Home Last Doubt चंपारण सत्याग्रह कब हुआ था?

चंपारण सत्याग्रह कब हुआ था?

0

चंपारण सत्याग्रह कब हुआ था

15 अप्रैल 1917 की बात है जब मोहनदास करमचंद गांधी जी ने चंपारण की धरती पर अपना कदम रखा था चंपारण बिहार का जिला हुआ करता था चंपारण की धरती से शुरू होने के कारण ही इस सत्याग्रह को चंपारण सत्याग्रह का नाम दिया गया है चंपारण सत्याग्रह के दौरान मोहनदास करमचंद गांधी के साथ-साथ डॉ राजेंद्र प्रसाद ब्रजकिशोर महादेव देसाई नरहरी पारीक के साथ-साथ और भी कई राजनीतिज्ञ मौजूद थे जिन्होंने चंपारण सत्याग्रह में मोहनदास करमचंद गांधी का पूरे जोर-शोर के साथ उनका साथ दिया था