NCERT Solutions Class 7th Maths Chapter – 7 त्रिभुजों की सर्वांगसमता (Congruence of Triangles) प्रश्नावली – 7.1 in Hindi

NCERT Solutions Class 7th Math Chapter – 7 त्रिभुजों की सर्वांगसमता (Congruence of Triangles)

TextbookNCERT
Class 7th
Subject गणित (Mathematics)
Chapter7th
Chapter Nameत्रिभुजों की सर्वांगसमता (Congruence of Triangles)
CategoryClass 7th गणित (Mathematics)
Medium Hindi
SourceLast Doubt
NCERT Solutions Class 7th Maths Chapter – 7 त्रिभुजों की सर्वांगसमता (Congruence of Triangles) प्रश्नावली – 7.1 in Hindi इस अध्याय में हम सभी त्रिभुजों की सर्वांगसमता यानी त्रिभुज को किस प्रकार से बराबर या सर्वांगसम बताते है जानेगे, जैसा की आप सभी समझ चुके होगे की हमें त्रिभुजों को बराबर दर्शाना है, अब इसको करने के लिए Chapter – 7 त्रिभुजों की सर्वांगसमता अध्याय के प्रमुख बिंदुओं को समझना आवश्यक है, जैसे:- तल – आकृतियों की सर्वांगसमता, रेखाखंडों में सर्वांगसमता, कोणों की सर्वांगसमता, त्रिभुजों की सर्वांगसमता, त्रिभुजों की सर्वांगसमता के लिए प्रतिबंध जो की SSS सर्वांगसमता प्रतिबंध, SAS सर्वांगसमता प्रतिबंध, ASA सर्वांगसमता प्रतिबंध और समकोण त्रिभुजों में सर्वांगसमता जिसे हम सभी RHS सर्वांगसमता प्रतिबंध कहते है आदि सभी बिंदुओं को पढ़ेंगे और ऐसी ही रोचक जानकारी समझेंगे 

NCERT Solutions Class 7th Math Chapter 7th त्रिभुजों की सर्वांगसमता (पूर्णांक प्रश्नावली 7.1)

Chapter – 7

त्रिभुजों की सर्वांगसमता

प्रश्नावली – 7.1

1. निम्न कथनों को पूरा कीजिए:

(a) दो रेखाखंड सर्वांगसम होते हैं यदि _________।
हल: दो रेखाखंड सर्वांगसम होते हैं यदि उनकी लम्बाई समान हो तो हम कह सकते है, की यह दोनों सर्वांगसम है।

(b) दो सर्वांगसम कोणों में से एक की माप 70∘ है, दूसरे कोण की माप ______ है
हल: दो सर्वांगसम कोणों में से एक का माप 70° है; दूसरे कोण की माप 70° है।
(क्योंकि, यदि दो कोणों का माप समान हो, तो वे सर्वांगसम होते हैं। साथ ही, यदि दो कोण सर्वांगसम हों, तो उनके माप भी समान होते हैं।)

(c) जब हम ∠A = ∠B लिखते है, हमारा वास्तव में अर्थ होता है __________
हल: जब हम ∠A = ∠B लिखते हैं, हमारा वास्तव में अर्थ होता है m∠A = m∠B

2. वास्तविक जीवन से संबंधित सर्वांगसम आकारों के कोई दो उदाहरण दीजिये

हल: सर्वांगसम आकृतियों के वास्तविक जीवन के उदाहरण,
(i) एक ही ब्रांड के पेन।
(ii) एक ही ब्रांड में चॉकलेट का आकार।

3. यदि सुमेलन ABC ↔ FED के अंतर्गत ΔABC ≅ ΔDEF तो त्रिभुजों के सभी सांगत सर्वांगसम भागो को लिखिए

हल: यदि ये दोनों त्रिभुज सर्वांगसम है, तो इन दोनों के संगत भुजाएँ और कोण आपस में सामान होंगी।

यह सभी त्रिभुज के संगत सर्वांगसम कोण है।

∠A ↔ ∠F
∠B ↔ ∠E
∠C ↔ ∠D

यह सभी त्रिभुज के संगत सर्वांगसम भुजाएँ है।

NCERT Solutions Class 7th Maths Chapter - 7 त्रिभुजों की सर्वांगसमता (Congruence of Triangles) प्रश्नावली - 7.1 in Hindi

4. यदि ΔDEF ≅ ΔABC हो, तो ΔABC के उन भागों को लिखिए जो निम्न के सांगत हो:

(i) ∠E

(ii)NCERT Solutions Class 7th Maths Chapter - 7 त्रिभुजों की सर्वांगसमता (Congruence of Triangles) प्रश्नावली - 7.1 in Hindi

(iii) ∠F

(iv) NCERT Solutions Class 7th Maths Chapter - 7 त्रिभुजों की सर्वांगसमता (Congruence of Triangles) प्रश्नावली - 7.1 in Hindi

हल: 

(i) ∠E ↔ ∠C

(ii)

(iii) ∠F ↔ ∠C

(iv) NCERT Solutions Class 7th Maths Chapter - 7 त्रिभुजों की सर्वांगसमता (Congruence of Triangles) प्रश्नावली - 7.1 in Hindi

NCERT Solutions Class 7th Maths All Chapter – सभी अध्याय
अध्याय – 1 पूर्णांक
अध्याय – 2 भिन्न और दशमलव
अध्याय – 3 आँकड़ो का प्रबंधन
अध्याय – 4 सरल समीकरण
अध्याय – 5 रेखाएँ और कोण
अध्याय – 6 त्रिभुज और उसके गुण
अध्याय – 7 त्रिभुजों की सर्वांगसमता
अध्याय – 8 राशियों की तुलना
अध्याय – 9 परिमेय संख्याएं
अध्याय – 10 व्यावहारिक ज्यामिति
अध्याय – 11 परिमाप और क्षेत्रफल
अध्याय – 12 बीजीय व्यंजक
अध्याय – 13 घातांक और शक्तियाँ
अध्याय – 14 समरूपता
अध्याय – 15 ठोस आँकड़ो का चित्रण

You Can Join Our Social Account

YoutubeClick here
FacebookClick here
InstagramClick here
TwitterClick here
LinkedinClick here
TelegramClick here
WebsiteClick here