NCERT Solution Class 6th Science Chapter – 9 विद्युत एवं परिपथ (Electricity And Circuit)
Textbook | NCERT |
Class | 6th |
Subject | विज्ञान (Science) |
Chapter | 9th |
Chapter Name | विद्युत एवं परिपथ (Electricity And Circuit) |
Category | Class 6th विज्ञान |
Medium | Hindi |
Source | Last Doubt |
NCERT Solution Class 6th Science Chapter – 9 विद्युत् एवं परिपथ (Electricity and Circuit) Notes in hindi जिसमे हम, विद्युत परिपथ क्या होता है?, विद्युत सेल किसे कहते है?, विद्युत सेल के प्रकार क्या होता है?, प्राथमिक सेल से आप क्या समझते है?, द्वितीयक सेल क्या होता है?, ड्राई सेल क्या होता है?, टॉर्च का बल्ब से आप क्या समझते है?, टॉर्च के बल्ब को सेल से जोड़ना?, बल्ब के नहीं जलने के संभावित कारण क्या होता है?, विद्युत धारा किसे कहते है?, स्विच किसे कहते है?, टॉर्च की संरचना कैसे हुई?, विद्युत चालक क्या होता है?, विद्युत रोधक किसे कहते है?, आदि के बारे में पढ़ेंगे। |
NCERT Solution Class 6th Science Chapter – 9 विद्युत एवं परिपथ (Electricity and circuit)
Chapter – 9
विद्युत् एवं परिपथ
Notes
विद्युत परिपथ क्या होता है? – किसी भी बिजली के उपकरण जैसे कि मोटर, बल्ब, पंखे और अन्य कोई किसी भी उपकरण तक बिजली को पहुँचाने के लिए जिस माध्यम का उपयोग किया जाता है उसे विद्युत् परिपथ (Electrical Circuit) कहते है।
विद्युत सेल किसे कहते है? – विद्युत सेल एक ऐसा यंत्र है जो रासायनिक उर्जा को विद्युत उर्जा में बदल देती है। इस लिए जो सेल रासायनिक उर्जा से विद्युत उर्जा बनाते है उन विद्युत सेलों को विद्युत रासायनिक सेल (Electro-Chemical cell) कहते है।
विद्युत सेल के प्रकार क्या होता है? – विद्युत सेल को दो भागों में बांटा गया है जिसमें पहले सेल को प्राथमिक सेल कहते हैं और दूसरा सेल को द्वितीयक सेल कहते हैं।
प्राथमिक सेल से आप क्या समझते है? – वह सेल जिनमें रसायनिक अभिक्रिया केवल एक बार ही होती है मतलब इन सेलों को एक बार आवेशित करने के बाद इसे दूसरी बार आवेशित (चार्ज) नहीं किया जा सकता इसे हम प्राथमिक सेल या प्राथमिक बैटरियां कहते हैं। उदाहरण के लिए शुष्क सेल, मरकरी सेल और डेनियल सेल आदि प्राथमिक सेल के उदाहरण हैं।
द्वितीयक सेल क्या होता है? – वह सेल जिनको विद्युत धारा से दुबारा आवेशित किया जा सकता है उन्हें द्वितीयक सेल कहते हैं। इन सेलों को एक बार डिस्चार्ज होने के बाद दोबारा चार्ज करके पुनः प्रयोग में लाया जा सकता है। उदाहरण के लिए मोबाइल की बैटरी, इनवर्टर की बैटरी और चार्जर लाइट आदि द्वितीयक सेल के उदाहरण हैं।
ड्राई सेल क्या होता है? – यह एक धातु के सिलिंडर जैसा बना होता है। इस सिलिंडर का आधार समतल होता है और इसके सिरे पर एक मेटल की कैप लगी होती है। सिर पर स्थित मेटल कैप इस सेल का (+) टर्मिनल होता है। विद्युत सेल का आधार इसका (-) टर्मिनल होता है। एक ड्राई सेल से सामान्य तौर पर 1.5 V (वोल्ट) का करेंट उत्पन्न होता है।
टॉर्च का बल्ब से आप क्या समझते है? – एक टॉर्च का बल्ब एक गोलाकार काँच के आवरण से बना होता है जो एक धातु के बेस से जुड़ा रहता है। बल्ब के भीतर एक फिलामेंट रहता है। फिलामेंट से दो तार जुड़े रहते हैं। एक तार बल्ब के मेटल वाले बेस से जुड़ा रहता है। दूसरा तार मेटल की दीवार से जुड़ा रहता है। बल्ब के मेटल वाले बेस की दीवार इसका (-) टर्मिनल है, जबकि उसका आधार (+) टर्मिनल है।
टॉर्च के बल्ब को सेल से जोड़ना? – इसके लिए आपको सेल के दोनों सिरों पर एक एक तार जोड़ना पड़ेगा। सेल के (+) टर्मिनल को बल्ब के (+) टर्मिनल से और सेल के (-) टर्मिनल को बल्ब के (-) टर्मिनल से जोड़िए।
बल्ब के नहीं जलने के संभावित कारण क्या होता है?
• बीकर में उपस्थित द्रव विद्युत का कुचालक होगा।
• परिपथ में लगाई गई तारो का कनेक्शन ढीला होगा।
• बल्ब फ्यूज होगा।
• बैटरी डिस्चार्ज हो सकती है।
विद्युत धारा किसे कहते है? – विद्युत आवेश के गति या प्रवाह में होने पर उसे विद्युत धारा (इलेक्ट्रिक करेण्ट) कहते हैं।
स्विच किसे कहते है? – स्विच उस यांत्रिक या उस यंत्र युक्ति को कहते हैं जो किसी विद्युत परिपथ को अपने अनुसार विद्युत धारा को जोडने (connect) या तोडने (disconnect) के काम आती है।
टॉर्च की संरचना कैसे हुई? – किसी भी टॉर्च में एक सिलिंडरिकल या क्यूब के आकार की केसिंग रहती है। यह केसिंग धातु या अधातु की बनी होती है। इसके अंदर इलेक्ट्रिक सेल रखे जाते हैं। केसिंग के तले पर एक स्प्रिंग रहता है जो एक मेटल की तार से जुड़ा रहता है। स्प्रिंग के कारण इलेक्ट्रिक सेल अपनी जगह पर सही से फिट रहता है। मेटल की तार एक स्विच से जुड़ी रहती है। स्विच का दूसरा टर्मिनल टॉर्च के होल्डर के नेगेटिव टर्मिनल से जुड़ा रहता है। होल्डर का पॉजिटिव टर्मिनल सबसे आगे वाले सेल के पॉजिटिव टर्मिनल से सटा रहता है। होल्डर के भीतर बल्ब लगा रहता है।
विद्युत चालक क्या होता है? – जिन पदार्थों से होकर विद्युत धारा आसानी से चला जाता है उन्हें विद्युत चालक या विद्युत के सुचालक कहते हैं। उदाहरण के लिए तांबा, लोहा, स्टील, सोना और चांदी, आदि।
विद्युत रोधक किसे कहते है? – जिन पदार्थों से होकर विद्युत धारा नहीं जा सकता है उन्हें विद्युत रोधक या विद्युत का कुचालक कहते हैं। उदाहरण के लिए रबड़, प्लास्टिक, लकड़ी और एस्बेस्टस आदि।
प्रश्न 1. बल्ब के अंदर कौन सी गैस भरी जाती है?
बल्बों के अंदर ऑर्गन के अलावा हीलियम, नियॉन, नाइट्रोजन और क्रिप्टॉन जैसे गैसों का भी यूज होता है।
प्रश्न 2. टॉर्च को विद्युत् कहाँ से मिलती है ?
टॉर्च को विद्युत् सेल से प्राप्त होती है।
प्रश्न 3. विद्युत्-सेल का उपयोग कहाँ-कहाँ किया जाता है ?
विद्युत सेल का उपयोग अलार्म घड़ी, कलाई घड़ी, रेडियो, कैमरा तथा अन्य युक्तियों में किया जाता है।
प्रश्न 4. विद्युत् सेल में धनात्मक सिरा कौन-सा होता है ?
विद्युत सेल में धातु की टोपी वाला धनात्मक सिरा होता है। जिसे हम पॉजिटिव टर्मिनल (+) कहते है।
प्रश्न 5. फिलामेंट किसे कहते हैं ?
प्रकाश उत्सर्जित करने वाले, बल्ब के पतले तार को बल्ब का फिलामेंट कहते हैं।
प्रश्न 6. स्विच क्या है ?
स्विच एक सरल युक्ति है जो परिपथ को जोड़ या तोड़ सकती है।
प्रश्न 7. बल्ब कब फ्यूज़ होता है ?
जब बल्ब का फिलामेंट खंडित हो जाता है तब बल्ब दीप्त नहीं हो सकता। इसे फ्यूज़ बल्ब कहते हैं।
प्रश्न 8. विद्युत् हमें कहाँ से प्राप्त होती है ?
विद्युत हमें बिजली घर से प्राप्त होती है।
प्रश्न 9. विद्युत परिपथ कैसे बनता है ?
जब किसी परिपथ में डायोड, ट्रान्जिस्टर या आईसी आदि लगे होते हैं तो उसे एलेक्ट्रॉनिक परिपथ भी कहा जाता है जो कि विद्युत परिपथ का ही एक रूप है।
प्रश्न 10. विद्युत् सेल में ऋणात्मक सिरा कौन-सा होता है ?
विद्युत सेल में धातु का सिलेंडर ऋणात्मक सिरा होता है।
प्रश्न 11. विद्युत् सेल कब कार्य करना बंद कर देता है ?
जब विद्युत सेल में संचित रासायनिक पदार्थ इस्तेमाल कर लिए जाते हैं तब विद्युत् सेल, विद्युत् धरा बंद कर देता है।
प्रश्न 12. विद्युत् सेल में विद्युत् किससे उत्पन्न होती है ?
विद्युत् सेल में संचित रासायनिक पदार्थों से विद्युत् उत्पन्न होती है।
NCERT Solutions Class 6th Science All Chapters Notes In Hindi |
NCERT Solutions Class 6th Science All Chapters Question & Answer In Hindi |
NCERT Solutions Class 6th Science All Chapters MCQ In Hindi |
You Can Join Our Social Account
Youtube | Click here |
Click here | |
Click here | |
Click here | |
Click here | |
Telegram | Click here |
Website | Click here |