उन ज्ञान और कौशलों के नाम बताइए जो एक फैशन डिजाइनर और व्यापारी के पास अवश्य होने चाहिए।

उन ज्ञान और कौशलों के नाम बताइए जो एक फैशन डिजाइनर और व्यापारी के पास अवश्य होने चाहिए।

उत्तर – 

फैशन के इस फैशन के क्षेत्र में कार्यरत एवं सफल होने के लिए व्यक्ति, डिजाइनर अथवा व्यापारी में निम्न तीन प्राथमिक कौशलों का होना जरूरी है-

(a) पूर्वानुमान योग्यता – किसी फैशन प्रवृत्ति (fashion trends) के संबंध में सही पूर्वानुमान (forecast) लगाने की योग्यता इस क्षेत्र में कॅरियर बनाने के लिए अनिवार्य है। इसके लिए व्यक्ति को भूतकाल तथा वर्तमान में प्रचलित फैशन पद्धतियों के विषय में सम्पूर्ण ज्ञान होना चाहिए। इसके अतिरिक्त उसे इस बात का भी ज्ञान होना चाहिए कि कैसे किसी वस्तु का विपणन / प्रचार (marketing) फैशन प्रवृत्तियों को प्रभावित कर सकता हैं। इन सब के अतिरिक्त व्यक्ति में भविष्य में प्रचलित होने वाली संभावित फैशन प्रवृत्तियों के बारे में पहले से तैयार रहने की क्षमता भी होनी चाहिए ताकि वह उपयुक्त समय पर अधिक लाभ कमा सकें।

(b) विश्लेषणात्मक योग्यता – फैशन के क्षेत्र में जीविका कमाने या व्यापार करने के इच्छुक व्यक्ति में व्यापार से संबंधित सभी पहलुओं का विश्लेषण करने की योग्यता होनी चाहिए। उसे केवल एक पहलु को ध्यान में रखकर कोई निर्णय नहीं लेना चाहिए। जैसे कि किसी उत्पाद की बिक्री बढ़ाने के उद्देश्य से किए जाने वाले प्रचार पर कितना खर्च करना हैं और क्या कंपनी यह खर्च उठा पाने में सक्क्षम है जैसे हर पहलु को ध्यान में रखना चाहिए।

(c) संप्रेषण योग्यता – इस क्षेत्र में कार्यरत होने के लिए प्रभावशाली सम्प्रेषण एक प्रमुख अनिवार्यता है। व्यक्ति में उत्पादकों से मोल-भाव करने की योग्यता होनी चाहिए ताकि वह उनका उत्पाद आम लोगों तक न्यायसंगत मूल्य में पहुँचा सकें।

You Can Join Our Social Account

YoutubeClick here
FacebookClick here
InstagramClick here
TwitterClick here
LinkedinClick here
TelegramClick here
WebsiteClick here