NCERT Solution Class 7th Hindi Grammar (व्याकरण) अपठित गद्यांश

NCERT Solution Class 7th Hindi Grammar (व्याकरण) अपठित गद्यांश

TextbookNCERT
Class 7th
Subject Hindi
Chapterहिन्दी व्याकरण (Grammar)
Grammar Nameअपठित गद्यांश
CategoryClass 7th  Hindi हिन्दी व्याकरण
Medium Hindi
SourceLast Doubt
NCERT Solution Class 7th Hindi (Unseen Passages) अपठित गद्यांश हम इस अध्याय में भाषा के कितने अंग होते हैं?, अपठित गद्यांश को कैसे हल करना चाहिए?, अपठित गद्यांश में प्रश्नों के उत्तर कैसे लिखने चाहिए?, अपठित गद्यांश में पढ़ने के लिए क्या दिया जाता है?, विद्यार्थियों को परीक्षा में अपठित गद्यांश क्यों दिए जाते है?, अपठित गद्यांश अपठित गद्यांश में क्या अंतर है?, हिन्दी अपठित गद्यांश का अभिप्राय क्या है उदाहरण देकर समझाइए?, अपठित गद्यांश को कैसे हल करना चाहिए? आदि आगे पढ़े।

NCERT Solution Class 7th Hindi Grammar (व्याकरण) अपठित गद्यांश

हिन्दी व्याकरण

अपठित गद्यांश

अपठित गद्यांश – ‘अपठित’ शब्द का अभिप्राय है- जो पहले पढ़ा न गया हो। अपठित गद्यांश पाठ्यपुस्तकों से नहीं दिए जाते। ये ऐसे गद्यांश होते हैं जिन्हें छात्रों ने कभी नहीं पढ़ा होता। इस प्रकार के गद्यांश देकर विद्यार्थियों से उन पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं। अपठित गद्यांशों के उत्तर देने से पूर्व निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए।

(i) दिए गए गद्यांश को कम से कम दो तीन बार अवश्य पढ़ ले।
(ii) पूछे गए प्रश्नों के उत्तरों को रेखांकित कर लें।
(iii) प्रश्नों के उत्तर, पूरी तरह समझकर सरल भाषा में लिखें।
(iv) भाषा व्याकरण सम्मत होनी चाहिए।
(v) उत्तर गद्यांश या काव्यांश से होना चाहिए। उसमें अपने विचार समाहित कर उत्तर नहीं देना चाहिए।
(vi) सभी उत्तर देने के बाद उन्हें एक बार अवश्य पढ़ लें।

उदाहरण (उत्तर सहित)

प्रश्न 1. एक जंगल में परिजात का एक पेड़ था। परिजात का कोई मुकाबला नहीं था। उसकी सुंदरता बेजोड़ थी। उसका रंग-रूप निराला था। परिजात को भी अपने गुणों का पूरा-पूरा पता था। नीले आसमान में सिर उठाए इस शान से खड़ा रहता, मानों पेड़ों का सरताज हो। जब बहार के दिन आते तो परिजात अनगिनत नन्हें-नन्हें फूलों से लद जाता, लगता मानों किसी ने आकाश से सारे तारे तोड़कर परिजात की शाखाओं पर टाँक दिए हो। नन्हें फूलों से झिलमिलाता परिजात जब सुगंध भरी पराग जंगल में बिखेरता तो जंगल नंदन बन जाता। चुंबक की तरह परिजात सबको अपनी तरफ़ खींचता, जिसे देखो, वही परिजात की तरफ़ भागता । सतरंगी शालें ओढ़े चटकीली तितलियाँ सहेलियों के साथ झुंड का झुंड बनाकर परिजात का श्रृंगार देखने आतीं तथा जाते-जाते फूलों को खींचकर ढेरों पराग अपने साथ ले जाती।

(क) जंगल में किसका पेड़ था ?

(i) नीम
(ii) परिजात
(iii) पीपल
(iv) आम

उत्तर – (ii) परिजात

(ख) परिजात अपने आप को स्वयं क्या समझता था 

(i) पेड़ों का सरताज
(ii) पेड़ों का दास
(iii) ईश्वर
(iv) इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (i) पेड़ों का सरताज

(ग) वह अनगिनत फूलों से कब लद जाता था ?

(i) बहार में
(ii) पतझड़ में
(iii) वर्षा में
(iv) सरदी में

उत्तर- (i) बहार में

(ङ) इस गद्यांश का शीर्षक है

(i) परिजात एक वृक्ष
(ii) परिजात पेड़ों का सरताज
(iii) परिजात जंगल का राजा
(iv) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (ii) परिजात पेड़ों का सरताज

(क) बढ़ती जनसंख्या ने किसे जन्म दिया है?

(i) दुर्गुणों को
(ii) अनेक प्रकार की समस्याओं को
(iii) दुर्भावनाओं को
(iv) अनेक प्रकार की विपदाओं को

उत्तर– (ii) अनेक प्रकार की समस्याओं को

(ख) विकास कार्य क्यों नहीं दिखाई देते ?

(i) राजनीतिक अक्षमता के कारण
(ii) समस्याओं के कारण
(iii) भ्रष्टाचार के कारण
(iv) जनसंख्या की वृद्धि के कारण

उत्तर– (iv) जनसंख्या की वृद्धि के कारण

(ग) बढ़ती जनसंख्या ने इनमें से किस समस्या को जन्म नहीं दिया है?

(i) रोटी कपड़े की समस्या
(ii) बेरोजगारी की समस्या
(iii) निरक्षरता की समस्या
(iv) दहेज की समस्या

उत्तर (iv) दहेज की समस्या

(घ) बढ़ती जनसंख्या के समक्ष कौन से प्रयास असफल दिखाई देते हैं?

(i) सभी सरकारी प्रयास
(ii) सभी मानवीय प्रयास
(iii) सभी गैर-सरकारी प्रयास
(iv) सभी सामाजिक प्रयास

उत्तर– (i) सभी सरकारी प्रयास

(ङ) “नगण्य” शब्द का सही अर्थ है

(i) बहुत
(ii) थोड़ा
(iii) पर्याप्त
(iv) अपर्याप्त

उत्तर– (iv) अपर्याप्त

प्रश्न 3. गरमी के इस प्रकोप से अपने आपको बचाने के लिए मनुष्य ने उपाय खोज निकाले हैं। साधारण आय वाले घरों में बिजली के पंखे चल रहे हैं, जो नर-नारियों की पसीने से रक्षा करते हैं। अमीरों के यहाँ वातानुकूलन यंत्र लगे हैं। समर्थ जन गरमी से बचने के लिए पहाड़ी स्थलों पर चले जाते हैं और ज्येष्ठ की तपती दोपहरी पहाड़ की ठंडी हवाओं में बिताते हैं। प्यास बुझाने के लिए शीतल पेय है बर्फ और बर्फ से बने पदार्थ ग्रीष्म के शत्रु और लोगों के लिए वरदान हैं।

(क) गरमी के प्रकोप से बचने के लिए किसने उपाय खोज निकाले हैं ?

(i) मछलियों ने
(ii) जानवरों ने
(iii) मनुष्यों ने
(iv) इन सभी ने

उत्तर – (iii) मनुष्यों ने

(ख) अमीरों के यहाँ क्या लगे हुए हैं ?

(i) वातानुकूलन के यंत्र
(ii) भूकंपरोधी यंत्र
(iii) परीक्षण यंत्र
(iv) उपर्युक्त सभी

उत्तर – (i) वातानुकूलन के यंत्र

(ग) समर्थ जन गरमी से बचने के लिए कहाँ चले जाते हैं ?

(i) हिमालय पर
(ii) शिमला
(iii) पहाड़ों पर
(iv) कन्याकुमारी

उत्तर – (iii) पहाड़ों पर

(घ) प्यास बुझाने के लिए क्या है ?

(i) पानी
(ii) शीतल पेय
(iii) घड़े का जल
(iv) फ्रिज का जल

उत्तर – (ii) शीतल पेय

(ङ) गरमी में आम लोगों के लिए क्या है ?

(i) बर्फ और बर्फ से बने पदार्थ
(ii) शीतल पेय
(iii) पानी
(iv) प्याऊ

उत्तर – (i) बर्फ और बर्फ से बने पदार्थ

NCRET Solution Class 7th Hindi Grammar Vyakaran 
भाषा और व्याकरण
वर्ण विचार     
शब्द विचार
वर्तनी
संज्ञा
लिंग (संज्ञा के विकार)
वचन
कारक
सर्वनाम
विशेषण
क्रिया
काल
वाच्य
अव्यय
संधि
समास
उपसर्ग एवं प्रत्यय
वाक्य
वाक्य अशुद्धियाँ एवं संशोधन
विराम-चिह्न
मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ
शब्द-भंडार
अपठित गद्यांश
संवाद-लेखन
अनुच्छेद-लेखन
निबंध-लेखन
पत्र लेखन

You Can Join Our Social Account

YoutubeClick here
FacebookClick here
InstagramClick here
TwitterClick here
LinkedinClick here
TelegramClick here
WebsiteClick here