Ncert Solution Class 8th Hindi Vyakaran शब्द-भंडार

Ncert Solution Class 8th Hindi Vyakaran शब्द-भंडार

TextbookNCERT
Class 8th
Subject Hindi Vyakaran
Chapterहिन्दी व्याकरण (Vyakaran)
Grammar Nameशब्द-भंडार
CategoryClass 8th  Hindi हिन्दी व्याकरण
Medium Hindi
SourceLast Doubt
NCERT Solutions Class 8th Hindi Vyakaran शब्द-भंडार भाषा के कितने अंग होते हैं?,विपरीतार्थक शब्द और विलोम शब्द में क्या अंतर है?,विलोम शब्द का उल्टा क्या होता है?,विलोम शब्द का अर्थ क्या होता है?,काल अनेकार्थी शब्द क्या है?, आदि इसके बारे में हम विस्तार से पढ़ेंगे।

Ncert Solution Class 8th Hindi Vyakaran शब्द-भंडार

हिन्दी व्याकरण

शब्द-भंडार

शब्द – वर्गों के सार्थक समूह को शब्द कहते हैं। शब्द और अर्थ का अत्यंत घनिष्ठ संबंध है। एक तरह से शब्द का बोध उसके अर्थ से है। अर्थ भी एक तरह का शब्द ही है।

अर्थ के आधार पर शब्दों को निम्नलिखित वर्गों में बाँटा जाता है।

• पर्यायवाची या समानार्थी शब्द
• विलोम शब्द
• अनेकार्थी शब्द
• समरूपी भिन्नार्थक शब्द
• एकार्थी शब्द
• अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
• समान अर्थ प्रतीत होने वाले शब्द

1. पर्यायवाची शब्द – वे शब्द जो अर्थ की दृष्टि से समान होते हैं, उन्हें पर्यायवाची शब्द कहते हैं। इनका अर्थ आपस में मिलताजुलता है, किंतु ये एक दूसरे के स्थान पर प्रयोग किए जा सकते हैं। कुछ शब्द और उनके पर्यायवाची शब्द दिए जा रहे हैं।

शब्दपर्यायवाची
आकाश
दास
शत्रु
मित्र
मेघ
ईश्वर
वृक्ष
मनुष्य
सरस्वती
नदी
पत्थर
शिव
अपमान
जल
तलवार
संसार
पृथ्वी
अमृत
आग
कोयल
पक्षी
आँख
कोमल
वरदान
सूर्य
व्योम, गगन, अंबर, आसमान
नौकर, सेवक, चाकर, किंकर
अरि, दुश्मन, रिपु, वैरी, विपक्षी
सखा, सहचर, साथी, मीत
घन, जलद, जलधर, पयोद
ईश, परमात्मा, परमेश्वर, भागवान
पेड़, तरु, दुम, विटप
मानव, आदमी, नर, मनुज
गिरा, वाणी, शारदा, भारती
सरिता, तटिनी, तरंगिणी, निर्झरणी
पाषाण, पाहन, उपल, प्रस्तर, अश्म
महादेव, कैलाश पति, शंकर, पशुपति, त्रिलोचन
अनादर, उपकार, अवज्ञा, अवहेलना, निरादर, तिरस्कार
पानी, नीर, अंबु, वारि
कृपाण, खड्ग, शमशीर, अरि
लोक, विश्व, भवन, जग, जगत
धरती, वसुधा, अचला, धरा
अमिय, सुधा, पीयूष, सोम।
अग्नि, अनल, पावक, ज्वाला
श्यामा, कोकिल, पिक, वसंत, दुतिका
अंबर चर, खग, पखेरू, विग, व्योमचर, चिड़िया
नेत्र, नयन, चक्षु, लोचन
नरम, मुलायम, मृदु, सौम्य
इष्ट, कृपा, नियामत, प्रसाद, वर, शुभाशीर्वाद
दिनकर, दिवाकर, आदित्य, भानु, सूरज, भास्कर, रवि

बहुविकल्पी प्रश्न

  1. पर्यायवाची शब्द बताते हैं?

    (i) एक-सा अर्थ
    (ii) विपरीत अर्थ
    (iii) भिन्न-भिन्न अर्थ
    (iv) इनमें से कोई नहीं

    उत्तर- (i) एक-सा अर्थ

    2. कौन-सा शब्द समूह वर्षा का पर्यायवाची है?

    (i) वर्ष चतुर्मास
    (ii) वृक्ष-वर्ष
    (iii) पावस, मेघागम
    (iv) वार्षिक, पावस

    उत्तर- (iii) पावस, मेघागम

    3. ‘राजा’ का पर्यायवाची शब्द कौन-सा है?

    (i) नागपति
    (ii) सूपति
    (iii) महीपति
    (iv) गणपति

    उत्तर-
    (iii) महीपति

    4. ‘परिणाम’ का पर्यायवाची है?

    (i) अप्रयत्न
    (ii) प्रयत्नशील
    (iii) नतीजा
    (iv) चेष्टा

    उत्तर-
    (iii) नतीजा

    5. ‘निर्णय’ और ‘क्रूर’ का पर्यायवाची है?

    (i) निर्णय
    (ii) निरर्थक
    (iii) निश्चय
    (iv) बेरहम

    उत्तर-
    (iv) बेरहम

    6. इनमें कौन-सा शब्द पर्यायवाची नहीं है।

    (i) ज्ञान
    (ii) शिक्षा
    (iii) विद्यार्थी
    (iv) सरस्वती

    उत्तर- (iii) विद्यार्थी

    नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विलोम पर सही का निशान लगाइए–

    1. आदि

    (i) अंतिम
    (ii) इति
    (iii) अंत
    (iv) प्रथम

    उत्तर-
    (iii) अंत

    2. स्वस्थ

    (i) अस्वस्थ
    (ii) रूग्ण
    (iii) बीमार
    (iv) निरोग

    उत्तर-
    (i) अस्वस्थ

    3. परतंत्र

    (i) गुलाम
    (ii) आज़ाद
    (iii) स्वतंत्र
    (iv) बंधन

    उत्तर-
    (iii) स्वतंत्र

    4. प्रकृति

    (i) स्वाभाविक
    (ii) कृत्रिम
    (iii) प्रकृति
    (iv) इनमें से कोई नहीं

    उत्तर-
    (ii) कृत्रिम

    5. जीवन

    (i) आजीवन
    (ii) जीवित
    (iii) मृत्यु
    (iv) मरण

    उत्तर-
    (ii) जीवित

    6. शकुन

    (i) अशकुन
    (ii) अपशकुन
    (iii) सगुन
    (iv) संयोग

    उत्तर-
    (ii) अपशकुन

    अभ्यास प्रश्न

    1. निम्नलिखित शब्दों के विलोम शब्द लिखिए-

    मुक्ति, भय, प्रातः, स्तुति, सुलभ, परोक्ष, संधि
    शोक, पूर्व, मुक्ति, अपमान, सरस, संयोग, सदाचार
    मौखिक, गृहस्थ, निरर्थक, शीत, आकाश, उर्वर

    2. रेखांकित शब्दों के उचित विलोम से वाक्य पूरा कीजिए।

    (i) भारत की मैत्री का जवाब पाकिस्तान ने _____ से दिया।
    (ii) पांडवों ने खांडव वन की बंजर भूमि ____ बना डाली।
    (iii) वैज्ञानिक आविष्कार हमारे लिए वरदान भी होते हैं और ____ भी।
    (iv) इस समस्या की न आदि को पता है और न ____ का।
    (v) आयुष का स्वभाव सरल है पर उसके भाई का _____।

    (iii) अनेकार्थी शब्द- जिन शब्दों के एक से अधिक अर्थ होते हैं, उन्हें अनेकार्थी शब्द कहा जाता है।

    जैसे–पत्र, कर आदि। ‘पत्र’ का अर्थ पत्ता तथा ‘चिट्ठी’ आदि होता है। इसी प्रकार ‘कर’ का अर्थ हाथ, टैक्स आदि।

    ऐसे ही कुछ शब्द व उनके अनेकार्थ यहाँ दिए गए हैं-

    अंक गिनती, नाटक के भाग, गोद, संख्या
    ग्रहणधारण करना, सूर्य या चंद्र ग्रहण
    कुल सब, वंश
    रस आनंद, प्रेम, तत्व सार अंबर-आकाश, वस्त्र, एक सुगंधित पदार्थ
    हारपराजय, फूलों की माला
    अनंत ईश्वर, विष्णु, आकाश
    सूत धागा, सारथी
    अपेक्षातुलना में, आशा, उम्मीद
    नगपर्वत, नगीना
    अर्थ ऐश्वर्य, धन, प्रयोजन
    चर सेवक, दूत, पक्षी
    गतिमोक्ष, दशा, चाल
    पद शब्द, चरण, ओहदा
    धन बादल, घंटा, हथौड़ा
    हार पराजय, माला
    चर सेवक, दूत, पक्षी
    लक्ष्यनिशाना, उद्देश्य
    जलज चंद्रमा, मोती, कमल
    गुरु शिक्षक, बड़ा, चालाक
    पद पैर, उपाधि, स्थान
    काल समय, मृत्यु, यमराज
    पशु मूर्ख, चौपाया
    पटवस्त्र, दरवाजा, परदा
    पय दूध, अमृत, पानी
    तीर बाण, किनारा
    मतराय, संप्रदाय, नकारात्मक भाव

    बहुविकल्पी प्रश्न

    दिए गए रेखांकित शब्दों के अनेकार्थी शब्द समूह पर सही का चिह्न लगाओ

    1. धर


    (i) हर, पट
    (ii) घड़ा, मन
    (iii) तन, मन
    (iv) पानी, घड़ा


    उत्तर-
    (ii) घड़ा, मन

    2. गति

    (i) गाना, गिनना
    (ii) मोक्ष, चाल
    (iii) दशा, दिशा
    (iv) गीत, गीता

    उत्तर- (ii) मोक्ष, चाल

    3. कनक

    (i) कंचन, कानन
    (ii) कंगन, गेहूँ
    (iii) गेहूँ, सोना
    (iv) इनमें से कोई नहीं


    उत्तर-
    (iii) गेहूँ, सोना

    4. अर्थ

    (i) अनर्थ, नाश
    (ii) घंटा घटी
    (iii) धन, प्रयोजन
    (iv) व्यर्थ, धन

    उत्तर-
    (iii) धन, प्रयोजन

    5. घन

    (i) घर, घंटा
    (ii) घंटा, घंटी
    (iii) घन, घटा
    (iv) बादल, हथौड़ा

    उत्तर-
    (iv) बादल, हथौड़ा

    NCERT Solution Class 8th Hindi Grammar Vyakaran
    वर्ण विचार
    शब्द विचार
    संज्ञा
    लिंग
    वचन
    कारक
    सर्वनाम
    विशेषण
    क्रिया
    काल
    संधि
    समास
    वाक्य
    वाक्य संबंधी अशुद्धियाँ
    मुहावरे और लोकोक्तियाँ
    शब्द-भंडार
    अलंकार
    अविकारी शब्द-अव्यय
    पद परिचय
    भाषा, बोली, लिपि और व्याकरण
    अपठित पद्यांश
    अपठित बोध
    अनुच्छेद-लेखन
    निबंध-लेखन
    पत्र लेखन

    You Can Join Our Social Account

    YoutubeClick here
    FacebookClick here
    InstagramClick here
    TwitterClick here
    LinkedinClick here
    TelegramClick here
    WebsiteClick here