कपड़ों की दैनिक देखभाल किस प्रकार करोगे?

कपड़ों की दैनिक देखभाल किस प्रकार करोगे?

उत्तर – वस्त्रों की मरम्मत अर्थात् ‘मेन्डींग’ एक सामान्य शब्द है जिसका प्रयोग कपड़ों को प्रयोग के दौरान या किसी दुर्घटना के कारण हुए नुकसान से बचाने के लिए किया जाता है। अधिकतर वस्त्रों की मरम्मत की आवश्यकता तब होती है जब वस्त्रों का उपयोग लंबे समय से किया जा रहा हो या किसी दुर्घटना की स्थिति में वस्त्र खराब या कट-फट गए हो। वस्त्रों की मरम्मत निम्न प्रकार से की जा सकती है-

  1. कटे-फटे अथवा छेद युक्त वस्त्रों को सिलकर या उन्हें रफू करवाकर।

2. किसी प्रकार के टूटे हुए बटन या फास्टनर को बदलकर या उधड़ी हुई लेस, रिब्बन या अन्य परिसज्जा को टांक कर।

3. उधड़ी हुई सीम या हेम को पुनः सिल कर।

4. जहाँ तक संभव हो सके वस्त्रों की मरम्मत उनमें किसी भी प्रकार की क्षति उत्पन्न होते ही जल्द-से-जल्द कर लेनी चाहिए। इसके अतिरिक्त वस्त्रों की मरम्मत उन्हें धोने से पहले ही कर लेनी चाहिए अन्यथा धुलाई के दौरान वस्त्र और अधिक फट सकते है।

You Can Join Our Social Account

YoutubeClick here
FacebookClick here
InstagramClick here
TwitterClick here
LinkedinClick here
TelegramClick here
WebsiteClick here