NCERT Solutions Class 8th Hindi Chapter – 7 कबीर की साखियाँ प्रश्न – उत्तर

NCERT Solutions Class 8th Hindi Chapter – 7 कबीर की साखियाँ

TextbookNCERT
Class  8th
Subject Hindi
Chapter 7th
Chapter Name कबीर की साखियाँ
CategoryClass 8th Hindi
Medium Hindi 
SourceLast Doubt
NCERT Solutions Class 8th Hindi Chapter – 7 कबीर की साखियाँ प्रश्न – उत्तर जिसमे हम कबीर दास की 5 सखियां, कबीर की साखियाँ क्या है, कबीर की 10 साखियां, कक्षा 8 कबीर के दोहे, कबीर दास जी के 10 दोहे, संत कबीर के दोहे हिंदी में, आदि इसके बारे में हम विस्तार से पढ़ेंगे।

NCERT Solutions Class 8th Hindi Chapter – 7 कबीर की साखियाँ

Chapter – 7

कबीर की साखियाँ

प्रश्न – उत्तर

प्रश्न – अभ्यास

प्रश्न 1. तलवार का महत्त्व होता है, म्यान का नहीं’ उक्त उदाहरण से कबीर क्या कहना चाहता है ? स्पष्ट कीजिए।
उत्तर – ‘तलवार का महत्व होता है, म्यान का नहीं’ से कबीर यह कहना चाहता है कि असली चीज़ की कद्र की जानी चाहिए। दिखावटी वस्तु का कोई महत्त्व नहीं होता।

इसी प्रकार किसी व्यक्ति की पहचान अथवा उसका मोल उसकी काबलियत के अनुसार तय होता है न कि कुल, जाति, धर्म आदि से। उसी प्रकार ईश्वर का भी वास्तविक ज्ञान जरुरी है। ढोंग-आडंबर तो म्यान के समान निरर्थक है। असली बह्रम को पहचानो और उसी को स्वीकारो।

प्रश्न 2. पाठ की तीसरी साखी जिसकी एक पंक्ति हैं ‘मनुवाँ तो दहुँ दिसि फिरै, यह तो सुमिरन नाहिं’ के द्वारा कबीर क्या कहना चाहते हैं ?
उत्तर – कबीरदास जी इस पंक्ति के द्वारा यह कहना चाहते हैं कि भगवान का स्मरण एकाग्रचित होकर करना चाहिए। इस साखी के द्वारा कबीर केवल माला फेरकर ईश्वर की उपासना करने को ढोंग बताते हैं।

प्रश्न 3. कबीर घास की निंदा करने से क्यों मना करते हैं। पढ़े हुए दोहे के आधार पर स्पष्ट कीजिए।
उत्तर – घास का अर्थ है पैरों में रहने वाली तुच्छ वस्तु। कबीर अपने दोहे में उस घास तक की निंदा करने से मना करते हैं जो हमारे पैरों के तले होती है। कबीर के दोहे में ‘घास’ का विशेष अर्थ है।

यहाँ घास दबे-कुचले व्यक्तियों की प्रतीक है। कबीर के दोहे का संदेश यही है कि व्यक्ति या प्राणी चाहे वह जितना भी छोटा हो उसे तुच्छ समझकर उसकी निंदा नहीं करनी चाहिए। हमें सबका सम्मान करना चाहिए।

प्रश्न 4. मनुष्य के व्यवहार में ही दूसरों को विरोधी बना लेनेवाले दोष होते हैं। यह भावार्थ किस दोहे से व्यक्त होता है?
उत्तर – ”जग में बैरी कोइ नहीं, जो मन सीतल होय। या आपा को डारि दे, दया करै सब कोय।।

पाठ से आगे

प्रश्न 5. “या आपा को डारि दे, दया करै सब कोय ।”
“ऐसी बानी बोलिए मन का आपा खोय ।”


इन दोनों पंक्तियों में ‘आपा’ को छोड़ देने या खो देने की बात की गई है। ‘आपा’ किस अर्थ में प्रयुक्त हुआ है? क्या ‘आपा’ स्वार्थ के निकट का अर्थ देता है या घमंड का?

उत्तर – “या आपा को . आपा खोय।” इन दो पंक्तियों में ‘आपा’ को छोड़ देने की बात की गई है। यहाँ … ‘आपा’ अंहकार के अर्थ में प्रयुक्त हुआ है। यहाँ ‘ आपा’ घमंड का द्योतक है जो मनुष्य में धन, बल या अन्य कारणों से उत्पन्न हो जाता है। इसी घमंड के कारण वह किसी को कुछ नहीं समझता और सबको अपने से हीन मानता है।

प्रश्न 6 . आपके विचार में आपा और आत्मविश्वास में तथा आपा और उत्साह में क्या कोई अंतर हो सकता है? स्पष्ट
करें।
उत्तर –
आपा और आत्मविश्वास में तथा आपा और उत्साह में अंतर हो सकता है.

आपा और आत्मविश्वास आपा का अर्थ है अहंकार जबकि आत्मविश्वास का अर्थ है अपने ऊपर विश्वास।

आपा और उत्साह – आपा का अर्थ है अहंकार जबकि उत्साह का अर्थ है किसी काम को करने का जोश।

प्रश्न 7. सभी मनुष्य एक ही प्रकार से देखते-सुनते हैं पर एक समान विचार नहीं रखते। सभी अपनी-अपनी मनोवृत्तियों के अनुसार कार्य करते हैं । पाठ में आई कबीर की किस साखी से उपर्युक्त पंक्तियों के भाव मिलते हैं, एक समान होने के लिए आवश्यक क्या है? लिखिए।

उत्तर-
कबीर दास की निम्नलिखित साखी हमे समानता का सन्देश देती है –

कबीर घास न नींदिये, जो पाऊं तली होई
उड़ि पड़े जब आँखी मैं, खरी दुहेली होई

इस दोहे में कहा गया है कि मनुष्य को राह में पड़े तिनके का भी अपमान नहीं करना चाहिए, चाहे उसका अस्तित्व तुच्छ ही है, उसी तरह समाज में हर प्रकार का भेद भाव समाप्त होना चाहिए, चाहे वह जातीय आधार पर हो या आर्थि।

NCERT Solutions Class 8th हिंदी All Chapters वसंत
Chapter – 1 लाख की चूड़ियाँ
Chapter – 2 बस की यात्रा
Chapter – 3 दीवानों की हस्ती
Chapter – 4 भगवान के डाकिये
Chapter – 5 क्या निराश हुआ जाए
Chapter – 6 यह सबसे कठिन समय नहीं
Chapter – 7 कबीर की साखियाँ
Chapter – 8 सुदामा चरित
Chapter – 9 जहाँ पहिया हैं
Chapter – 10 अकबरी लोटा
Chapter – 11 सूरदास के पद
Chapter – 12 पानी की कहानी
Chapter – 13 बाज और साँप

You Can Join Our Social Account

YoutubeClick here
FacebookClick here
InstagramClick here
TwitterClick here
LinkedinClick here
TelegramClick here
WebsiteClick here