संचार विविध परिस्थितियों पर विचार-चिंतन करने, उनका अवलोकन करने, उन्हें समझने, उनका विश्लेषण करने तथा इन सबको विभित्न संचार माध्यमों द्वारा दूसरों तक संप्रेषित करने की प्रक्रिया है। यह स्वयं देखने या अवलोकन करने, सुनने या ध्यान देने या फिर औरों के साथ विचारों, मतों, अनुभवों, तध्यों, जानकारी, प्रभावों, अवसरों और संबेगों के आदान-प्रदान से भी संबंधित है। संचार शब्द अँग्रेज़ी के कम्युनिकेशन का पर्याय है जो लैटिन कॉम्यूनिस से निकला है, जिसका अर्थ है सर्वसामान्य। इसलिए, यह न केवल विचारों, मतों को व्यक्त करने या ज्ञान और सूचना प्रदान करने से संबंधित है, बल्कि इसमें विषय को बिलकुल उसी अर्थ में समझना भी शामिल है. जो संप्रेषक और ग्राही के लिए समान हो। व्यक्तियों के बीच संदेश द्वारा संपूर्ण आशय पहुँचाने का चैतन्य प्रयास ही प्रभावी संचार कहलाता है। संचार की प्रक्रिया एक सतत् प्रक्रिया है। यह घर, स्कूल, समुदाय और उससे भी आगे सामुदायिक जीवन के सभी क्षेत्रों में व्याप्त है। संचार को स्तरों, प्रकारों, रूपों और माध्यमों के आधार पर निम्नलिखित रूपों में वर्गीकृत किया जा सकता है-
- पारस्परिक क्रिया के आधार पर वर्गीकरण।
- संचार के साधन अथवा विधि पर आधारित बर्गीकरण।
- संचार के स्तरों पर आधारित वर्गीकरण।
- एक से अधिक इंद्रियों से काम लेने के आधार पर वर्गीकरण।
(i) निम्न में से किस प्रकार के संचार में सूचना प्राप्त करने वाला व्यक्ति प्रेषक को कोई तत्काल प्रतिक्रिया नहीं दे सकता-
(a) जनसंचार
(b) एक तरफा संचार
(c) अंतरा-वैयक्तिक संचार
(d) दुतरफा संचार
(ii) निम्न में से किस प्रकार का संचार एक प्रकार की मानसिक प्रक्रिया है जिसमें व्यक्ति किसी मुद्दे के सभी पहलुओं पर विचार कर किसी निष्कर्ष पर पहुँचने का प्रयास करता है-
(a) जनसंचार
(b) एक तरफा संचार
(c) अंतरा-वैयक्तिक संचार
(d) दुतरफा संचार
(ili) निम्न में से किस प्रकार के संचार में दो या उससे अधिक लोगों के बीच आमने-सामने की स्थिति में अपने विचार को व्यक्त किया जाता है-
(a) जनसंचार
(b) अंतर्वैयक्तिक संचार
(c) अंतरा-वैयक्तिक संचार
(d) दुतरफा संचार
(iv) संचार को स्तरों, प्रकारों, रूपों और माध्यमों के आधार पर वर्गीकृत करते समय मौखिक संचार को किस श्रेणी में रखा जाएगा–
(a) पारस्परिक क्रिया के आधार पर
(c) संचार के साधन अथवा विधि के आधार पर
(b) संचार के स्तरों के आधार पर
(d) एक से अधिक इंद्रियों से काम लेने के आधार पर
उत्तर
(i) (b) एक तरफा संचार
(i) (c) अंतरा-वैयक्तिक संचार
(iii) (b) अंतवैयक्तिक संचार
(iv) (c) संचार के साधन अथवा विधि के आधार पर
You Can Join Our Social Account
Youtube | Click here |
Click here | |
Click here | |
Click here | |
Click here | |
Telegram | Click here |
Website | Click here |