साबुन तथा डिटरजेंट में अन्तर स्पष्ट करो?

साबुन तथा डिटरजेंट में अन्तर स्पष्ट करो?

उत्तर – साबुन व डिटरजेंट्स में अन्तर (Difference between Soap and Detergents)

साबुन डिटरजेंट
(a) साबुन वसा व अलकली के मिश्रण से बनता है।(a) यह कार्बनिक यौगिक (compound) होते हैं जो खनिज तेल से रासायनिक प्रक्रिया द्वारा बनाए जाते हैं।
(b) यह कठोर जल में झाग नहीं देते और ठीक प्रकार से साफ नहीं करते।(b) यह कठोर व कोमल जल दोनों में ही कपड़ा साफ करते हैं।
(c) कपड़ों से साबुन जल्दी से नहीं निकलता।(c) डिटरजेंट्स आसानी से कपड़ों से धोने से निकल जाते हैं।
(d) साबुन नाजुक रेशमी कपड़ों के लिए उपयुक्त नहीं है।(d) यह नाजुक रेशमी कपड़ों को अच्छा साफ करते हैं।
(e) यह गर्म पानी में अच्छा साफ करते हैं।(e) यह गर्म और ठंडे पानी दोनों में अच्छा साफ करते हैं।
(f) साबुन सस्ते होते हैं।(f) डिटरजेंट्स महँगे होते हैं।
(g) इनके लम्बे प्रयोग से सफेद कपड़े पीले पड़ जाते है।(g) इनके अन्दर उपस्थित ब्लीचिंग तत्व कपड़ों की सफेदी बनाए रखते हैं।
(h) धोने के बाद यदि साबुन पूरी तरह से कपड़ों से न निकले तो कपड़े कमजोर हो जाते है।(h) धोने के बाद यदि डिटरजेन्ट की कुछ मात्रा कपड़ों में रह भी जाए तो वस्त्र कमजोर नहीं पड़ता।

You Can Join Our Social Account

YoutubeClick here
FacebookClick here
InstagramClick here
TwitterClick here
LinkedinClick here
TelegramClick here
WebsiteClick here