NCERT Soluition Class 6th Science Chapter – 2 (भोजन के घटक) All MCQ Question & Answer

NCERT Soluition Class 6th Science Chapter – 2 भोजन के घटक (components of food)

Text BookNCERT
Class 6th
Subject (विज्ञान) Science
Chapter2nd
Chapter Nameभोजन के घटक
CategoryClass 6th Science
Medium Hindi
SourceLast Doubt

NCERT Soluition Class 6th Science Chapter – 2 भोजन के घटक (components of food)

Chapter – 1

भोजन के घटक

MCQ

प्रश्न1. निम्न में से भोजन के घटक कौन-कौन से हैं ?

(a) प्रोटीन
(b) विटामिन
(c) कार्बोहाइड्रेट
(d) उपरोक्त सभी

उत्तर – (D) उपरोक्त सभी

प्रश्न2. वसायुक्त भोजन किसको कहते हैं ?

(a) तले हुए भोजन को
(b) चिकनाई वाले भोजन को
(c) (a) और (b) दोनों
(d) कोई नहीं

उत्तर –(C) (A) और (B) दोनों

प्रश्न3. जंतुओं से कौन-सा भोजन मिलता है ?

(a) दूध, दही
(b) पनीर
(c) घी, मांस
(d) उपरोक्त सभी

उत्तर – (D) उपरोक्त सभी

प्रश्न4. प्रोटीन युक्त भोजन कैसा होता है ?

(a) ऊर्जा भोजन
(b) रक्षात्मक भोजन
(c) शरीरवर्धक
(d) उपरोक्त सभी

उत्तर – (C) शरीरवर्धक

प्रश्न5. चावल, सांबर तथा भिंडी कहाँ से मिलते हैं ?

(a) पेड़-पौधों से
(b) जंतुओं से
(c) (a) और (b) दोनों
(d) कोई नहीं

उत्तर – (A) पेड़-पौधों से

प्रश्न6. भोजन के आवश्यक घटकों को क्या कहते हैं ?

(a) पोषक
(b) पादप
(c) (a) और (b) दोनों
(d) कोई नहीं

उत्तर – (A) पोषक

प्रश्न7. ‘आहारी रेशे’ क्या होते हैं ?

(a) साबुत खाद्यान
(b) दालें,आलू
(c) ताजे फल, सब्जियाँ
(d) उपरोक्त सभी

उत्तर – (D) उपरोक्त सभी

प्रश्न8. आयोडीन की कमी से कौन-सा रोग होता है ?

(a) घेंघा (गाइटर)
(b) रिकेटस
(c) (a) और (b) दोनों
(d) कोई नहीं

उत्तर – (A) घेंघा (गाइटर)

प्रश्न9. वसायुक्त भोजन किसको कहते हैं ?

(a) तले हुए भोजन को
(b) चिकनाई वाले भोजन को
(c) (a) और (b) दोनों
(d) कोई नहीं

उत्तर – (C) (A) और (B) दोनों

प्रश्न10. ‘आहारी रेशे’ का दूसरा नाम क्या है ?

(a) रुक्षांश
(b) प्रोटीन
(c) (a) और (b) दोनों
(d) कोई नहीं

उत्तर – (A) रुक्षांश

प्रश्न11. प्रोटीन कितने प्रकार के होते हैं ?

(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 6

उत्तर – (C) 6

प्रश्न12. भोजन को ज्यादा पकाने से क्या होता है ?

(a) विटामिन नष्ट हो जाते हैं
(b) लाभदायक प्रोटीन, खनिज लवणों की हानि हो जाती है
(c) (a) और (b) दोनों
(d) कोई नहीं

उत्तर – (C) (A) और (B) दोनों

प्रश्न13. ‘अरक्तता रोग’ का शरीर में क्या प्रभाव पड़ता है ?

(a) कमजोरी
(b) स्कर्वी
(c) (a) और (b) दोनों
(d) कोई नहीं

उत्तर – (A) कमजोरी

प्रश्न14. ‘रुक्षांश’ का हमारे शरीर में क्या काम है ?

(a) बिना पचे भोजन को बाहर निकालना
(b) पचे भोजन को बाहर निकालना
(c) (a) और (b) दोनों
(d) कोई नहीं

उत्तर – (A) बिना पचे भोजन को बाहर निकालना

प्रश्न15. ‘अभावजन्य रोग’ किसे कहते हैं ?

(a) भोजन में किसी पोषक की कमी लंबी अवधि तक होना
(b) भोजन में पानी की कमी
(c) (a) और (b) दोनों
(d) कोई नहीं

उत्तर – (A) भोजन में किसी पोषक की कमी लंबी अवधि तक होना

प्रश्न16. भोजन खाना क्यों जरूरी है ?

(a) ऊर्जा देता है
(b) काम करने की शक्ति देता है
(c) जीवित रहने के लिए भोजन जरूरी है
(d) उपरोक्त सभी

उत्तर – (D) उपरोक्त सभी

प्रश्न17. ‘संतुलित आहार’ किसे कहते हैं ?

(a) उचित मात्रा में पोषक तत्व
(b) रुक्षांश
(c) जल
(d) उपरोक्त सभी

उत्तर – (A) चित मात्रा में पोषक तत्व

प्रश्न18. ‘रतौंधी रोग’ किस कमी के कारण होता है ?

(a) विटामिन A
(b) विटामिन B
(c) विटामिन C
(d) उपरोक्त सभी

उत्तर – (A) विटामिन A