NCERT Solutions Class 8th Science Chapter – 4 पदार्थ : धातु और अधातु (Materials: Metals and Non-Metals) Notes in Hindi

NCERT Solutions Class 8th Science Chapter – 4 पदार्थ : धातु और अधातु (Materials: Metals and Non-Metals)

TextbookNCERT
Class 8th
Subject Science
Chapter4th
Chapter Nameपदार्थ : धातु और अधातु
CategoryClass 8th Science
Medium Hindi
SourceLast Doubt
NCERT Solutions Class 8th Science Chapter – 4 पदार्थ : धातु और अधातु (Materials: Metals and Non-Metals) Notes in Hindi जिसमे हम धातु का उदाहरण क्या है, अधातु क्या कहलाता है, कौन सा तत्व धातु है, सबसे कठोर धातु का नाम क्या है, सबसे बड़ा अधातु कौन सा है, क्या पानी अधातु है, सबसे हल्का अधातु कौन सा है, अधातु के 3 गुण क्या है, हीरा कौन सी धातु है, सबसे मुलायम धातु का नाम क्या है, शुद्ध धातु कौन सी है, दुनिया में कुल कितनी धातु है, सबसे ठोस धातु कौन सी है, सबसे पुराना धातु कौन सा है, कौन सा अधातु में चमक होती है, अधातु क्या बनाता है, द्रव किसका अधातु है, पृथ्वी में कौन सी धातु पाई जाती है, पृथ्वी पर सबसे भारी पदार्थ कौन सा है, सबसे चमकीला अधातु कौन सा है, सबसे कम वजन वाली धातु कौन सी है, दुनिया की सबसे महंगी धातु कौन सी है, विश्व की सबसे कम धातु कौन सी है इतियादी के बारे में विस्तार से पढ़ेंगे।

NCERT Solutions Class 8th Science Chapter – 4 पदार्थ : धातु और अधातु (Materials: Metals and Non-Metals)

Chapter – 4

पदार्थ : धातु और अधातु

Notes

धातु – जिस पदार्थ में चमक, ध्वन्यता, तन्यता और आघातवर्ध्यता होती है और जो पदार्थ ऊष्मा और विद्युत का सुचालक होता है उसे धातु कहते हैं। उदाहरण: कॉपर, आयरन, मैग्नीशियम, एल्युमीनियम, आदि।
अधातु – जिस पदार्थ में चमक, ध्वन्यता, तन्यता और आघातवर्ध्यता नहीं होती है और जो पदार्थ ऊष्मा और विद्युत का कुचालक होता है उसे अधातु कहते हैं। उदाहरण: कार्बन, सल्फर, फॉस्फोरस, ऑक्सीजन, आदि।
भौतिक गुण – किसी भौतिक प्रणाली के किसी भी मापने योग्य गुण को भौतिक गुण (physical property) कहते हैं जो उस प्रणाली की बहुतिक अवस्था का सूचक है।
आघातवर्ध्यता – धातु को पीटकर उसकी पतली चादर बनाई जा सकती है। धातु के इस गुण को आघातवर्ध्यता (मैलिएबिलिटि) कहते हैं।
तन्यता – धातु को खींचकर तार बनाई जा सकती है। धातु के इस गुण को तन्यता (डक्टिलिटी) कहते हैं।
ध्वन्यता – जब धातु पर चोट की जाती है तो उसमें से एक निनाद ध्वनि (घंटी की तरह आवाज) निकलती है। धातु के इस गुण को ध्वन्यता कहते हैं। अधातु को पीटने से ऐसी ध्वनि नहीं निकलती है। इसलिए घंटियाँ हमेशा धातु से बनती हैं।
चमक या द्युति – धातु में एक चमक होती है जिसे द्युति कहते हैं। अधातुओं में ऐसी चमक का अभाव रहता है।
चालकता – जिस पदार्थ से होकर ऊष्मा और विद्युत धारा प्रवाहित हो सकती है उसे सुचालक कहते हैं और पदार्थ के इस गुण को चालकता कहते हैं।
भौतिक स्वरूप – सामान्य तापमान पर धातु ठोस अवस्था में पाए जाते हैं। मरकरी इसका अपवाद है। सामान्य तापमान पर कुछ अधातु ठोस, तो कुछ द्रव और कुछ गैस होते हैं।
गुणधातुअधातु
दिखावटचमकदारमलिन
कठोरताकठोरभंगुर
आघातवर्धनीयताहाँनहीं
तन्यताहाँनहीं
ऊष्मा चालनसुचालककुचालक
विद्युत चालनसुचालककुचालक
धातु के उपयोग

• धातु से मशीन और औजार बनते हैं।
• आयरन से जहाज, पुल, रेल लाइन, आदि बनती है।
• कॉपर से बिजली के तार बनते हैं।
• एल्यूमीनियम से बरतन बनते हैं।
• सोने और चाँदी से जेवर बनते हैं।

अधातु के उपयोग

• हर सजीव को श्वसन के लिए ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है।
• पादप, प्रकाश संश्लेषण में कार्बन डाइऑक्साइड का इस्तेमाल करते हैं।
• क्लोरीन से पानी की सफाई की जाती है
• आयोडीन के विलयन का इस्तेमाल एंटीसेप्टिक के रूप में होता है।
• कोयला (कार्बन) एक महत्वपूर्ण ईंधन है।

NCERT Solution Class 8th विज्ञान Notes in Hindi
Chapter – 1 फसल उत्पादन एवं प्रबंध
Chapter – 2 सूक्ष्मजीव मित्र एवं शत्रु
Chapter – 3 संश्लेषित रेशे और प्लास्टिक
Chapter – 4 पदार्थ धातु और अधातु
Chapter – 5 कोयला और पेट्रोलियम
Chapter – 6 दहन एवं ज्वाला
Chapter – 7 पौधे एवं जंतुओं का संरक्षण
Chapter – 8 संरचना एवं प्रकार्य
Chapter – 9 जंतुओं में जनन
Chapter – 10 किशोरावस्था की ओर
Chapter – 11 बल तथा दाब
Chapter – 12 घर्षण
Chapter – 13 ध्वनि
Chapter – 14 विद्युत धारा के रासानिक प्रभाव
Chapter – 15 कुछ प्राकृतिक परिघटनाएँ
Chapter – 16 प्रकाश
Chapter – 17 तारे एवं सौर परिवार
Chapter – 18 वायु तथा जल का प्रदूषण

You Can Join Our Social Account

YoutubeClick here
FacebookClick here
InstagramClick here
TwitterClick here
LinkedinClick here
TelegramClick here
WebsiteClick here