NCERT Solutions Class 7th Hindi Grammar (व्याकरण) उपसर्ग एवं प्रत्यय व्याकरण

NCERT Solutions Class 7th Hindi Grammar (व्याकरण) उपसर्ग एवं प्रत्यय व्याकरण

TextbookNCERT
Class Class 7th
Subject Hindi
Chapterहिन्दी व्याकरण (Grammar)
Grammar Nameउपसर्ग एवं प्रत्यय
CategoryClass 7th  Hindi हिन्दी व्याकरण
Medium Hindi
SourceLast Doubt
NCERT Solutions Class 7th Hindi Grammar (व्याकरण) उपसर्ग एवं प्रत्यय व्याकरण हम इस अध्याय में उपसर्ग और प्रत्यय, प्रत्यय कितने प्रकार के होते हैं, बच्चों, उपसर्ग, दूध, पढ़ाई, जीवन, लड़का, सुंदर, शरीर, कौन सा प्रत्यय है आदि के बारे में पढ़ेंगे और जानने के साथ हम NCERT Solutions Class 7th Hindi Grammar (व्याकरण) उपसर्ग एवं प्रत्यय व्याकरण करेंगे।

NCERT Solutions Class 7th Hindi Grammar (व्याकरण) उपसर्ग एवं प्रत्यय व्याकरण

हिन्दी व्याकरण

उपसर्ग एवं प्रत्यय

उपसर्ग’ शब्द उप’ और ‘सर्ग’ शब्द के मेल से बना है, जिसमें ‘सर्ग’ मूल शब्द है, जिसको अर्थ होता है- ग्रंथ को अध्याय, जोड़ना, रचना, निर्माण करना आदि। यानी मूल शब्दों के पहले अथवा आगे जो शब्दांश लगाए जाते हैं, वे उपसर्ग कहलाते हैं।

 इस प्रकार मूल शब्द से पहले जुड़कर जो शब्दांश उस शब्द के अर्थ में परिवर्तन ला देते हैं, वे उपसर्ग कहलाते हैं।

उपसर्ग के भेद – हिंदी भाषा में चार प्रकार के उपसर्ग होते हैं।

1. संस्कृत के उपसर्ग
2. हिंदी के उपसर्ग
3. उर्दू के उपसर्ग
4. संस्कृत के अव्यय

संस्कृत के उपसर्ग

उपसर्गअर्थशब्द रचना
अवबुरा, हीन, नीचअवगुण, अवनति, अवशेष, अवतार, अवज्ञा, अवसान
उत/उद्ऊँच, श्रेष्ठ, ऊपर, उत्कर्षउत्पत्ति, उत्कर्ष, उत्थान, उत्साह, उत्सव, उद्घाट, उद्भव, उद्घाटन, उद्घोष
दुरबुरा, कठिनदुर्घटना, दुर्बल, दुर्जन, दुर्गुण, दुर्लभ, दुरात्मा, दुर्भाग्य
निनीचे, निपुणता के साथनिम्न, निबंध निवेदन, निवारण, निचला, निवास

हिंदी के उपसर्ग

उपसर्गअर्थशब्द रचना
औ/अवहीनता, रहितऔगुण, औघट, अवनति, अवगुण, अवतार
अभाव, निषेधअनजान, अनपढ़, अनादि, अनुपस्थित, अनमोल, अनबन
अः अननहींअनाथ, अछूत, अनपढ़, अनहोनी, अनचाहा
बिनबिना/रहितबिनमाँगा, बिनकहा, बिनब्याहा, बिनसुना

उर्दू के उपसर्ग और शब्द

उपसर्गअर्थशब्द रचना
बेबिनाबेईमान, बेरहम, बेगुनाह, बेकार बेचारा
खुशअच्छाखुशहाल, खुशबू, खुशदिल, खुशनसीब
नानहींनाखुश, नासमझ, नादान, नालायक, नाकाम
बदबुराबदनाम, बदबू, बदसूरत, बदकिस्मत, बदमाश
कमथोड़ाकमज़ोर, कमउम्र, कमअक्ल

उपसर्ग की तरह प्रयोग किए जाने वाले संस्कृत के अव्यय

अध – नीचे – अध:पतन – अधोगति, अधोमुख अधोमार्ग
आन – मिलान, उठान, उड़ान, लगान, ढलान
अक्कड़ – भुलक्कड़, घुमक्कड़, कुदक्कड़
स – सहित – सपरिवार, सचित्र, सप्रसंग, सजल, सफल
ई – रेती, कटारी, हँसी, बोली, घाटी, डोरी

प्रत्ययजो शब्दांश किसी शब्द के अंत में जुड़कर उसके अर्थ में विशेषता या परिवर्तन लाते हैं उन्हें प्रत्यय कहते हैं।

उपसर्ग और प्रत्यय में समानता- ये दोनों ही शब्दों के अंश होते हैं, पूर्ण शब्द नहीं। इनका अकेले प्रयोग नहीं किया जाता। दोनों के प्रयोग से ही शब्द के अर्थ में अंतर आता है। एक शब्द में ये दोनों भी जोड़े जा सकते हैं जैसे

उपसर्गमूल शब्दप्रत्ययनया शब्द
अभि

स्व
मान
ज्ञान
तंत्र


ता
अभिमानी
अज्ञानी
स्वतंत्रता

उपसर्ग और प्रत्यय में अंतर- उपसर्ग शब्द के पूर्व जुड़ते हैं तथा प्रत्यय शब्द के अंत में जैसे-

प्रति (उपसर्ग) दिन (शब्द) प्रतिदिन
रख (शब्द) + वाला प्रत्यय रखवाला

बहुविकल्पी प्रश्न

1. नीचे दिए गए शब्दों के लिए प्रयुक्त उपसर्गों के सही विकल्प को चिह्नित कीजिए।

1.दुर्बल

(i) दुर
(ii) दु
(iii) दुर्ग
(iv) ति दुर

उत्तर – (i) दुर

2. आजीवन

(i) अ
(ii) आ
(iii) आज
(iv) आजी

उत्तर – (ii) आ

3. प्रतिक्षण

(i) प्र.
(ii) प्रति
(iii) प्रत
(iv) कूल

उत्तर – (ii) प्रति

4. बेसहरा

(i) बेस
(ii) ब
(iii) बे
(iv) समझ

उत्तर – (iii) बे

5. दुर्गति

(i) दु
(ii) दुर
(iii) दुर्ग
(iv) दशा

उत्तर – (ii) दुर

6. प्रतिक्षण

(i) प्र
(ii) प्रति
(iii) क
(iv) कूल

उत्तर – (ii) प्रति

7. कमजोर

(i) अक्ल
(ii) कम्
(iii) क
(iv) कम

उत्तर – (iv) कम

NCRET Solution Class 7th Hindi Grammar Vyakaran 
भाषा और व्याकरण
वर्ण विचार     
शब्द विचार
वर्तनी
संज्ञा
लिंग (संज्ञा के विकार)
वचन
कारक
सर्वनाम
विशेषण
क्रिया
काल
वाच्य
अव्यय
संधि
समास
उपसर्ग एवं प्रत्यय
वाक्य
वाक्य अशुद्धियाँ एवं संशोधन
विराम-चिह्न
मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ
शब्द-भंडार
अपठित गद्यांश
संवाद-लेखन
अनुच्छेद-लेखन
निबंध-लेखन
पत्र लेखन

You Can Join Our Social Account

YoutubeClick here
FacebookClick here
InstagramClick here
TwitterClick here
LinkedinClick here
TelegramClick here
WebsiteClick here