Class 10th Social Science Economics Chapter – 2 भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्रक (Sectors of Indian Economy) MCQ With Answer in Hindi

Class 10th Social Science Economics New Syllabus Chapter – 2 भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्रक (Sectors of Indian Economy)

Text BookNCERT
Class 10th
Subject Social Science (अर्थशास्त्र)
Chapter2nd
Chapter Nameभारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्रक (Sectors of Indian Economy)
CategoryClass 10th Social Science Economics
Medium Hindi
SourceLast Doubt
Class 10th Social Science Economics New Syllabus Chapter – 2 भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्रक (Sectors of Indian Economy) MCQ With Answer in Hindi इसमें हम अर्थव्यवस्था के 5 प्रमुख क्षेत्र कौन से हैं?, भारतीय अर्थव्यवस्था में कितने प्रकार के क्षेत्र हैं?, अर्थव्यवस्था के 3 मुख्य क्षेत्र कौन से हैं?, अर्थव्यवस्था के चार क्षेत्र क्या है?, भारतीय अर्थव्यवस्था के तीन क्षेत्र कौन से हैं?, अर्थव्यवस्था को कितने क्षेत्रों में बांटा गया है?, दश की अर्थव्यवस्था क्या है?, प्राथमिक क्षेत्र द्वितीय क्षेत्र तृतीय क्षेत्र क्या है?, प्राथमिक क्षेत्र का दूसरा नाम क्या है?, अर्थशास्त्र कितने प्रकार के होते हैं?, भारतीय अर्थव्यवस्था का प्राथमिक क्षेत्र कौन सा है?, प्राथमिक क्षेत्र कौन सा है?, भारतीय अर्थव्यवस्था को क्या कहा जाता है?, अर्थव्यवस्था कक्षा 12 के चार क्षेत्र कौन से हैं?, द्वितीय क्षेत्र में क्या आता है? आदि के बारे में पढ़ेंगे।

Class 10th Social Science Economics New Syllabus Chapter – 2 भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्रक (Sectors of Indian Economy)

Chapter – 2

भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्रक

MCQ

प्रश्न 1. अर्थव्यवस्था को सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों में किस आधार पर वर्गीकृत किया जाता है? 

A. रोजगार की स्थिति
B. आर्थिक गतिविधि की प्रकृति
C. उद्यमों का स्वामित्व
D. उद्यम में कार्यरत श्रमिकों की संख्या

उत्तर – (C) उद्यमों का स्वामित्व

प्रश्न 2. प्राथमिक क्षेत्र से संबंधित है ?

A. कृषि
B. डेयरी, वानिकी
C. मछली पकड़ना, खनन करना
D. उपरोक्त सभी

उत्तर – (D) उपरोक्त सभी

प्रश्न 3. विनिर्माण क्षेत्र से संबद्ध है ?

A. प्राथमिक क्षेत्र
B. द्वितीयक क्षेत्र
C. तृतीयक क्षेत्र
D. निजी क्षेत्र

उत्तर – (B) द्वितीयक क्षेत्र

प्रश्न 4. लाभ के उद्देश्य से किस क्षेत्र में गतिविधियाँ निर्देशित नहीं की जाती हैं? 

A. संगठित क्षेत्र
B. सार्वजनिक क्षेत्र
C. निजी क्षेत्र
D. असंगठित क्षेत्र

उत्तर – (B) सार्वजनिक क्षेत्र

प्रश्न 5. इस क्षेत्र के श्रमिक माल का उत्पादन नहीं करते हैं?

A. तृतीयक क्षेत्र
B. द्वितीयक क्षेत्र
C. प्राथमिक क्षेत्र
D. उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर – (A) तृतीयक क्षेत्र

प्रश्न 6. संगठित क्षेत्र का सही अर्थ चुनें ?

A. यह उन उद्यमों को शामिल करता है जहां रोजगार की शर्तें नियमित नहीं हैं।
B. यह सरकार के नियंत्रण से बाहर है।
C. नौकरियां नियमित नहीं हैं।
D. यह कम वेतन प्रदान करता है।

उत्तर – (A) यह उन उद्यमों को शामिल करता है जहां रोजगार की शर्तें नियमित नहीं हैं।

प्रश्न 7. नरेगा 2005 (राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005) के अनुसार सरकार द्वारा गारंटीकृत रोजगार के दिनों की संख्या है ?

A. 100 दिन
B. 80 दिन
C. 150 दिन
D. 120 दिन

उत्तर – (A) 100 दिन

प्रश्न 8. सेवा क्षेत्र में इनमें से किस तरह की गतिविधियाँ शामिल हैं? 

A. कृषि, डेयरी, मछली पकड़ने और वानिकी
B. चीनी, गुड़ और ईंटें बनाना
C. परिवहन, संचार और बैंकिंग
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (C) परिवहन, संचार और बैंकिंग

प्रश्न 9. प्रच्छन्न बेरोजगारी का मतलब ऐसी स्थिति से है जहाँ लोग ?

A. बेरोजगार हैं
B. नियोजित हैं लेकिन कम वेतन अर्जित करते हैं
C. नियोजित हैं लेकिन उत्पादकता शून्य है
D. थोड़े समय के लिए बेरोजगार हैं

उत्तर – (C) नियोजित हैं लेकिन उत्पादकता शून्य है

प्रश्न 10. सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों का मकसद है ?

A. मुनाफा कमाना
B. मनोरंजन
C. सामाजिक कल्याण और सुरक्षा
D. उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर – (C) सामाजिक कल्याण और सुरक्षा

प्रश्न 11. निम्नलिखित में से कौन सा अधिनियम TISCO जैसी कंपनी पर लागू नहीं होगा? 

A. न्यूनतम मजदूरी अधिनियम
B. राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम
C. कारखानों का अधिनियम
D. ग्रेच्युटी अधिनियम का भुगतान

उत्तर – (B) राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम

प्रश्न 12. सार्वजनिक उद्यम का स्वामित्व निम्नलिखित में से किसके पास होता है? 

A. निजी स्वामी
B. सरकार
C. सरकार और निजी हाथो में
D. उपरोक्त में से किसी के पास नहीं

उत्तर – (B) सरकार

प्रश्न 13. निम्न में कौन-सी क्रियाकलाप द्वितीयक क्षेत्रक के अंतर्गत आता है? 

A. यह वस्तुओं के स्थान पर सेवाएं उत्पन्न करता है
B. प्राकृतिक उत्पादों को विनिर्माण द्वारा बदला जाता है।
C. वस्तुओं को प्राकृतिक संसाधन के दोहन द्वारा उत्पादित किया जाता है।
D. इसके अंतर्गत कृषि, वन तथा डेयरी आते है।

उत्तर – (B) प्राकृतिक उत्पादों को विनिर्माण द्वारा बदला जाता है।

प्रश्न 14. निम्नलिखित में से कौन सी आर्थिक गतिविधियाँ तृतीयक क्षेत्रक में नही आती? 

A. बैकिंग
B. मधुमक्खी पालन
C.अध्यापन
D. किसी कॉल सेन्टर में काम करना

उत्तर – (B) मधुमक्खी पालन

प्रश्न 15. सार्वजनिक क्षेत्र के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है? 

A. बड़ी कंपनियों के पास सबसे अधिक संपत्ति है
B. सरकार के पास संपत्ति है
C. लोगों का एक समूह अधिकांश संपत्ति का मालिक है
D. एक व्यक्ति के पास अधिकांश संपत्ति है

उत्तर – (B) सरकार के पास संपत्ति है

प्रश्न 16. जीडीपी का मतलब क्या है? 

A. सकल डेयरी उत्पाद
B. सकल घरेलू उत्पाद
C. महान विकास परियोजना
D. महान घरेलू उत्पाद

उत्तर – (B) सकल घरेलू उत्पाद

प्रश्न 17. इनमें से किस देश दुनिया में निरक्षर आबादी का सबसे बड़ा आकार है? 

A. भारत
B. जापान
C. फ्रांस
D. जर्मनी

उत्तर – (A) भारत

प्रश्न 18. निम्नलिखित में से किसे प्रच्छन बेरोजगारी के नाम से जाना जाता है? 

A. अति रोजगार
B. कारखाना
C. अल्प रोजगार
D. बेरोजगार

उत्तर – (C) अल्प रोजगार

प्रश्न 19. कृषिगत क्षेत्र के श्रमिक होते है ?

A. अल्प रोजगार
B. अति रोजगार
C. बेरोजगार
D. उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर – (A) अल्प रोजगार

प्रश्न 20. निम्नलिखित में से कौन सा व्यवसाय तृतीयक क्षेत्रक के अन्तर्गत आता है? 

A. कृषि
B. दुग्ध उत्पादन
C. संचार
D. वानिकी

उत्तर – (c) संचार

NCERT Solution Class 10th अर्थशास्त्र MCQ in Hindi
Chapter – 1 विकास
Chapter – 2 भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्रक
Chapter – 3 मुद्रा और साख
Chapter – 4 वैश्वीकरण और भारतीय अर्थव्यवस्था
Chapter – 5 उपभोक्ता अधिकार
NCERT Solution Class 10th अर्थशास्त्र Notes in Hindi
Chapter – 1 विकास
Chapter – 2 भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्रक
Chapter – 3 मुद्रा और साख
Chapter – 4 वैश्वीकरण और भारतीय अर्थव्यवस्था
Chapter – 5 उपभोक्ता अधिकार
NCERT Solution Class 10th अर्थशास्त्र Question & Answer in Hindi
Chapter – 1 विकास
Chapter – 2 भारतीय अर्थव्यवस्था के क्षेत्रक
Chapter – 3 मुद्रा और साख
Chapter – 4 वैश्वीकरण और भारतीय अर्थव्यवस्था
Chapter – 5 उपभोक्ता अधिकार

You Can Join Our Social Account

YoutubeClick here
FacebookClick here
InstagramClick here
TwitterClick here
LinkedinClick here
TelegramClick here
WebsiteClick here