NCERT Solution Class 8th (Home Science) गृह विज्ञान Chapter – 1 साधारण रोग Question Answer

NCERT Solution Class 8th (Home Science) गृह विज्ञान Chapter – 1 साधारण रोग

Text BookNCERT
Class  8th
Subject गृह विज्ञान
Chapter 1st
Chapter Nameसाधारण रोग
CategoryClass 8th गृह विज्ञान
Medium Hindi
SourceLast Doubt
NCERT Solution Class 8th (Home Science) गृह विज्ञान Chapter – 1 साधारण रोग Question Answer कौन सा मंत्र सभी रोगों को ठीक कर सकता है?, रोग मुख्य कितने प्रकार के होते हैं?, रोगों के देवता कौन है?, 10 सामान्य रोग क्या हैं?, सबसे आम मानव रोग क्या है?, संक्रमण के 4 प्रकार क्या हैं?, बचपन की सामान्य बीमारियाँ कौन सी हैं?, आदि इसके बारे में हम विस्तार से पढ़ेंगे।

NCERT Solution Class 8th (Home Science) गृह विज्ञान Chapter – 1 साधारण रोग

प्रश्न 1. रोगाणु किन विभिन्न माध्यमों द्वारा फैलते है?
उत्तर – रोगाणु विभिन्न माध्यमों जैसे वायु, जल, कीड़े व सम्पर्क द्वारा फैलते है।

प्रश्न 2. सम्प्राप्ति काल का क्या अर्थ है?
उत्तर – रोगाणु के शरीर मे प्रवेश से लेकर रोग के लक्षणों के प्रकट होने तक के को सम्प्राप्ति काल कहते हैं।

प्रश्न 3. संक्रामक काल का क्या अभिप्राय है?
उत्तर –
वह काल जिसमे एक रोगी अन्य स्वस्थ व्यक्तियों में रोग फैला सकता है, संक्रामक काल कहते हैं।

प्रश्न 4. वायु जल, सम्पर्क व कीड़ों द्वारा फैलने वाले रोगों की सूची बनाओ?
उत्तर –

(1) ऊथ वायु द्वारा → खांसी, जुकाम, काली खांसी, श्वसरा चेचक, कनपेड़, क्षय रोग आदि।
(2) जल द्वारा → अतिसार, हैजा, मियादी बुखार आदि
(3) सम्पर्क द्वारा → आँख दुखना, रोहे, दाद, खुजली आदि
(4) कीड़ों द्वारा → मलेरिया, प्लेग, डेंगू ज्वर आदि

प्रश्न 5. खसरा रोग से ग्रस्त बच्चे की परिचर्या एवं उपचार कैसे करनी चाहिए?
उत्तर –

(1) खसरा रोग से ग्रस्त बच्चों को स्वच्छ व हवादार कमरे में रखना चाहिए जिससे जीवाणु वायु मे न मिल सकें।

(2) बच्चों को ठंड से बचाना चाहिए, निमोनिया होने का भय रहता है।

(3) बच्चों को कम से तीन सप्ताह लिए परिचारक के, अतिरिक्त व्यक्ति के सम्पर्क में नहीं आने देना चाहिए।

प्रश्न 6. अतिसार होने के मुख्य कारण क्या है?
उत्तर –
अतिसार रोग के रोगाणु अस्वच्छता कारण फैलते हैं। जब बच्चों को ऊपरी दूध पिलाया जाता है और सफाई पर ध्यान नही दिया जाता तो बच्चे अतिसार रोग से ग्रस्त हो जाते हैं। कुपोषण के कारण व्यक्ति लड़ने की क्षमता कम हो जाती है और पाचन शक्ति भी कम हो जाती है जिससे वह अतिसार से ग्रस्त हो जाते हैं।

प्रश्न 7. अतिसार से ग्रस्त रोगी को किन खाद्य पदार्थों से परहेज रखना आवश्यक है?
उत्तर –
अतिसार मे निम्नलिखित खाद्य पदार्थों से परहेज रखना आवश्यक है-

(1) हरी पत्तेदार सब्ज़ियाँ
(2) मिर्च मसाले
(3) तले हुए खाद्य पदार्थ
(4) मोटे छिलके व बीजों वाले फल
(5) चटनी व आचारा

प्रश्न 8. आँख दुखने के कारण तथा इससे बचाव के उपाय क्या हैं?
उत्तर –
आँख दुखने का मुख्य कारण व्यक्तिगत एवं ‘वातावरण की अस्वच्छता है। आँखों मे व गन्दगी, पड़ने से यह रोग होता हैं और सम्पर्क द्वारा फैलता है।
बचाव के उपाय-

(1) रोगी को स्वस्थ व्यक्तियों से अलग रखना चाहिए
(2) आँखो को स्वच्छ शीतल जल से धोना चाहिए
(3) यदि सम्भव हो तो रोगी की आँखों पर चसमा लगाना चाहिए

प्रश्न 9. मलेरिया रोग के क्या कारण हैं?
उत्तर –
मलेरिया रोग एक सूक्ष्म परजीवी के कारण होता है जो एनापलीजू नामक मादा मच्छर के पेट मे पनपते हैं जब यह मच्छर किसी व्यक्ति को काटते हैं तो इनके पेट से यह परजीवी उस व्यक्ति के रक्त मे प्रवेश करके उसे रोगी बना देते हैं।

प्रश्न 10. मलेरिया रोग के लक्षण व बचाव के उपाय क्या हैं?
उत्तर –
मलेरिया के लक्षण-

(1) रोगी के शरीर तथा सिर में दर्द होता है।
(2) रोगी का जी मचलाता है और उसे उल्टी होती है।
(3) रोगी की सर्दी लगकर तेज़ ज्वर चढ़ता है।

NCERT Solution Class 8th Home Science All Chapters Questio & Answer
Chapter – 1 साधारण रोग
Chapter – 2 रोगी का आहार
Chapter – 3 सन्तुलित भोजन
Chapter – 4 वस्त्रों की देखरेख
Chapter – 5 बच्चों के वस्त्र
Chapter – 6 हमारा घर 
Chapter – 7 उपभोक्ता संरक्षण 
Chapter – 8 पारिवारिक आय तथा बचत 
NCERT Solution Class 8th Home Science All Chapters Notes
Chapter – 1 साधारण रोग
Chapter – 2 रोगी का आहार
Chapter – 3 सन्तुलित भोजन
Chapter – 4 वस्त्रों की देखरेख
Chapter – 5 बच्चों के वस्त्र
Chapter – 6 हमारा घर
Chapter – 7 उपभोक्ता संरक्षण
Chapter – 8 पारिवारिक आय तथा बचत
NCERT Solution Class 8th Home Science All Chapters MCQ
Chapter – 1 साधारण रोग
Chapter – 2 रोगी का आहार
Chapter – 3 सन्तुलित भोजन
Chapter – 4 वस्त्रों की देखरेख
Chapter – 5 बच्चों के वस्त्र
Chapter – 6 हमारा घर
Chapter – 7 उपभोक्ता संरक्षण
Chapter – 8 पारिवारिक आय तथा बचत

You Can Join Our Social Account

YoutubeClick here
FacebookClick here
InstagramClick here
TwitterClick here
LinkedinClick here
TelegramClick here
WebsiteClick here