NCRET Solution Class 7th Hindi Vyakaran वर्तनी

NCRET Solution Class 7th Hindi Vyakaran वर्तनी

TextbookNCERT
Class Class 7th
Subject Hindi
Chapterहिन्दी व्याकरण (Vyakaran)
Grammar Nameवर्तनी
CategoryClass 7th  Hindi हिन्दी व्याकरण
Medium Hindi
SourceLast Doubt
NCRET Solution 7th Hindi Vyakaran वर्तनी इसमें हम वर्तनी के अनुसार सही शब्द कौन सा है? वर्तनी वाले शब्द कैसे होते हैं? वर्तनी का दूसरा नाम क्या है? वर्तनी का क्या महत्व है? अशुद्ध वर्तनी क्या है? वर्तनी दोष क्या है? शुद्ध और अशुद्ध में क्या अंतर है? वर्तनी शुद्ध कैसे करें? इत्यादि के बारें में पढ़ेंगे।

NCRET Solution Class 7th Hindi Vyakaran वर्तनी

हिन्दी व्याकरण

वर्तनी

वर्तनी – भारत एक अलग-अलग प्रांतीय देश है। विविध प्रांतों के लोग रहते हैं, जहाँ अलग-अलग प्रकार की भाषाओं और बोलियों का प्रयोग किया जाता है, जिसका उच्चारण भी क्षेत्रीयता के प्रभाव के कारण अलग-अलग होता है। इससे बचने के लिए उच्चारण में सावधानी बरतना आवश्यक है। वर्तनी की सामान्य अशुधियाँ और उसका निराकरण।

1. स्वर की अशुधियाँ

अशुद्धशुद्ध
पुज्य
नोकरी
परिक्षा
मिग्र
अधीन
अगामी
हानी
ओरत
रिण
अहार
क्षत्रीय
मधू
पत्नि
बरात
ऐकता
रितु
देहिक
पूज्य
नौकरी
परीक्षा
मृग
आधीन
आगामी
हानि
औरत
ऋण
आहार
क्षत्रिय
मधु
पत्नी
बारात
एकता
ऋतु
दैहिक

2. अनुस्वार और अनुनासिक की अशुधियाँ

अशुद्धशुद्ध
गुंगा
सँवरना
हंसना
वहा
चांदी
अँधा
दांत
गंवार
कँचन
अंधेरा
गूँगा
सँवारना
हँसना
वहाँ
चाँदी
अंधा
दाँत
गँवार
कंचन
अँधेरा

3. विसर्ग की अशुधियाँ

अशुद्धशुद्ध
अंत
अत:एव
दुख
प्रायः
प्रात काल
अतः
अतएव
दुःख
प्रायः
प्रातःकाल

4. व्यंजन की अशुधियाँ

अशुद्धशुद्ध
ब्राम्हण
प्रमात्मा
कवियित्री
उपलक्ष
उदेश्य
स्वाथ्य
चिन्ह
कृप्या
ब्राह्मण
परमात्मा
कवयित्री
उपलक्ष्य
उद्देश्य
स्वास्थ्य
चिह्न
कृपया

5. ण, न, इ की अशुधियाँ

अशुद्धशुद्ध
करन
पुन्य
स्मरन
फण
प्रान
नारायन
करण
पुण्य
स्मरण
फन
प्राण
नारायण

श, ष, से के प्रयोग की अशुधियाँ

अशुद्धशुद्ध
करन
पुन्य
स्मरन
फण
प्रान
नारायन
करण
पुण्य
स्मरण
फन
प्राण
नारायण

र, ड, डु, ढ़ की अशुधियाँ

अशुद्धशुद्ध
टेड़ा
बूड़ा
पड़ाई
चड़ना
चरना
लराई
फाढ़ना
लरका
टेढ़ा
बूढ़ा
पढ़ाई
चढ़ना
चढ़ना
लड़ाई
फाड़ना
लड़का

पंचमाक्षर (ड, ञ, ण, न, म) के प्रयोग की अशुधियाँ

अशुद्धशुद्ध
कन्ठ
कनगेन
भन्डार
मयन्क
पर्नडत
हिनसा
घनटा
सन्दर्भ
सम्बत्
कंठ
कंगन
भंडार
मयंक
पंडित
हिंसा
घंटा
संदर्भ
संवत्

क्ष और छ की अशुधियाँ

अशुद्धशुद्ध
लक्ष्मी
छत्रिय
क्षाता
लचछन
छमा
लक्ष्मी
क्षत्रिय
छाता
लक्षण
क्षमा

बहुविकल्पी प्रश्न

(1) शुद्ध वर्तनी का चयन करें

(i) जिजिविशा
(ii) जीजीविषा
(iii) जिजीविषा
(iv) जिजिविषा

उत्तर- (iii) जिजीविषा

(2)  निम्‍न में शुद्ध शब्‍द है

(i) जयोत्‍सना
(ii) जयोत्‍स्‍ना
(iii) ज्‍योत्‍स्‍ना
(iv) ज्‍योतस्‍ना

उत्तर- (iii) ज्‍योत्‍स्‍ना

(3) प्रक्कथान का शुद्ध रूप है ?

(i) प्राक्कथन
(ii) प्रक्कथन
(iii) प्राकथन
(iv) प्रकाथन

उत्तर- (i) प्राक्कथन

(4) निम्‍न में अशुद्ध शब्‍द है

(i) औषध
(ii) क्रोधित
(iii) चाँद
(iv) चिरंजीव

उत्तर- (i) औषध

(5)  निम्नलिखित शब्दों में से शुद्ध शब्द है 

(i) आगामी
(ii) अजमाइश
(iii) अंताक्षरी
(iv) आशिर्वाद

उत्तर- (i) आगामी

(6) निम्नलिखित में अशुद्ध शब्द समूह का विकल्प छांटिए।

(i) राजमार्ग, ऋणी, होशियार
ii) श्रीमती, हंसिनी, मूर्ति
(iii) षड़यन्त्र, ज्योत्सना, श्राप
(iv) जागृति, दिनांक, प्रभु

उत्तर- (iii) षड़यन्त्र, ज्योत्सना, श्राप

(7) निम्नलिखित में से शुद्ध शब्द है 

(i) वयस्क
(ii) श्राप
(iii) तात्तर्य
(iv) कृतघन

उत्तर-  (i) वयस्क

(8) निम्नलिखित में से अशुद्ध शब्द का चयन कीजिए 

(i) कवयित्री
(ii) कामिर्क
(iii) नारियल
(iv) विद्यार्थी

उत्तर- (ii) कामिर्क

You Can Join Our Social Account

YoutubeClick here
FacebookClick here
InstagramClick here
TwitterClick here
LinkedinClick here
TelegramClick here
WebsiteClick here