NCERT Solutions Class 7th Hindi Grammar संज्ञा (Noun)

NCERT Solutions Class 7th Hindi Grammar संज्ञा (Noun)

TextbookNCERT
Class 7th
Subject Hindi Grammar
Chapterहिन्दी व्याकरण (Grammar)
Grammar Name संज्ञा (Noun)
CategoryClass 7th Hindi हिन्दी व्याकरण
Medium Hindi
SourceLast Doubt
NCERT Solutions Class 7th Hindi Grammar संज्ञा (Noun) जिसमे हम संज्ञा के कितने प्रकार हैं?, संज्ञा कितना होता है?, रोटी शब्द कौन सी संज्ञा है?, संज्ञा के कितने भाग होते हैं?, फूल कौन सी संज्ञा है?, जातिवाचक संज्ञा और व्यक्तिवाचक संज्ञा क्या है?, संज्ञा की पहचान कैसे करते हैं?, राजा में कौन सी संज्ञा है?, हवा कौन सी नाउन है?, ईश्वर में कौन सी संज्ञा है?, पुस्तक में कौन सी संज्ञा है?, संज्ञा उदाहरण क्या है?, नदी में कौन सी संज्ञा है?, संज्ञा वाक्यों के 10 उदाहरण?, संज्ञा और सर्वनाम क्या है?, संज्ञा के 5 भेद कौन कौन से हैं?, भाववाचक संज्ञा का उदाहरण क्या है?, जातिवाचक संज्ञा क्या होता है?, व्यक्तिवाचक संज्ञा क्या है उदाहरण?, इत्यादि के बारे में विस्तार से पढेंगें

NCERT Solutions Class 7th Hindi Grammar संज्ञा (Noun)

हिन्दी व्याकरण

संज्ञा

संज्ञा – जिस शब्द के द्वारा किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान अथवा भाव के नाम का बोध हो, उसे संज्ञा कहते हैं।

संज्ञा के भेद – मुख्य रूप से संज्ञा के तीन भेद माने जाते हैं – पर कुछ विद्वान इसके दो भेद और मानते हैं। इस तरह इनके पाँच भेद होते हैं।

1. व्यक्तिवाचक संज्ञा
2. जातिवाचक संज्ञा
3. भाववाचक संज्ञा
4. समूहवाचक संज्ञा
5. द्रव्यवाचक संज्ञा

व्यक्तिवाचक संज्ञा – किसी विशेष प्राणी, वस्तु या स्थान के नाम को व्यक्तिवाचक संज्ञा कहते हैं उदाहरण – आगरा, रामचरित्र मानस, राम, गांधी इत्यादि।

जातिवाचक संज्ञा – जिस संज्ञा शब्द से पूरी जाति, वर्ग या समुदाय का बोध होता है, उसे जातिवाचक संज्ञा कहते हैं उदाहरण – नदी, सेना, अध्यापक, किसान, सागर, झरना आदि।

भाववाचक संज्ञा – किस भाव, गुण, अवस्था या क्रिया के व्यापार का बोध कराने वाले शब्द भाववाचक संज्ञा कहलाते हैं उदाहरण – मिठास, थकान, कड़वापन, बुढ़ापा, गरीबी, सजावट, शीतलता आदि। हिंदी भाषा में अंग्रेजी के प्रभाव से संज्ञा के दो और भेद स्वीकृत कर लिए गए हैं। ये हैं

द्रव्यवाचक संज्ञा – जिन संज्ञा शब्दों से किसी द्रव्ये या पदार्थ का बोध होता है, उन्हें द्रव्यवाचक संज्ञा कहते हैं उदाहरण – दूध, पानी, चाँदी, तेल, चावल।

समूहवाचक संज्ञा – जिन संज्ञा शब्दों से एक ही जाति के व्यक्तियों के समूह का बोध होता है, उन्हें समूहवाचक संज्ञा कहते हैं उदाहरण – मेला, सभा, सेना, भीड़, झुंड, गिरोह आदि।

बहुविकल्पी प्रश्न

(1) संज्ञा कहते हैं ?

(i) व्यक्ति व स्थान के नाम को
(ii) प्राणीवाचक व अप्राणीवाचक को
(iii) विशेष व्यक्ति, स्थान या वस्तु के नाम को
(iv) किसी प्राणी, वस्तु, स्थान, भाव या गुण के नाम को

उत्तर – (iv) किसी प्राणी, वस्तु, स्थान, भाव या गुण के नाम को

(2) संज्ञा के भेद होते हैं ?

(i) दो
(ii) तीन
(iii) चार
(iv) पाँच

उत्तर – (iv) पाँच

(3)  जिन संज्ञाओं को केवल महसूस किया जाता है ?

(i) जातिवाचक
(ii) द्रव्यवाचक
(iii) भाववाचक
(iv) जातिवाचक

उत्तर – (iii) भाववाचक

(4) संज्ञा के विकारक रूप क्या हैं ?

(i) लिंग, वचन, कारक।
(ii) लिंग, वचन, काल
(iii) लिंग, वचन, क्रिया
(iv) लिंग, वचन, कर्म

उत्तर – (ii) लिंग, वचन, काल

(5) ‘मीठा’ शब्द से बना भाववाचक संज्ञा शब्द वाला विकल्प कौन-सा है ?

(i) व्यक्तिवाचक संज्ञा
(ii) भाववाचक संज्ञा
(iii) द्रव्यवाचक संज्ञा
(iv) जातिवाचक संज्ञा

उत्तर – (ii) भाववाचक संज्ञा

(6) ‘सुंदर’ शब्द की भाववाचक संज्ञा होगी ?

(i) सुंदरी
(ii) सुंदर
(iii) सौंदर्य
(iv) सुंदरता

उत्तर – (iv) सुंदरता

(7) हँसना शब्द की भाववाचक संज्ञा है ?  

(i) हिंसा
(ii) हँसी
(iii) हिंसक
(iv) हँस

उत्तर – (ii) हँसी

(8) ‘चालाक’ की भाववाचक संज्ञा बनेगी ?

(i) चाल
(ii) चालाकी
(iii) चमन
(iv) चलन

उत्तर – (ii) चालाकी

NCRET Solution Class 7th Hindi Grammar Vyakaran 
भाषा और व्याकरण
वर्ण विचार     
शब्द विचार
वर्तनी
संज्ञा
लिंग (संज्ञा के विकार)
वचन
कारक
सर्वनाम
विशेषण
क्रिया
काल
वाच्य
अव्यय
संधि
समास
उपसर्ग एवं प्रत्यय
वाक्य
वाक्य अशुद्धियाँ एवं संशोधन
विराम-चिह्न
मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ
शब्द-भंडार
अपठित गद्यांश
संवाद-लेखन
अनुच्छेद-लेखन
निबंध-लेखन
पत्र लेखन

You Can Join Our Social Account

YoutubeClick here
FacebookClick here
InstagramClick here
TwitterClick here
LinkedinClick here
TelegramClick here
WebsiteClick here