NCERT Solution Class 6th Hindi Grammar (व्याकरण) अशुद्ध वाक्यों का संशोधन

NCERT Solution Class 6th Hindi Grammar (व्याकरण) अशुद्ध वाक्यों का संशोधन

TextbookNCERT
Class 6th
Subject Hindi
Chapterहिन्दी व्याकरण  (Grammar)
Grammar Nameअशुद्ध वाक्यों का संशोधन
CategoryClass 6th  Hindi हिन्दी व्याकरण 
Medium Hindi
SourceLast Doubt
NCERT Solution Class 6th Hindi Grammar (व्याकरण) अशुद्ध वाक्यों का संशोधन अशुद्धि संशोधन क्या है?, अशुद्ध वाक्य कितने प्रकार के होते हैं?, अशुद्ध वाक्य कौन सा है?, अशुद्धता का उदाहरण क्या है?, संशोधन कितने प्रकार के होते हैं?, अशुद्ध वाक्य को शुद्ध कैसे करते हैं?, शब्द अशुद्ध कब होता है?, शुद्ध और अशुद्ध में क्या अंतर?, अशुद्ध वाक्य होने के क्या कारण है?, वह खाने पीने के व्यंजन बना रही थी का शुद्ध वाक्य क्या है?, मेरा प्राण संकट में है वाक्य में कौन सी अशुद्धि है?, अशुद्ध शब्द का अर्थ क्या होता है?, अशुद्ध का मतलब क्या होता है?, शब्द शुद्ध अशुद्ध का क्या अर्थ है?, मैं केवल इसलिए यहां आया था वाक्य में कौन सी अशुद्धि है?, यदि वह आएगा तब मैं जाऊंगा अशुद्धि का प्रकार क्या है?, जो पढ़ेगा वह पास होगा कौन सा वाक्य है?, संशोधन क्या है और कितने संशोधन हैं?, अशुद्धि से आप क्या समझते हैं उदाहरण सहित स्पष्ट कीजिए? और संशोधन की प्रक्रिया कैसे होती है? आदि के बारे में पढ़ेंगे।

NCERT Solution Class 6th Hindi Grammar (व्याकरण) अशुद्ध वाक्यों का संशोधन

हिन्दी व्याकरण

अशुद्ध वाक्यों का संशोधन

अशुद्ध वाक्यों का संशोधन – वाक्य लिखते अथवा बोलते समय अकसर कई प्रकार की अशुधियाँ होती हैं। सामान्यतः ये अशुद्धियाँ उच्चारण की अशुद्धियों के कारण होती हैं।

• भारत एक विविध प्रांतीय देश है। इसमें विविध प्रांतों के लोग रहते हैं, जहाँ अलग-अलग प्रकार की भावनाओं और बोलियों का प्रयोग किया जाता है, जिनका उच्चारण क्षेत्रीयता के प्रभाव के कारण अलग-अलग होता है। जैसे – पंजाबी लोग अधिकांशतः बोलते समय स्वरयुक्त व्यंजन को स्वररहित व स्वररहित व्यंजन को स्वरयुक्त करके बोलते हैं। जैसे आत्मग्लानि को आतमग्लानि कहते हैं।

• उत्तराखंड के लोग ‘श’ ष के लिए ‘स’ का ही प्रयोग करते हैं, बारिश को बारिसा। बंगाली लोग किसी भी शब्द को ‘आँ’ लगाकर बोलते हैं, जैसे – रसगुल्ला को राँसोगुल्ला, जल को जाँल आदि। दक्षिण भारतीय लोग प्रायः लिंग संबंधी गलतियाँ करते हैं। नीचे कुछ सामान्य अशुद्धियाँ तथा उनके शुद्ध रूप दिए जा रहे हैं। इनका ध्यानपूर्वक अध्ययन कर लाभ उठाएँ।

1. अ, आ की अशुद्धियाँ

अशुद्धशुद्ध
संसारिकसांसारिक
सप्ताहिकसाप्ताहिक
अगामीआगामी
परिवारिकपारिवारिक

2. इ, ई के गलत प्रयोग से होने वाली अशुद्धियाँ

अशुद्धशुद्ध
परिक्षापरीक्षा
तिथीतिथि
दिवारदीवार
कवीकवि
हानीहानि
शक्तीशक्ति

3. ‘अ’ ‘ऊ’ की अशुधियाँ

अशुद्धशुद्ध
पुर्वपूर्व
साधूसाधु
रुपरूप
गुरूगुरू

4. ऋ के स्थान पर ‘र’ की अशुधियाँ

अशुद्धशुद्ध
क्रिपाकृपा
रितुऋतु

5. ए और ऐ की अशुधियाँ

अशुद्धशुद्ध
देनिकदैनिक
वेसीवैसा
एनकऐनक
एसाऐसा

6. ओ और औ की अशुधियाँ

अशुद्धशुद्ध
नोकरीनौकरी
त्यौहारत्योहार
ओरतऔरत
पड़ोसपड़ौस

7. विसर्ग संबंधी अशुद्धियाँ

अशुद्धशुद्ध
प्रायप्रायः
अतः एवअतएव
प्रातकालप्रातःकाल
निसंताननि:संतान

8. श, ष, स, के प्रयोग की अशुधियाँ

अशुद्धशुद्ध
प्रशंशाप्रशंसा
दिनेसदिनेश
भासाभाषा
नासनाश
देसदेश
कलसकलश
सरबतशरबत

9. अल्पप्राण और महाप्राण की अशुधियाँ

अशुद्धशुद्ध
झूटझूठा
भूकभूख
धोकाधोखा
श्रेष्टश्रेष्ठ
घनिष्टघनिष्ठ
अभीष्ठअभीष्ट
धंदाधंधा

10. सामान्य वर्तनी की अशुधियाँ

अशुद्ध वर्तनीशुद्ध वर्तनी
अकाश
दवाईयाँ
अध्यन
उन्नती
आधीन
कवी
आर्दश
प्रमान
आर्शीवाद
बारात
नही
जिग्यासा
पढता
बिमारी
पड़ौसी
वृज
पीड़ा
मात्रभूमि
पुज्य
पूर्ति
दांत
भूक
रिषि
कवियत्री
रचियता
क्योंकी
आकाश
दवाइयाँ
अध्ययन
उन्नति
अधीन
कवि
आदर्श
प्रमाण
आशीर्वाद
बरात
नहीं
जिज्ञासा
पढ़ता
बीमारी
पड़ोसी
ब्रज
पीड़ा
मातृभूमि
पूज्य
पूर्ति
दाँत
भूख
ऋषि
कवयित्री
रचयिता
क्योंकि

वाक्य संबंधी अशुधियाँ – व्याकरण के नियमों को सही ज्ञान न होने के कारण वाक्य में अनेक प्रकार की अशुद्धियाँ हो जाती हैं, जिनका ध्यान करना आवश्यक है। नीचे कुछ अशुधियाँ तथा उनके शुद्ध रूप दिए जा रहे हैं।

लिंग और वचन संबंधी अशुधियाँ

अशुद्ध वाक्य शुद्ध वाक्ये
मेरे माता जी कल जाएँगे।
यह पुस्तक मेरा है।
अपने सभी गुरु का सम्मान करो।
मेरी माता जी कले जाएँगी।
यह पुस्तक मेरी है।
अपने सभी गुरुओं का सम्मान करो।

कारक संबंधी अशुधियाँ

अशुद्ध वाक्य शुद्ध वाक्ये
रोगी को दवाई लाओ।
मैंने दिल्ली जाना है।
मेरे को पिता जी ने डाँटा।
रोगी के लिए दवाई लाओ।
मुझे दिल्ली जाना है।
मुझे पिता जी ने डाँटा।

संज्ञा सर्वनाम संबंधी अशुद्धियाँ

अशुद्ध वाक्य शुद्ध वाक्ये
मैं आपकी पुस्तक नहीं ली।
रावण बहुत ज्ञानी व्यक्ति था।
तुम तुम्हारा काम करो।
सभी ने सबका काम कर लिया।
मैंने आपकी पुस्तक नहीं ली।
तुम अपना काम करो।
तुम अपना काम करो।
सबने अपना काम कर लिया।

क्रियाविशेषण संबंधी अशुधियाँ

अशुद्ध वाक्य शुद्ध वाक्ये
मुझे केवल मात्र बीस रुपए चाहिए।
वह सारी रात भर पढ़ता रहा।
मुझे मात्र बीस रुपये चाहिए।
वह सारी रात पढ़ता रहा।

क्रिया संबंधी अशुधियाँ

अशुद्ध वाक्य शुद्ध वाक्ये
आप बोलो।
कृपया भोजन कर लो।
आप बोलिए।
कृपया भोजन कर लीजिए।
NCERT Solution Class 6th Hindi Grammar Vyaakaran
भाषा, लिपि और व्याकरण
वर्ण-विचार
शब्द-विचार
संज्ञा
संज्ञा के विकार
वचन
कारक
सर्वनाम
विशेषण
क्रिया
काल
वाच्य
अव्यय या अविकारी शब्द
संधि
समास
उपसर्ग
प्रत्यय
वाक्य-विचार
विराम-चिह्न
अशुद्ध वाक्यों का संशोधन
मुहावरे और लोकोक्तियाँ
शब्द-भंडार
निबंध-लेखन
अपठित गद्यांश
अपठित पद्यांश
पत्र-लेखन
अनुच्छेद-लेखन

You Can Join Our Social Account

YoutubeClick here
FacebookClick here
InstagramClick here
TwitterClick here
LinkedinClick here
TelegramClick here
WebsiteClick here