NCERT Solution Class 6th Hindi Grammar (व्याकरण) सर्वनाम

NCERT Solution Class 6th Hindi Grammar (व्याकरण) सर्वनाम

TextbookNCERT
Class   6th
Subject Hindi Grammar (व्याकरण)
Grammar Nameसर्वनाम
CategoryClass 6th  हिन्दी व्याकरण  
Medium Hindi
SourceLast Doubt
NCERT Solution Class 6th Hindi Grammar (व्याकरण) सर्वनाम – सर्वनाम के 10 उदाहरण क्या हैं?, 11 सर्वनाम कौन कौन से हैं?, सर्वनाम क्या है और हिंदी में उदाहरण क्या है?, 7 सर्वनाम कौन से हैं?, सर्वनाम के 6 भेद होते हैं कौन कौन से?, 12 एकवचन सर्वनाम कौन से हैं?, 12 सर्वनाम किसे कहते हैं?, मेरा कौन सा सर्वनाम है?, 3 मुख्य सर्वनाम कौन से हैं?, रोटी मत खाओ में कौन सा सर्वनाम है?, 12 सर्वनाम के कितने भेद होते हैं?, 7 व्यक्तिगत सर्वनाम क्या हैं?, बहुवचन सर्वनाम किसे कहते हैं?, तुम्हारा कौन सा सर्वनाम है?, यह मेरा घर है में सर्वनाम क्या है?, कुछ शब्द कौन सा सर्वनाम है?, जैसा कौन सा सर्वनाम है?, वह जो न करे सो थोड़ा कौन सा सर्वनाम है?, स्वयं में कौन सा सर्वनाम है?, सर्वनाम किसे कहते हैं और कितने भेद है?, सर्वनाम के कितने भेद होते हैं, सर्वनाम के भेद उदाहरण सहित, सर्वनाम वाक्य के 5 उदाहरण, सर्वनाम वाक्य के 20 उदाहरण, सर्वनाम के 10 उदाहरण, वह’ कौन सा सर्वनाम है, सर्वनाम Worksheet with Answer, सर्वनाम in English आदि इसके बारे में हम बिस्तार से पढ़ेगे।

NCERT Solution Class 6th Hindi Grammar (व्याकरण) सर्वनाम

हिन्दी व्याकरण

सर्वनाम

सर्वनाम किसे कहते है – सर्वनाम दो शब्दों के मेल से बना है- सर्व + नाम। सर्व का अर्थ है सबका। अतः सर्वनाम का अर्थ है – सबका नाम। जो शब्द संज्ञा शब्दों के स्थान पर प्रयोग किए जाते हैं, वे सर्वनाम कहलाते हैं। जैसे – मैं, हम, तू, तुम, यह, वह, आदि सर्वनाम शब्द हैं। अन्य सर्वनाम शब्द भी इन्हीं शब्दों से बने हैं, जो लिंग, वचन, कारक की दृष्टि से अपना रूप बदलते हैं।

सर्वनाम शब्द स्त्रीलिंग तथा पुल्लिंग दोनों में समान रहते हैं।

लड़का – वह जा रहा है।
लड़की – वह जा रही है।

सर्वनाम के एकवचन तथा बहुवचन रूप होते हैं।

एकवचन – मैं, तुम, वह, यह, इसे, उसे
बहुवचन – हम, आप, वे, ये, इन्हें, उन्हें।

सर्वनाम के छह भेद होते हैं।

1. पुरुषवाचक सर्वनाम
2. निश्चयवाचक सर्वनाम
3. अनिश्चयवाचक सर्वनाम
4. संबंधवाचक सर्वनाम
5. प्रश्नवाचक सर्वनाम
6. निजवाचक सर्वनाम

पुरुषवाचक सर्वनाम किसे कहते है – जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग बोलने वाले, सुनने वाले या अन्य व्यक्ति के लिए किया जाता है, वे पुरुषवाचक सर्वनाम कहलाते हैं; जैसे-मैं, तुम, वह आदि।

उदाहरण के रूप में

मैं सोने जा रहा हूँ।
तुम्हारा नाम क्या है?
वह कल जाएगा।

पुरुषवाचक सर्वनाम तीन प्रकार के होते हैं

1. उत्तम पुरुष मैं (बोलने वाला अपने लिए)
2. मध्यम पुरुष तुम (सुनने वाले के लिए)
3. अन्य पुरुष वह (अन्य सभी के लिए)

(1) उत्तम पुरुष – सर्वनाम का वह रूप जिससे किसी बात को कहने वाले का बोध हो तो उसे उत्तम पुरुष कहते हैं—तुम, | तू, आप, हम, मेरा, हमारा, हमें। जैसे-मैं कल जयपुर जाऊँगा। मुझे तुम्हारी पुस्तक चाहिए। हम घूमने जा रहे हैं। मुझे तुम्हारी घड़ी चाहिए।

(2) मध्यम पुरुष – इस सर्वनाम शब्द का प्रयोग सुनने वाले श्रोता के लिए किया जाता है; जैसे—तुम, तू, आप, तेरा, तुम्हारा। तुमसे कुछ काम है। तुम्हारे पिताजी क्या काम करते हैं।

(3) अन्य पुरुष – जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग बोलने वाले और सुनने वाले व्यक्ति के अतिरिक्त किसी अन्य व्यक्ति के लिए किया जाए, उन्हें अन्य पुरुष कहते हैं; जैसे-वह, वे, उसे, उसका, उनके आदि।

उन्हें रोको मत, जाने दो।
वे फुटबॉल खेल रहे हैं।

निश्चयवाचक सर्वनाम किसे कहते है – जो सर्वनाम शब्द किसी निश्चित व्यक्ति, वस्तु अथवा घटना की ओर संकेत करे, उसे निश्चियवाचक सर्वनाम कहते हैं। कुछ प्रमुख निश्चयवाचक सर्वनाम शब्दों के उदाहरण हैं-वे, ये, यह, वह, इस, उस आदि।

वह मेरा घर है।
यह मेरी पेंसिल है।

अनिश्चयवाचक सर्वनाम किसे कहते है – जो सर्वनाम शब्द किसी निश्चित वस्तु या व्यक्ति का बोध कराते हैं, वे अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहलाते हैं; जैसे

दरवाज़े पर कोई खड़ा है।
दूध में कुछ गिरा है।

कुछ प्रमुख अनिश्चयवाचक सर्वनाम शब्दों के उदाहरण हैं, किसी, किन्हीं, कुछ, कोई आदि।

संबंधवाचक सर्वनाम किसे कहते है – वे सर्वनाम शब्द जो वाक्यों में आए दूसरे संज्ञा या सर्वनाम शब्दों से संबंध बताते हैं, वे संबंधवाचक सर्वनाम कहलाते हैं; जैसे

जो करेगा, सो भरेगा।
जिसे चाहो, उसे बुला लो।

कुछ प्रमुख संबंधवाचक सर्वनाम शब्दों के उदाहरण हैं-जिसने उसने, जिसका उसका, जो–सो आदि।

प्रश्नवाचक सर्वनाम किसे कहते है – जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग प्रश्न करने के लिए होता है, उन्हें प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं; जैसे

तुम क्या लाए हो?
दरवाजे पर कौन खड़ा है?

कुछ प्रमुख प्रश्नवाचक सर्वनाम शब्दों के उदाहरण हैं-कहाँ, कौन, किसने, किसे, क्या, कब आदि।

निजवाचक सर्वनाम किसे कहते है – जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग व्यक्ति अपने-आप के लिए करता है, वे निजवाचक सर्वनाम कहलाते हैं; जैसे

मैं खुद ही चला जाऊँगा।
हमें अपना काम अपने-आप करना चाहिए।

कुछ प्रमुख निजवाचक सर्वनाम शब्दों के उदाहरण हैं- अपने-आप, स्वयं, खुद आदि।

सर्वनाम शब्दों की रूप रचना क्या है – संज्ञा शब्दों की भाँति ही सर्वनाम शब्दों की भी रूप-रचना होती है। सर्वनाम शब्दों के प्रयोग के समय जब इनमें कारक चिह्नों का प्रयोग करते हैं, तो इनके रूप में परिवर्तन आ जाता है।

पुरुषवाचक सर्वनाम (मैं) (उत्तम पुरुष)

कारकएकवचनबहुवचन
कर्तामैं, मैंनेहम, हमने
कर्ममुझहमें
करणमुझ से, मेरे द्वाराहमसे, हमारे द्वारा
संप्रदानमेरे लिए, मुझको, मुझेहमारे लिए, हमसे, हमको
अपादानमुझ सेहमसे
संबंधमेरा, मेरे, मेरीहमारा, हमारे, हमारी
अधिकरणमुझमें, मुझ परहममे, हम पर

पुरुषवाचक सर्वनाम ‘तू’ (मध्यम पुरुष)

कारकएकवचनबहुवचन
कर्तातू, तूनेतुम, तुमने, तुम लोग, तुम लोगों ने
कर्मतुझेतुम्हें
करणतुमसे, तेरे द्वारातुम्हारे द्वारा, तुमसे
संप्रदानतेरे लिए, तुझेतुम्हारे लिए, तुम्हें
अपादानतुझसेतुमसे
संबंधतेरा, तेरे, तेरीतुम्हारा, तुम्हारे, तुम्हारी
अधिकरणतुझमें, तुझ परतुम में, तुम पर

पुरुषवाचक सर्वनाम ‘वह’ (अन्य पुरुष)

कारकएकवचनबहुवचन
कर्तावह, उसनेवे, उन्होंने, वे लोग, उन लोगों ने
कर्मउसे, उसकोउन्हें, उनको
करणउससे, उसके द्वाराउनसे, उनके द्वारा
संप्रदानउसको, उसके लिए, उसेउनके, उन्हें, उनके लिए
अपादानउससेउनसे
संबंधउसका, उसकी, उसकेउनका, उनकी, उनके
अधिकरणउसने, उस परउनमें, उन पर

निश्चयवाचक सर्वनाम (यह)

कारकएकवचनबहुवचन
कर्तायह, इसनेये, इन्होंने
कर्मइसे, इसकोइन्हें, इनको
करणइससे, इसके द्वाराइनसे, इनके द्वारा
संप्रदानइसे, इसके लिए, इसकोइन्हें, इनके लिए, इनको
अपादानइससेइनसे
संबंधइसका, इसकी, इसकेइनका, इनकी, इनके
अधिकरणइनमें, इस परइनमें, इन पर

अनिश्चयवाचक सर्वनाम (कोई)

कारकएकवचनबहुवचन
कर्ताकोई, किसी नेकोई, किन्हीं ने
कर्मकिसी कोकिन्हीं को
करणकिसी सेकिन्हीं से
संप्रदानकिसी के लिए, किसी कोकिन्हीं के लिए, किन्हीं को
अपादानकिसी सेकिन्हीं से
संबंधकिसी का, किसी को, किसी केकिन्हीं का, किन्हीं की, किन्हीं के

प्रश्नवाचक सर्वनाम (कौन)

कारकएकवचनबहुवचन
कर्ताकौन, किसनेकौन, किन्हीं ने
कर्मकिसे, किसकोकिन्हें, किनको, किनसे
करणकिससेकिनसे
संप्रदानकिसको, किसके लिए, किसेकिनको,किनके लिए,किन्हें,किनसे
अपादानकिससेकिनसे
संबंधकिसका, किसकी, किसकेकिनका, किनकी, किनके
अधिकरणकिसमें, किस परकिनमें, किन पर

संबंधवाचक सर्वनाम (‘जो’)

कारकएकवचनबहुवचन
कर्ताजो, जिसनेजो, जिन्होंने
कर्मजिसे, जिसकोजिन्हें, जिनको
करणजिससे, जिसके द्वाराजिनसे, जिनके द्वारा
संप्रदानजिसे, जिसको, जिसके लिएजिन्हें, जिनको, जिनके लिए
अपादानजिससेजिनसे
संबंधजिसका, जिसकी, जिसकेजिनका, जिनकी, जिनके
अधिकरणजिस पर, जिसमेंजिन पर, जिनमें
NCERT Solution Class 6th Hindi Grammar Vyakaran
भाषा, लिपि और व्याकरण
वर्ण-विचार
शब्द-विचार
संज्ञा
संज्ञा के विकार
वचन
कारक
सर्वनाम
विशेषण
क्रिया
काल
वाच्य
अव्यय या अविकारी शब्द
संधि
समास
उपसर्ग
प्रत्यय
वाक्य-विचार
विराम-चिह्न
अशुद्ध वाक्यों का संशोधन
मुहावरे और लोकोक्तियाँ
शब्द-भंडार
निबंध-लेखन
अपठित गद्यांश
अपठित पद्यांश
पत्र-लेखन
अनुच्छेद-लेखन

You Can Join Our Social Account

YoutubeClick here
FacebookClick here
InstagramClick here
TwitterClick here
LinkedinClick here
TelegramClick here
WebsiteClick here