NCERT Soluition Class 6th Science Chapter – 2 भोजन के घटक (components of food)
Text Book | NCERT |
Class | 6th |
Subject | (विज्ञान) Science |
Chapter | 2nd |
Chapter Name | भोजन के घटक |
Category | Class 6th Science |
Medium | Hindi |
Source | Last Doubt |
NCERT Soluition Class 6th Science Chapter – 2 भोजन के घटक (components of food)
Chapter – 1
भोजन के घटक
MCQ
प्रश्न1. निम्न में से भोजन के घटक कौन-कौन से हैं ? (a) प्रोटीन उत्तर – (D) उपरोक्त सभी |
प्रश्न2. वसायुक्त भोजन किसको कहते हैं ? (a) तले हुए भोजन को उत्तर –(C) (A) और (B) दोनों |
प्रश्न3. जंतुओं से कौन-सा भोजन मिलता है ? (a) दूध, दही उत्तर – (D) उपरोक्त सभी |
प्रश्न4. प्रोटीन युक्त भोजन कैसा होता है ? (a) ऊर्जा भोजन उत्तर – (C) शरीरवर्धक |
प्रश्न5. चावल, सांबर तथा भिंडी कहाँ से मिलते हैं ? (a) पेड़-पौधों से उत्तर – (A) पेड़-पौधों से |
प्रश्न6. भोजन के आवश्यक घटकों को क्या कहते हैं ? (a) पोषक उत्तर – (A) पोषक |
प्रश्न7. ‘आहारी रेशे’ क्या होते हैं ? (a) साबुत खाद्यान उत्तर – (D) उपरोक्त सभी |
प्रश्न8. आयोडीन की कमी से कौन-सा रोग होता है ? (a) घेंघा (गाइटर) उत्तर – (A) घेंघा (गाइटर) |
प्रश्न9. वसायुक्त भोजन किसको कहते हैं ? (a) तले हुए भोजन को उत्तर – (C) (A) और (B) दोनों |
प्रश्न10. ‘आहारी रेशे’ का दूसरा नाम क्या है ? (a) रुक्षांश उत्तर – (A) रुक्षांश |
प्रश्न11. प्रोटीन कितने प्रकार के होते हैं ? (a) 2 उत्तर – (C) 6 |
प्रश्न12. भोजन को ज्यादा पकाने से क्या होता है ? (a) विटामिन नष्ट हो जाते हैं उत्तर – (C) (A) और (B) दोनों |
प्रश्न13. ‘अरक्तता रोग’ का शरीर में क्या प्रभाव पड़ता है ? (a) कमजोरी उत्तर – (A) कमजोरी |
प्रश्न14. ‘रुक्षांश’ का हमारे शरीर में क्या काम है ? (a) बिना पचे भोजन को बाहर निकालना उत्तर – (A) बिना पचे भोजन को बाहर निकालना |
प्रश्न15. ‘अभावजन्य रोग’ किसे कहते हैं ? (a) भोजन में किसी पोषक की कमी लंबी अवधि तक होना उत्तर – (A) भोजन में किसी पोषक की कमी लंबी अवधि तक होना |
प्रश्न16. भोजन खाना क्यों जरूरी है ? (a) ऊर्जा देता है उत्तर – (D) उपरोक्त सभी |
प्रश्न17. ‘संतुलित आहार’ किसे कहते हैं ? (a) उचित मात्रा में पोषक तत्व उत्तर – (A) उचित मात्रा में पोषक तत्व |
प्रश्न18. ‘रतौंधी रोग’ किस कमी के कारण होता है ? (a) विटामिन A उत्तर – (A) विटामिन A |