वस्त्रों की देखभाल तथा रखरखाव के विभिन्न पहलू कौन से हैं?
उत्तर – कपड़ों की देखभाल और रखरखाव के विभिन्न पहलू निम्नलिखित हैं-
(i) वस्त्र को किसी भी प्रकार के भौतिक नुकसान (physical damage) जैसे कि- कटने, फटने, उधड़ने से बचाना, तथा
(ii) उसका रूप-रंग नए जैसा बनाए रखना। इसके लिए-
(a) बिना कपड़े के रंग को नुकसान पहुँचाए दाग-धब्बे तथा धूल-मिट्टी को हटाना।
(b) कपड़े की चमक तथा कपड़े की नरमाहट अथवा कड़कपन को विभिन्न विधियों द्वारा बनाए रखना।
(c) कपड़े की क्रीज बनाए रखना तथा उस पर सिलवटे न पड़ने देना।
(iii) संग्रह के दौरान वस्त्र को फफूदी तथा कीटों द्वारा होने वाले नुकसान से बचाना।
You Can Join Our Social Account
Youtube | Click here |
Click here | |
Click here | |
Click here | |
Click here | |
Telegram | Click here |
Website | Click here |