NCERT Solutions Class 6th Hindi Grammar (व्याकरण) वचन

NCERT Solutions Class 6th Hindi Grammar (व्याकरण) वचन

TextbookNCERT Solutions
Class 6th
Subject Hindi Grammar (व्याकरण)
Grammar Nameवचन
CategoryClass 6th  हिन्दी व्याकरण 
Medium Hindi
SourceLast Doubt
NCERT Solutions Class 6th Hindi Grammar (व्याकरण) वचन जिसमें हम वचन, वचन के भेद, एकवचन, बहुवचन, स्त्री, वस्तु, वचन के कितने भेद होते है, विशेष किसे कहते है, किन शब्दों को सदा एकवचन के रूप में प्रयुक्त किया जाता हैं, किन शब्दों को सदा बहुवचन के रूप में प्रयुक्त किया जाता हैं, आँख शब्द का बहुवचन शब्द क्या होगा, ‘आकाश’ सदा कौन वचन होगा, वचन किसे कहते है, एकवचन किसे कहते है, बहुवचन किसे कहते है, ‘अध्यापिका’ शब्द का बहुवचन शब्द क्या होगा, आदि इसके बारे में हम बिस्तार से पढ़ेगे।

NCERT Solutions Class 6th Hindi Grammar (व्याकरण) वचन

हिन्दी व्याकरण

वचन

वचन – संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से उसकी संख्या का पता लगया जा सके, अर्थात जिस शब्द को देख के उसकी संख्या का पता चल सके, उसे वचन कहते है

वचन के भेद
वचन दो प्रकार के होते है

1. एकवचन – संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से किसी व्यक्ति या वस्तु के एक होने का बोध होता है, उसे एक वचन कहते हैं; जैसे-कपड़ा, स्त्री, बकरी, पुस्तक, कीड़ा, पत्ता, पंखा आदि।

2. बहुवचन – संज्ञा या सर्वनाम के जिस रूप से किसी व्यक्ति या वस्तु के एक से अधिक होने का बोध होता है, उसे बहुवचन कहते हैं; जैसे-लड़के, घोड़े, साड़ियाँ, नदियाँ, सड़कें आदि।

वचन बदलने के कुछ नियम

1. आकारांत पुल्लिंग शब्दों के अंतिम ‘आ’ को ‘ए’ और ‘एँ’ में बदलने से बहुवचन बनता है; जैसे –

पंखापंखेपुस्तकपुस्तकेंघोड़ाघोडे
लोटालोटेहराहरेछोटाछोटे
केलेकेलेकिताबकिताबेंबहनबहनें
मातामाताएँकक्षाकक्षाएँकामनाकामनाएँ
सूचनासूचनाएँलतालताएँपुस्तकपुस्तिकाएँ
कथाकथाएँबालिकाबालिकाएँकन्याकन्याएँ

2. इकारांत तथा ईकारांत स्त्रीलिंग शब्दों के अंत में याँ जोड़ने तथा अंत के दीर्घ स्वर को ह्रस्व करने से बहुवचन हो जाता है; जैसे

स्त्रीस्त्रियाँमकड़ीमकड़ियाँनारीनारियाँ
पूरीपूरियाँकमीकमियाँरानीरानियाँ
देवीदेवियाँछुट्टीछुट्टियाँरीतिरीतियाँ
मछलीमछलियाँगलीगलियाँकुरसीकुरसियाँ
पत्तीपत्तियाँसाड़ीसाड़ियाँटोपीटोपियाँ
रोटीरोटियाँनदीनदियाँलिपिलिपियाँ

3. उकारांत तथा ऊकारांत शब्दों के अंत में भी ‘एँ’ जोड़ने तथा शब्द के अंत के दीर्घ स्वर ‘ऊ’ को ‘उ’ करने से; जैसे

वस्तुवस्तुएँबहुबहुएँधेनुधेनुएँ

4. उकारांत, ऊकारांत तथा औकारांत शब्दों के अंत में ‘एँ’ जोड़कर भी बहुवचन बनाए जाते हैं।

वस्तुवस्तुएँवधूवधुएँ धेनुधेनुएँ
गौगौएँबहूबहुएँऋतुऋतुएँ

5. ‘या’ शब्दांत वचन परिवर्तन के समय याँ हो जाता है। जैसे

चुहियाचुहियाँचिड़ियाचिड़ियाँबुढ़ियाबुढ़ियाँ
बछियाबछियाँबंदरियाबंदरियाँखटियाखटियाँ

6. हिंदी भाषा में बहुत से बहुवचन, एकवचन के अंत में गण, वृंद, जन, वर्ग, दल, लोग आदि शब्द लगाकर भी बनाए जाते हैं। जैसे

कविकविगणमुनिमुनिगणशिक्षकशिक्षकगण
विद्यार्थीविद्यार्थीगणपाठकपाठकगणछात्रछात्रगण
पक्षीपक्षीवृंदखगखगवृंदगुरुगुरुजन
प्रियेप्रियजनमंत्रीमंत्रीगणसैनिकसैनिक दल
नर्तकनर्तकदलअमीरअमीर लोगगरीबगरीब लोग
हमहमलोगआपआपलोगमित्रमित्रगण

आदर प्रकट करने के लिए – आदर प्रकट करने के लिए एकवचन संज्ञा के साथ बहुवचन क्रिया लगाई जाती है; जैसे-श्री राम पिता की आज्ञा से वन चले गए।, बापू एक महान व्यक्ति थे।, कुछ शब्द सदैव बहुवचन में प्रयुक्त होते हैं। जैसे दर्शन – तुम्हारे दर्शन कब होंगे?, कुछ शब्द सदैव एकवचन में प्रयुक्त होते हैं। जैसे – जनता मैदान में खड़ी है।, पानी बह रहा है। आदि।

विशेष – आदरसूचक शब्दों के लिए बहुवचन का ही प्रयोग किया जाता है; चाहे उसका अर्थ एकवचन हो; जैसे-

(क) पिता जी ऑफिस जा रहे हैं
(ख) गुरु जी पाठ पढ़ा रहे हैं
(ग) लोग, दर्शन, दाम, केश, प्राण, बाल, आँसू, हस्ताक्षर आदि शब्द बहुवचन में ही प्रयुक्त होते हैं।

कुछ शब्द सदा एकवचन एवं बहुवचन के रूप में प्रयुक्त किए जाते हैं

कुछ शब्द सदा एकवचन के रूप में प्रयोग होते जैसे – पानी, दूध, दही, जनता, बारिश, पूजा आदि।

कुछ शब्द सदा ही बहुवचन के रूप में प्रयुक्त किए जाते हैं; जैसे – बाल, दर्शन, प्राण, आँसू, होश, समाचार, लोग, दाम, हस्ताक्षर आदि।

NCERT Solution Class 6th Hindi Grammar Vyaakaran
भाषा, लिपि और व्याकरण
वर्ण-विचार
शब्द-विचार
संज्ञा
संज्ञा के विकार
वचन
कारक
सर्वनाम
विशेषण
क्रिया
काल
वाच्य
अव्यय या अविकारी शब्द
संधि
समास
उपसर्ग
प्रत्यय
वाक्य-विचार
विराम-चिह्न
अशुद्ध वाक्यों का संशोधन
मुहावरे और लोकोक्तियाँ
शब्द-भंडार
निबंध-लेखन
अपठित गद्यांश
अपठित पद्यांश
पत्र-लेखन
अनुच्छेद-लेखन

You Can Join Our Social Account

YoutubeClick here
FacebookClick here
InstagramClick here
TwitterClick here
LinkedinClick here
TelegramClick here
WebsiteClick here