कपड़ों की धुलाई प्रक्रिया के चरणों को बताइए।

कपड़ों की धुलाई प्रक्रिया के चरणों को बताइए।

उत्तर – धुलाई का तात्पर्य उस प्रक्रिया से जिसमें वस्त्रों को साफ रखने के लिए उन्हें धोया जाता है तथा सिलवट रहित दिखाई देने के लिए इस्तरी किया जाता है।

दूसरे शब्दों में कहें तो, कपड़ों को मैल तथा दाग रहित रखने के लिए उन्हें धोने तथा सिलवट रहित दिखाई देने के लिए इस्तरी करने की प्रक्रिया को धुलाई कहते है। अक्सर कपड़ों को अकस्मात् लगे दाग-धब्बे हटाने के लिए, बार-बार कपड़े के धुलने के कारण उनके मटमैले  या पीलेपन को हटाने के लिए तथा उसमें कड़ापन या चरचरापन लाने के लिए विशेष उपचार की आवश्यकता होती है।

 कपड़ों की धुलाई प्रक्रिया निम्न चरणों में होती है-

दाग-धब्बे हटाना (Stain removal),

धुलाई के लिए कपड़ों को तैयार करना (Preparation of fabric for washing),

धुलाई द्वारा कपड़ों से गंदगी हटाना (Removing dirt from clothes by washing),

सुंदर दिखने के लिए अंतिम रूप देना (नील लगाना तथा स्टार्च लगाना) [Finishing for its appearance (blueing and starching) and finally

अंततः आकर्षक रूप देने के लिए उन पर इस्तरी करना ताकि उन्हें प्रयोग में लाने के लिए तैयार करके रखा जा सके (Pressing or ironing for a neat appearance).

You Can Join Our Social Account

YoutubeClick here
FacebookClick here
InstagramClick here
TwitterClick here
LinkedinClick here
TelegramClick here
WebsiteClick here