NCERT Solutions Class 8th Chapter – 4 उद्योग (Industries) Question & Answer in Hindi

NCERT Solutions Class 8th Chapter – 4 उद्योग (Industries)

Text BookNCERT
Class  8th
Subject  Social Science (भूगोल)
Chapter4th
Chapter Nameउद्योग (Industries)
CategoryClass 8th Social Science Geography Question & Answer in Hindi
Medium Hindi
SourceLast Doubt
NCERT Solutions Class 8th Chapter – 4 उद्योग (Industries) Question & Answer in Hindi उद्योग की परिभाषा क्या है, उद्योग कितने प्रकार के होते हैं, उद्योग क्या है और उद्योग के प्रकार, उद्योग का उत्तर क्या है, उद्योग से क्या लाभ है, देश का सबसे बड़ा उद्योग कौन सा है, भारत में कितने उद्योग हैं, 5 उद्योग क्षेत्र कौन से हैं, तीन उद्योग क्या है। आदि इसके बारे में हम प्रश्न – उत्तर विस्तार से पढ़ेंगे।

NCERT Solutions Class 8th Chapter – 4 उद्योग (Industries)

Chapter – 4

उद्योग

Question & Answer

प्रश्न 1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए

(i) ‘उद्योग’ शब्द का क्या तात्पर्य है?
उत्तर –
उद्योग का संबंध आर्थिक गतिविधि से है जो कि वस्तुओं के उत्पादन, खनिजों के निष्कर्षण अथवा सेवाओं की व्यवस्था से संबंधित है।

(ii) वे कौन-से मुख्य तथ्य हैं जो उद्योग की अवस्थिति को प्रभावित करते हैं?
उत्तर –
उद्योगों की अवस्थिति को प्रभावित करने वाले कारक

• कच्चे माल की उपलब्धता
• भूमि
• श्रम
• शक्ति के साधन
• परिवहन
• बाजार

(iii) कौन-सा उद्योग प्रायः आधुनिक उद्योग का मेरुदंड कहा जाता है और क्यों?
उत्तर –
लोहा-इस्पात उद्योग को आधुनिक उद्योग का मेरुदंड कहा जाता है, क्योंकि अन्य उद्योगों के लिए उनकी आधारभूत सामग्री जैसे औजार और मशीनें आदि लोहा-इस्पात से बनी होती है।

प्रश्न 2. अंतर स्पष्ट कीजिए-

(i) कृषि आधारित और खनिज आधारित उद्योग
(ii) सार्वजनिक क्षेत्र और संयुक्त क्षेत्र के उद्योग

उत्तर – (i)

कृषि आधारित उद्योगखनिज आधारित उद्योग
(a) जो उद्योग अपना कच्चा माल वनस्पति और जीव-जंतुओं के अर्थात् कृषि के उत्पादों से प्राप्त करते हैं।(a) जो उद्योग अपना कच्चा माल खनिज अयस्कों से प्राप्त करते हैं।
(b) सूती वस्त्र उद्योग, चीनी उद्योग, चर्म उद्योग, डेयरी उद्योग आदि कृषि आधारित उद्योग के उदाहरण हैं।(b) लोहा-इस्पात उद्योग इसका एक उदाहरण है।

(ii)

सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगसंयुक्त क्षेत्र के उद्योग
(a) जिन उद्योगों का स्वामित्व और संचालन सरकार और व्यक्तियों अथवा व्यक्तियों के समूहों द्वारा किया जाता है।(a) जिन उद्योगों का स्वामित्व और संचालन राज्यों द्वारा किया जाता है।
(b) हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड और स्टील ऑथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड सार्वजनिक क्षेत्र के उद्योगों के उदाहरण हैं(b) मारुति उद्योग लिमिटेड संयुक्त क्षेत्र के उद्योग का उदाहरण है।

प्रश्न 3. दिए गए स्थानों में निम्नलिखित के दो-दो उदाहरण दीजिए-

(i) कच्चा माल ……………. और …………………
(ii) अंतिम उत्पाद ……………और ……………………..
(iii) तृतीयक क्रियाकलाप ………. और ……………….
(iv) कृषि-आधारित उद्योग ………….. और ……………….
(v) कुटीर उद्योग …………………… और ………………
(vi) सहकारिता …………….. और ………………….

उत्तर –

(i) गन्ना, लौह-अयस्क
(ii) चीनी, इस्पात
(iii) व्यापार, बैंकिंग 
(iv) सूत्री वस्त्र उद्योग, चीनी उद्योग
(v) टोकरी बनाना, मिट्टी के बर्तन बनाना
(vi) आनंद मिल्क यूनियन लिमिटेड, सुधा डेयरी सहकारी उपक्रम

NCERT Solutions Class 8th Social Science (Geography) Question Answer in Hindi
Chapter – 1 संसाधन
Chapter – 2 भूमि, मृदा, जल, प्राकृतिक वनस्पति और वन्य जीवन संसाधन
Chapter – 3 कृषि
Chapter – 4 उद्योग
Chapter – 5 मानव संसाधन
NCERT Solutions Class 8th Social Science (Geography) MCQ in Hindi
Chapter – 1 संसाधन
Chapter – 2 भूमि, मृदा, जल, प्राकृतिक वनस्पति और वन्य जीवन संसाधन
Chapter – 3 कृषि
Chapter – 4 उद्योग
Chapter – 5 मानव संसाधन
NCERT Solutions Class 8th Social Science (Geography) Notes in Hindi
Chapter – 1 संसाधन
Chapter – 2 भूमि, मृदा, जल, प्राकृतिक वनस्पति और वन्य जीवन संसाधन
Chapter – 3 कृषि
Chapter – 4 उद्योग
Chapter – 5 मानव संसाधन

You Can Join Our Social Account

YoutubeClick here
FacebookClick here
InstagramClick here
TwitterClick here
LinkedinClick here
TelegramClick here
WebsiteClick here