच्छ वायु में ऑक्सीजन कितने प्रतिशत होती है ?

A. 21%
B. 4.4%
C. 16.4%
D. 0.04%

उत्तर – (C) 16.4%

(4) निम्न में से कौन-सा रासायनिक परिवर्तन है ?


A. लोहे को जंग लगना
B. भोजन को पकाना
C. (a) और (b) दोनों
D. कोई नहीं

उत्तर – (C) (a) और (b) दोनों

(5) परिवर्तन किस कारक पर निर्भर करता है ?

A. अवस्था में परिवर्तन
B. रचना में परिवर्तन
C. रंग में परिवर्तन
D. उपरोक्त सभी

उत्तर – (D) उपरोक्त सभी

(6) निम्न में से कौन-सा रासायनिक परिवर्तन नहीं है ?

A. दूध से दही बनना
B. कागज का गीला होना
C. कागज का जलना
D. कागज का गलना-सडना

उत्तर – (B) कागज का गीला होना

(7) लोहे पर जंग लगने के लिए क्या आवश्यक है ?

A. गर्मी
B. ऑक्सीजन
C. नमी
D. (b) और (c) दोनों

उत्तर – (D) (b) और (c) दोनों

(8) स्टेनलेस स्टील बनाने के लिए लोहे में क्या मिलाएं जाते हैं?

A. क्रोमियम
B. कार्बन
C. निकल व मैंगनीज
D. उपरोक्त सभी

उत्तर – (D) उपरोक्त सभी

(9) रासायनिक परिवर्तन की सही पहचान क्या है ?

A. वस्तु का रंग बदलना
B. वस्तु का आकार बदलना
C. वस्तु का आमाप बदलना
D. नए पदार्थ की उत्पत्ति

उत्तर – (D) नए पदार्थ की उत्पत्ति

(10) समुद्री जल से साधारण नमक किस विधि द्वारा प्राप्त किया जाता है ?

A. आसवन द्वारा
B. वाष्पन द्वारा
C. हिमिकरण द्वारा
D. विद्युत विश्लेषण द्वारा

उत्तर – (B) वाष्पन द्वारा

(11) लोहे को जंग लगने के लिए कौन-सी ऋतु उपयुक्त होती है ?

A. वर्षा ऋतु
B. शरद ऋतु
C. बसंत ऋतु
D. गर्म ऋतु

उत्तर – (A) वर्षा ऋतु

(12) निम्नलिखित में से कौन-सा भौतिक परिवर्तन है ?

A. लोहे में जंग लगना
B. आयरन की ताप
C. लकड़ी का जलना
D. एक फल का पकना

उत्तर – (B) आयरन की ताप

(13) लोहे की चादर पर जिंक की परत चढ़ाना क्या कहलाता है ?

A. धातु मिश्रण
B. गैल्वनीकरण
C. क्रिस्टलीकरण
D. उदासीनीकरण

उत्तर – (B) गैल्वनीकरण

(14) निम्न में से किसके रवे (क्रिस्टल) प्राप्त नहीं किए जा सकते हैं ?

A. सोडियम क्लोराइड
B. कार्बन
C. कॉपर सल्फेट
D. आयरन सल्फेट

उत्तर – (B) कार्बन

(15) आयरन सल्फेट का रंग कैसा होता हैं ?

A. हरा
B. नीला
C. काला
D. रंग-हीन

उत्तर – (A) हरा

(16) समुद्री जहाजों पर जंग जल्दी लगता है, क्योंकि

A. उनमें प्रयुक्त लोहा अच्छी गुणवता का नहीं होता
B. वे हर समय पानी में इबे रहते है।
C. समुद्री जल लवणीय होता है. जिससे जंग जल्दी लगता है
D. (b) और (c) दोनों

उत्तर – (D) (b) और (c) दोनों

(17) समुद्री जहाजों पर जंग जल्दी लगता है, क्योंकि

A. उनमें प्रयुक्त लोहा अच्छी गुणवता का नहीं होता
B. वे हर समय पानी में इबे रहते है।
C. समुद्री जल लवणीय होता है. जिससे जंग जल्दी लगता है
D. (b) और (c) दोनों

उत्तर – (D) (b) और (c) दोनों

NCERT Solution Class 7th विज्ञान MCQ in Hindi
Chapter – 1 पादपों में पोषण
Chapter – 2 प्राणियों में पोषण
Chapter – 3 ऊष्मा
Chapter – 4 अम्ल, क्षारक और लवण
Chapter – 5 भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन
Chapter – 6 जीवों में श्वसन
Chapter – 7 जंतु एवं पादप में परिवहन
Chapter – 8 पादप में जनन
Chapter – 9 गति एवं समय
Chapter – 10 विद्युत धारा एवं इसके प्रभाव
Chapter – 11 प्रकाश
Chapter – 12 वन हमारी जीवन रेखा
Chapter – 13 अपशिष्ट जल की कहानी
NCERT Solution Class 7th विज्ञान Notes in Hindi
Chapter – 1 पादपों में पोषण
Chapter – 2 प्राणियों में पोषण
Chapter – 3 ऊष्मा
Chapter – 4 अम्ल, क्षारक और लवण
Chapter – 5 भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन
Chapter – 6 जीवों में श्वसन
Chapter – 7 जंतु एवं पादप में परिवहन
Chapter – 8 पादप में जनन
Chapter – 9 गति एवं समय
Chapter – 10 विद्युत धारा एवं इसके प्रभाव
Chapter – 11 प्रकाश
Chapter – 12 वन हमारी जीवन रेखा
Chapter – 13 अपशिष्ट जल की कहानी
NCERT Solution Class 7th विज्ञान Question Answer in Hindi
Chapter – 1 पादपों में पोषण
Chapter – 2 प्राणियों में पोषण
Chapter – 3 ऊष्मा
Chapter – 4 अम्ल, क्षारक और लवण
Chapter – 5 भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन
Chapter – 6 जीवों में श्वसन
Chapter – 7 जंतु एवं पादप में परिवहन
Chapter – 8 पादप में जनन
Chapter – 9 गति एवं समय
Chapter – 10 विद्युत धारा एवं इसके प्रभाव
Chapter – 11 प्रकाश
Chapter – 12 वन हमारी जीवन रेखा
Chapter – 13 अपशिष्ट जल की कहानी

You Can Join Our Social Account

YoutubeClick here
FacebookClick here
InstagramClick here
TwitterClick here
LinkedinClick here
TelegramClick here
WebsiteClick here