Class 7th Science Chapter – 4 अम्ल,क्षार एवं लवण (Acid, Bases And Salts )
Textbook | NCERT |
Class | 7th |
Subject | Science |
Chapter | 4th |
Chapter Name | अम्ल, क्षारक और लवण (Acid, Bases And Salts ) |
Category | Class 7th Science |
Medium | Hindi |
Source | Last Doubt |
Class 7th Science Chapter – 4 अम्ल,क्षार एवं लवण (Acid, Bases And Salts) MCQ with Answers In Hindi जो विद्यार्थी सातवीं कक्षा में पढ़ रहे है . उन्हें Science सब्जेक्ट के ऊपर ज्यादा ध्यान देना चाहिए क्योंकि बहुत से विद्यार्थी Science में कमजोर होते है. इसलिए उनके लिए यहां पर एनसीईआरटी कक्षा 7th विज्ञान अध्याय 5 (अम्ल, क्षारक और लवण) का सलूशन दिया गया है. इस Class 7th Science Chapter4 Acids, Bases and Salts की मदद से विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकता है और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है. हमारी वेबसाइट पर सभी सभी 7 कक्षा के Chapter के सलूशन दिए है अगर यह सलूशन पसंद आपको आए तो अपने दोस्तों को शेयर जरुर करे. अगर आपको इसमें कुछ पूछना है तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते है |
Class 7th Science Chapter – 4 अम्ल,क्षार एवं लवण (Acid, Bases And Salts )
Chapter – 4
अम्ल, क्षारक और लवण
MCQ
(1) लिटमस क्या है ?
A. लाइकेनों से निष्कार्षित किया जाता है
B. आसुत जल में इसका रंग नीलशोण होता है
C. (A) और (B) दोनों
D. इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (C) (A) और (B) दोनों
(2) क्षारक कैसा पदार्थ है ?
A. कड़वा
B. स्पर्श करने पर साबून जैसा
C. खट्टा
D. (A) और (B) दोनों
उत्तर – (D) (A) और (B) दोनों
(3) वर्षा का जल अम्लीय किस के कारण होता है ?
A. कार्बन डाइऑक्साइड
B. सल्फर डाइऑक्साइड
C. नाइट्रोजन डाइऑक्साइड
D. उपरोक्त सभी
उत्तर – (D) उपरोक्त सभी
(4) निम्न में से कौन-कौन से पदार्थ क्षारकीय प्रकृति के हैं ?
A. बेकिंग सोडा
B. साबुन
C. चूने का पानी
D. उपरोक्त सभी
उत्तर – (D) उपरोक्त सभी
(5) खट्टे पदार्थ कौन-कौन से हैं ?
A. नींबू का रस
B. सिरका
C. इमली
D. उपरोक्त सभी
उत्तर – (D) उपरोक्त सभी
(6) नीला लिटमस लाल किसके द्वारा होता है ?
A. क्षारक
B. अम्ल
C. लवण
D. पानी
उत्तर – (B) अम्ल
(7) सफेद कमीज पर पड़ा हल्दी का दाग साबुन से धोने पर लाल क्यों हो जाता है ?
A. साबुन का विलयन क्षारकीय प्रकृति का होने से
B. साबुन के विलयन अम्लीय प्रकृति का होने से
C. साबुन का विलयन उदासीन प्रकृति का होने से
D. साबुन का विलयन लवणीय प्रकृति का होने से
उत्तर – (A) साबुन का विलयन क्षारकीय प्रकृति का होने से
(8) सोडियम कार्बोनेट का साधारण नाम क्या है ?
A. कास्टिक सोडा
B. बेकिंग सोडा
C. फिनोल
D. ब्लू विट्रियल
उत्तर – (B) बेकिंग सोडा
(9) लाल व नीले लिटमस किस रूप में उपलब्ध होते हैं ?
A. पत्र
B. कागज
C. पॉलिथीन
D. (A) और (B) दोनों
उत्तर – (D) (A) और (B) दोनों
(10) गुड़हल के पुष्प का सूचक अम्लीय विलयनों को कैसा कर देता है ?
A. हल्का गुलाबी
B. गहरा गुलाबी
C. लाल
D. हरा
उत्तर – (B) गहरा गुलाबी
(11) वे विलयन क्या कहलाते हैं जो लाल अथवा नीले लिटमस पत्र को परिवर्तित नहीं करते ?
A. अम्लीय विलयन
B. क्षारकीय विलयन
C. उदासीन विलयन
D. इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (C) उदासीन विलयन
(12) अपाचन क्या है ?
A. पाचन क्रिया ठीक न होना
B. आमाशय में अम्ल की मात्रा आवश्यकता से अधिक होना
C. आमाशय में क्षारक की मात्रा अधिक होना
D. (A) और (B) दोनों
उत्तर – (D) (A) और (B) दोनों
(13) आँवला में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?
A. लैक्टिक अम्ल
B. टार्टरिक अम्ल
C. ऑक्सेलिक अम्ल
D. ऐस्कॉर्बिक अम्ल (विटामिन C)
उत्तर – (D) ऐस्कॉर्बिक अम्ल (विटामिन C)
(14) फ़िनॉल्फथेलिन सूचक अम्ल के साथ अभिक्रिया करके कैसा रंग देता है ?
A. लाल
B. गहरा गुलाबी
C. हल्का गुलाबी
D. रंगहीन
उत्तर – (D) रंगहीन
(15) मृदा को अम्लीय कौन बनाते हैं ?
A. रासायनिक उर्वरक
B. खाद
C. बिना बुझा चूना
D. पादप
उत्तर – (A) रासायनिक उर्वरक
(16) सोने चांदी के आभूषण कौन-से अम्ल द्वारा साफ किया जाते
A. शोरे का अम्ल
B. नमक का अम्ल
C. गन्धक का अम्ल
D. साइट्रिक अम्ल
उत्तर – (A) शोरे का अम्ल
(17) वे विलयन क्या कहलाते हैं जो लाल अथवा नीले लिटमस पत्र को परिवर्तित नहीं करते ?
A. अम्लीय विलयन
B. रक्षाकीय विलयन
C. उदासीन विलयन
D. इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (C) उदासीन विलयन
(18) गुड़हल के पुष्प का सूचक क्षारकीय विलयनों को कैसा कर देता है ?
A. हल्का गुलाबी
B. गहरा गुलाबी
C. लाल
D. हरा
उत्तर – (D) हरा
(19) अम्ल शब्द की उत्पति कौनसी भाषा से हुई है ?
A. लैटिन
B. हिन्दी
C. अंग्रेजी
D. फारसी
उत्तर – (A) लैटिन
(20) अम्ल कैसा पदार्थ है ?
A. खट्टा
B. मीठा
C. कड़वा
D. स्वादहीन
उत्तर – (A) खट्टा
NCERT Solution Class 7th विज्ञान MCQ in Hindi |
NCERT Solution Class 7th विज्ञान Notes in Hindi |
NCERT Solution Class 7th विज्ञान Question Answer in Hindi |
You Can Join Our Social Account
Youtube | Click here |
Click here | |
Click here | |
Click here | |
Click here | |
Telegram | Click here |
Website | Click here |