NCERT Solutions Class 6th Maths Chapter – 9 आंकड़ों का प्रबंधन (Data Handling) प्रश्नावली – 9.2 in hindi

NCERT Solutions Class 6th Maths Chapter – 9 आंकड़ों का प्रबंधन (Data Handling)

TextbookNCERT
Class 6th
Subject (गणित) Mathematics
Chapter9th
Chapter NameData Handling (आंकड़ों का प्रबंधन)
CategoryClass 6th गणित 
Medium Hindi
SourceLast Doubt

Class 6th Maths Chapter – 9 आंकड़ों का प्रबंधन (Data Handling) हम इस अध्याय में आँकड़ों का अभिलेखन, आँकड़ों का संगठन, चित्रालेख व चित्रालेख की व्याख्या, दंड आरेख और दंड आलेख इत्यादि के बारे में पढ़ेंगे और जानने के साथ-साथ NCERT Solutions Class 6th Maths Chapter – 9 आंकड़ों का प्रबंधन प्रश्नावली – 9.2 के सभी प्रश्न उत्तर को करेंगे।

NCERT Solutions Class 6th Maths Chapter – 9 आंकड़ों का प्रबंधन (Data Handling)

Chapter – 9 

आँकड़ों का प्रबंधन

प्रश्नावली – 9.2

प्रश्न 1. पाँच गाँवों में पशुओं की कुल संख्या इस प्रकार है:

गाँव A80
गाँव B120
गाँव C90
गाँव D40
गाँव E60

संकेत × का प्रयोग करके जो 10 पशुओं को निरूपित करता है, इन पशुओं का एक चित्रालेख बनाइए और निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

हल: निचे दिए गए सारणी से आप प्रश्नों को हल निकल सकते है

गाँवपशु की संख्या (× = 10 पशु)
गाँव A× × × × × × × ×
गाँव B× × × × × × × × × × × ×
गाँव C× × × × × × × × ×
गाँव D× × × ×
गाँव E× × × × × ×

(a) गाँव E के पशुओं को कितने संकेत निरूपित करते हैं?

हल: 6

(b) किस गाँव में पशुओं की संख्या अधिकतम है?

हल: B

(c) किस गाँव में अधिक पशु है : गाँव A या गाँव C में?

हल: C

प्रश्न 2. विभिन्न वर्षों में एक स्कूल के विद्यार्थियों की कुल संख्या निम्न सारणी द्वारा प्रदर्शित है:

वर्षविद्यार्थियों की संख्या
1996400
1998535
2000472
2002600
2004623

A. एक संकेत का प्रयोग करके, जो 100 विद्यार्थियों को निरूपित करता है, एक चित्रलेखा बनाइए और निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए:

हल: निचे दिए गए सारणी से आप हल निकल सकते है।

 

NCERT Solutions Class 6th Maths  Chapter - 9 आंकड़ों का प्रबंधन (Data Handling) प्रश्नावली - 9.2 in hindi

(a) वर्ष-2002 में कुल विद्यार्थियों की संख्या को कितने संकेत निरूपित कर रहे हैं?

हल: वर्ष-2002 में कुल 6 संकेत है।

(b) वर्ष-1998 में कुल विद्यार्थियों की संख्या को कितने संकेत निरूपित कर रहे हैं?

हल: वर्ष-1998 में कुल 5 और 7 अपूर्ण संकेत है।

B. कोई और संकेत लेकर जो 50 विद्यार्थियों को निरूपित करता है, एक अन्य चित्रलेखा बनाइए। कौन-सा चित्रालेख अधिक सूचनाप्रद है?

हल: यहाँ पर विद्यार्थियों की संख्या कुछ वर्षों में 100 के गुणांक में नहीं है। इसलिए 50 विद्यार्थियों वाला संकेत अधिक सूचनाप्रद होगा।

NCERT Solutions Class 6th Maths All Chapter – सभी अध्याय

You Can Join Our Social Account

YoutubeClick here
FacebookClick here
InstagramClick here
TwitterClick here
LinkedinClick here
TelegramClick here
WebsiteClick here