NCERT Solutions Class 8th Science Chapter – 18 वायु तथा जल का प्रदूषण (Pollution of Air and Water)
Textbook | NCERT |
Class | 8th |
Subject | Science |
Chapter | 18tn |
Chapter Name | वायु तथा जल का प्रदूषण (Pollution of Air and Water) |
Category | Class 8th Science |
Medium | Hindi |
Source | Last Doubt |
यहाँ हम आप के लिए लाये है हिंदी में एनसीईआरटी समाधान कक्षा 8 विज्ञान पुस्तक के अध्याय 18 वायु तथा जल का प्रदूषण Pollution of Air and Water का पूर्ण समाधान | कक्षा 8 के लिए ये एनसीईआरटी समाधान हिंदी माध्यम में पढ़ रहे छात्रों के लिए बहुत उपयोगी हैं।
NCERT Solutions Class 8th Science Chapter – 18 वायु तथा जल का प्रदूषण (Pollution of Air and Water)
Chapter – 18
वायु तथा जल का प्रदूषण
MCQ
(1) वायु किसका मिश्रण हैं? A. गैसों का उत्तर – A. गैसों का |
(2) वायु में नाइट्रोजन कितने प्रतिशत है? A. 70 % उत्तर – B. 78 % |
(3) वायु में ऑक्सीजन कितने प्रतिशत है? A. 19 % उत्तर – C. 21 % |
(4) वायु में अल्प मात्रा में क्या -क्या उपस्थित होता हैं? A. कार्बन डाईऑक्साइड उत्तर – D. उपरोक्त सभी |
(5) जब वायु अनचाहे पदार्थों के द्वारा सजीव और निर्जीव को दूषित करते हैं तो उन्हें क्या कहते हैं? A. जल प्रदूषण उत्तर – A. जल प्रदूषण |
(6) वायु प्रदूषण के प्राकृतिक स्त्रोत कौन -कौन-से है? A. ज्वालामुखी का फटना उत्तर – D. उपरोक्त सभी |
(7) वायु प्रदूषण के मानवीय स्त्रोत कौन -कौन हैं? A. फैक्ट्री उत्तर – D. उपरोक्त सभी |
(8) किन इंधनों के अपूर्ण दहन से कॉर्बन मोनो डाईऑक्साइड उत्पन्न होती हैं? A. पैट्रोल उत्तर – C. A और B दोनों |
(9) कौन -सी गैस रुधिर में ऑक्सीजन वाहन क्षमता को घटा देती हैं? A. कॉर्बन डाईऑक्साइड उत्तर – B. कॉर्बन मोनोऑक्साइड |
(10) वायु प्रदूषकों तथा कोहरे के संयोग से क्या बनता हैं? A. धूम कोहरा उत्तर – A. धूम कोहरा |
(11) धूम कोहरे से कौन-कौन-से रोग होते हैं? A. दमा उत्तर – D. उपरोक्त सभी |
(12) गैसीय प्रदूषकों के प्रमुख स्त्रोत से हैं? A. सल्फर डाईऑक्साइड उत्तर – D. उपरोक्त सभी |
(13) विद्युत संयंत्रों में कोयले के दहन से कौन -सी गैस उत्पन्न हैं? A. नाइट्रोजन उत्तर – B. सल्फर डाईऑक्साइड |
(14) क्लोरोफ्लोरो कॉर्बन का उपयोग कहाँ किया जाती हैं? A. रेफ्रीजरेटरों उत्तर – D. उपरोक्त सभी |
(15) किसके द्वारा वायुमंडल की ओजोन परत क्षतिग्रस्त हो जाती हैं? A. CFC उत्तर – B. CFCs |