Class 7th Science Chapter – 12 वन हमारी जीवन रेखा (forest our Lifeline)
Textbook | NCERT |
Class | 7th |
Subject | Science |
Chapter | 12th |
Chapter Name | वन हमारी जीवन रेखा (Forest our Lifeline) |
Category | Class 7th Science |
Medium | Hindi |
Source | Last Doubt |
Class 7th Science Chapter – 12 वन हमारी जीवन रेखा (Forest our Lifeline) MCQ in Hindi जिसमे हम वन हमारी जीवन रेखा कैसे है?, वनों को हमारी जीवन रेखा क्यों कहा गया है?, हमारी जीवन रेखा कैसे पानी है?, वन के विभिन्न घटक एक दूसरे पर क्या होते हैं?, जीवन रेखा कहाँ से शुरू होती है?, जीवन रेखा को क्या कहते हैं?, वन क्या हैं, आयु वाली रेखा कौन सी होती है?, जीवन रेखा कितने प्रकार की होती है?, वन कक्षा 7 से हमें क्या मिलता है?, वन हमारे लिए उपयोगी क्यों है?, वन से आप क्या समझते हैं?, वनों की भूमिका या महत्व क्या है?, वनों से क्या लाभ होता है?, वनवासी समुदायों के लिए जीवन रेखा क्या हैं?, वन को वन क्यों कहा जाता है?, वन को संक्षेप में क्या कहते हैं? आदि के बारे में पढ़ेंगे |
Class 7th Science Chapter – 12 वन हमारी जीवन रेखा (Forest our Lifeline)
Chapter – 12
वन हमारी जीवन रेखा
MCQ
(1) सघन वन के क्षेत्रों में कौनसे जन्तु नहीं पाए जाते हैं?
(a) सूअर
(b) गौर और गीदड़
(c) ऊँट और गाय
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – (d) उपरोक्त सभी
(2 ) शीर्ष परत कौन बनाता है?
(a) विशाल वृक्ष
(b) ऊँचे वृक्ष
(c) (a) और (b) दोनों
(d) झाड़ियाँ
उत्तर – (c) (a) और (b) दोनों
(3) क्षयमान पदार्थ कैसे होते हैं?
(a) आर्द्र
(b) गर्म
(c) (a) और (b) दोनों
(d) नरम
उत्तर – (c) (a) और (b) दोनों
(4) वनों में क्या-क्या पाया जाता हैं?
(a) झाड़ियाँ
(b) साल
(c) घास
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – (d) उपरोक्त सभी
(5) वनों में किसका आपस में परस्पर संबंध है?
(a) पादप
(b) मृदा
(c) अपघटक
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – (d) उपरोक्त सभी
(6) किस माँग के कारण वनों का कटाव हो रहा हैं?
(a) औद्योगिक विकास
(b) जनसंख्या का विकास
(c) मनुष्य की स्वार्थी परिवर्ती के कारण
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – (d) उपरोक्त सभी
(7) वर्षाजल के प्राकृतिक अवशोषक का कार्य कौन करता है?
(a) वन
(b) पार्क
(c) मैदान
(d) पक्का फर्श
उत्तर – (a) वन
(8) क्षयमान सामग्री से ढकी भूमि किसकी भांति प्रतीत होती है?
(a) स्पंज
(b) गर्म
(c) आर्द्र
(d) ठोस
उत्तर – (a) स्पंज
(9) वन नष्ट होने पर कैसी परिस्थिति उत्पन्न हो सकती है?
(a) कार्बन-डाइ-ऑक्साइड का वातावरण में बढ़ना
(b) मृदा का कटाव और जलवायु में परिवर्तन
(c) बाढ़, खाद्य-पदार्थ और आश्रय का खतरा
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – (d) उपरोक्त सभी
(10) कीट__ में सहायक होते हैं।
(a) निषेचन
(b) परागण
(c) परागकण
(d) परागकोश
उत्तर – (b) परागण
(11) कोमल तने वाले पौधो का क्या कहते हैं?
(a) झाड़ी
(b) जड़ी बूटी
(c) वृक्ष
(d) लता-तंतु
उत्तर – (b) जड़ी बूटी
(12) निम्न में कौन- सी खाद्य श्रृंखला है?
(a) घास – कीट – मेंढ़क – सर्प
(b) घास – हिरण – शेर
(c) मेंढ़क – सर्प – उकाब
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – (d) उपरोक्त सभी
(13) कम ऊँचाई के वृक्षों के ऊपर छत की तरह दिखाई देती है, क्या कहलाती है?
(a) शिखर
(b) पलाश
(c) वितान
(d) कोई नहीं
उत्तर – (c) वितान
(14) सूखी पत्तियों व मृत जीवों के शरीर से बनता है?
(a) क्षयी पदार्थ
(b) हयूमस
(c) उर्वरक
(d) पीड़ानाशक
उत्तर – (b) ह्यूमस
NCERT Solution Class 7th विज्ञान MCQ in Hindi |
NCERT Solution Class 7th विज्ञान Notes in Hindi |
NCERT Solution Class 7th विज्ञान Question Answer in Hindi |
You Can Join Our Social Account
Youtube | Click here |
Click here | |
Click here | |
Click here | |
Click here | |
Telegram | Click here |
Website | Click here |