Class 7th Science Chapter -1 पादपों में पोषण (Nutrition in Plants) MCQ With Answers In Hindi

Class 7th Science Chapter -1 पादपों में पोषण (Nutrition in Plants)

TextbookNCERT
Class 7th
Subject विज्ञान
Chapter1st
Chapter Nameपादपों में पोषण (Nutrition in Plants)
CategoryClass 17th विज्ञान
Medium Hindi
SourceLast Doubt
Class 7th Science Chapter -1 पादपों में पोषण (Nutrition in Plants) MCQ with Answers In Hindi पढ़ते और अपनी परीक्षा की तैयारी करते है जो उम्मीदवार 7th कक्षा में पढ़ रहे है उन्हें विज्ञान पादपो में पोषण के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी हैइसके बारे में 7th कक्षा के विज्ञान एग्जाम में काफी प्रश्न पूछे जाते है. इसलिए यहां पर हमने एनसीईआरटी कक्षा 7th विज्ञान अध्याय 1 (पादपो में पोषण) का सलूशन दिया गया है. इस NCERT Solutions for Class 7th Science Chapter – 1 Nutrition in Plants की मदद से विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकता है और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है. इसलिए आप Chapter -1 पादपों में पोषण के प्रश्न उत्तरों ध्यान से पढिए ,यह आपके लिए फायदेमंद हैं|

Class 7th Science Chapter – 1 पादपों में पोषण (Nutrition in Plants)

Chapter – 1

पादपों में पोषण

MCQ

(1) आयोडीन घोल स्टार्च का रंग कैसा बना देता है ?

A.  हरा
B.  पीला
C.  गहरा नीला
D.  लाल

उत्तर – (C) गहरा नीला

(2) पौधे की पत्तियों में पाए जाने वाला हरा वर्णक क्या कहलाता है ?

A. हीमोग्लोबिन
B. कैरोटीन
C. बिलीरुबिन
D. क्लोरोफिल

उत्तर – (D) क्लोरोफिल

(3) पौधे अपना भोजन किस द्वारा बनाते है ?

A.  पत्तियों द्वारा
B.  टहनियों द्वारा
C.  जड़ों द्वारा
D.  फूलों द्वारा

उत्तर – (A) पत्तियों द्वारा

(4) पोषक पदार्थ सजीवों के लिए किस प्रकार सहायक है ?

A. शारीरिक संरचना निर्माण में
B. वृद्धि में
C. मुरम्मत में
D. उपरोक्त सभी

उत्तर – (D) उपरोक्त सभी

(5) निम्न में से परजीवी पादप कौन-सा है ?

A.  आम
B.  अमरबेल
C.  सूरजमुखी
D.  अमरूद

उत्तर – (b) अमरबेल

(6) राइजोबियम निम्न में से किन – किन पादपों की जड़ों में रहता है ?

A.  चना
B.  मटर
C.  मूँग
D. उपरोक्त सभी

उत्तर – (D) उपरोक्त सभी

(7) पौधों को किस की मुख्य आवश्यकता होती है ?

A. नाइट्रोजन
B. पोटैशियम
C. फॉस्फोरस
D. उपरोक्त सभी

उत्तर – (D) उपरोक्त सभी

(8) पोषक पदार्थ हमारे लिए क्यों आवश्यक है ?

A. शारीरिक संरचना करने के लिए
B. वृद्धि व ऊर्जा प्रदान करने के लिए
C. क्षतिग्रस्त भागों के रखरखाव के लिए
D. उपरोक्त सभी

उत्तर – (D) उपरोक्त सभी

(9) भोजन की आदतों के आधार पर पोषण विधि कितने प्रकार की होती है ?

A. एक
B. दो
C. तीन
D. चार

उत्तर – (B) दो

(10) पोषण किसे कहते है ?

A. केवल भोजन ग्रहण करने की विधि
B. भोजन ग्रहण करना तथा उसके उपयोग होने की विधि
C. भोजन के उपयोग की विधि
D. पानी ग्रहण करने की विधि

उत्तर – (B) भोजन ग्रहण करना तथा उसके उपयोग होने की विधि

(11) जो पौधे अपना भोजन स्वयं तैयार कर लेते है, उन्हें क्या कहते हैं ?

A. स्वपोषित
B. परपोषित
C. मृतपोषित
D. परजीवी

उत्तर – (A) स्वपोषित

(12) हरे पौधे ऑक्सीजन कैसे उत्पन्न करते है ?

A. श्वसन से
B. प्रकाश संश्लेषण से
C. ऑक्सीकरण से
D. उपरोक्त सभी

उत्तर – (B) प्रकाश संश्लेषण से

(13) उन जीव-जंतु को क्या कहते हैं जो पादपों द्वारा संश्लेषित भोजन ग्रहण करते है ?

A. समपोषी
B. विषमपोषी
C. परपोषी
D. मृतजीवीपोषी

उत्तर – (B) विषमपोषी

(14) मृदा में उपस्थित जल एवं खनिज पादप के किस भाग द्वारा अवशोषित किए जाते है ?

A. फूलों द्वारा
B. पत्तियों द्वारा
C. जड़ों द्वारा
D. तनों द्वारा

उत्तर – (C) जड़ों द्वारा

(15) भोजन की आदतों के आधार पर पोषण विधि कौन-कौन सी है ?

A. स्वपोषण
B. विषमपोषण
C. (a) और (b) दोनों
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (C) (a) और (b) दोनों

(16) पत्तियों पर उपस्थित उन छोटे- छोटे छिद्रों को क्या कहते हैं जिनके दवारा वाय में उपस्थित कार्बन डाइऑक्साइड प्रवेश करती है?

A. कोशिका
B. रंध्र
C. क्लोरोफिल
D. कोशिका झिल्ली

उत्तर – (b) रंध्र

(17) मरुस्थलीय पादपों में प्रकाश संश्लेषण कौन करते है ?

A. हरे तने
B. हरी शाखाएं
C. पत्तियाँ
D. जड़

उत्तर – (A) हरे तने

(18) शैवाल किस कारण से हरे होते है ?

A. क्लोरोफिल होने के कारण से
B. लाइकोफिल होने के कारण से
C. क्लोरोप्लास्ट होने के कारण से
D. क्रोमोफिल होने के कारण से

उत्तर – (A) क्लोरोफ़िल होने के कारण से

NCERT Solution Class 7th विज्ञान MCQ in Hindi
Chapter – 1 पादपों में पोषण
Chapter – 2 प्राणियों में पोषण
Chapter – 3 ऊष्मा
Chapter – 4 अम्ल, क्षारक और लवण
Chapter – 5 भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन
Chapter – 6 जीवों में श्वसन
Chapter – 7 जंतु एवं पादप में परिवहन
Chapter – 8 पादप में जनन
Chapter – 9 गति एवं समय
Chapter – 10 विद्युत धारा एवं इसके प्रभाव
Chapter – 11 प्रकाश
Chapter – 12 वन हमारी जीवन रेखा
Chapter – 13 अपशिष्ट जल की कहानी
NCERT Solution Class 7th विज्ञान Notes in Hindi
Chapter – 1 पादपों में पोषण
Chapter – 2 प्राणियों में पोषण
Chapter – 3 ऊष्मा
Chapter – 4 अम्ल, क्षारक और लवण
Chapter – 5 भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन
Chapter – 6 जीवों में श्वसन
Chapter – 7 जंतु एवं पादप में परिवहन
Chapter – 8 पादप में जनन
Chapter – 9 गति एवं समय
Chapter – 10 विद्युत धारा एवं इसके प्रभाव
Chapter – 11 प्रकाश
Chapter – 12 वन हमारी जीवन रेखा
Chapter – 13 अपशिष्ट जल की कहानी
NCERT Solution Class 7th विज्ञान Question Answer in Hindi
Chapter – 1 पादपों में पोषण
Chapter – 2 प्राणियों में पोषण
Chapter – 3 ऊष्मा
Chapter – 4 अम्ल, क्षारक और लवण
Chapter – 5 भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन
Chapter – 6 जीवों में श्वसन
Chapter – 7 जंतु एवं पादप में परिवहन
Chapter – 8 पादप में जनन
Chapter – 9 गति एवं समय
Chapter – 10 विद्युत धारा एवं इसके प्रभाव
Chapter – 11 प्रकाश
Chapter – 12 वन हमारी जीवन रेखा
Chapter – 13 अपशिष्ट जल की कहानी

You Can Join Our Social Account

YoutubeClick here
FacebookClick here
InstagramClick here
TwitterClick here
LinkedinClick here
TelegramClick here
WebsiteClick here