Class 9th Science Chapter – 2 हमारे आस – पास के पदार्थ शुद्ध है (Is Matter Around Us Pure) MCQ With Answer in Hindi

Class 9th Science Chapter – 2 क्या हमारे आस – पास के पदार्थ शुद्ध हैं (Is Matter Around Us Pure)

TextbookNCERT
Class9th
Subjectविज्ञान (Science)
Chapter2nd 
Chapter Nameक्या हमारे आस-पास के पदार्थ शुद्ध हैं (Is Matter Around Us Pure)
CategoryClass 9th विज्ञान (Science)
MediumHindi
SourceLast Doubt
Class 9th Science Chapter – 2 हमारे आस – पास के पदार्थ शुद्ध है (Is Matter Around Us Pure) MCQ With Answer in Hindi क्या हमारे आस पास के पदार्थ शुद्ध है?, शुद्ध पदार्थ कौन कौन से हैं?,शुद्ध पदार्थ क्या है उदाहरण सहित?,पदार्थ शुद्ध क्यों है?, शुद्ध और अशुद्ध पदार्थ क्या है?, शुद्ध पदार्थ कितने प्रकार के होते हैं?, दूध शुद्ध पदार्थ क्या है?,शुद्ध पदार्थ क्या है उत्तर?, क्या पानी और सोना शुद्ध पदार्थ हैं?, शुद्ध पदार्थ का क्या अर्थ है?, चावल एक शुद्ध पदार्थ है?, शुद्ध पदार्थ क्या है?, कौन सा शुद्ध पदार्थ नहीं है?, सिक्का शुद्ध पदार्थ है या मिश्रण?, क्या आधा में सोना टूट सकता है?, धुआं मिश्रण है या शुद्ध पदार्थ?, नमक एक शुद्ध पदार्थ क्यों है?, दूध और अनाज का मिश्रण है या शुद्ध पदार्थ?,शुद्ध पदार्थ की पहचान कैसे की जा सकती है?,

Class 9th Science Chapter – 2 क्या हमारे आस – पास के पदार्थ शुद्ध हैं (Is Matter Around Us Pure)

Chapter – 2

हमारे आस – पास के पदार्थ शुद्ध है

MCQ

(1) यौगिक में तत्वों का अनुपात है

A. निश्चित होता है
B. अनिश्चित होता है
C. परिवर्तनशील होता है
D. इनमें सभी

उत्तर – (A) निश्चित होता है

(2) दो अघुलनशील द्रवों के मिश्रण को पृथक् किया जाता है।

A. पृथक्कारी कोप द्वारा
B. प्रभाजी आसवन द्वारा
C. सरल आसवन द्वारा
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A) पृथक्कारी कोप द्वारा

(4) परिक्षिप्त प्रावस्था एवं परिक्षेपण माध्यम से मिलकर बने विलयन को कहा जाता है।

A. संतृप्त विलयन
B. असंतृप्त विलयन
C. अतिसंतृप्त विलयन
D. कोलाइडल विलयन

उत्तर – (D) कोलाइडल विलयन

(5) निम्नलिखित में कौन ‘शुद्ध पदार्थ‘ है?

A. दूध
B. रक्त
C. जल
D. मिश्रधातु

उत्तर – (C) जल

(6) निम्नलिखित में कौन ‘ अशुद्ध पदार्थ ‘ है?

A. सोडियम
B. वायु
C. हाइड्रोजन
D. अमोनिया

उत्तर – (B) वायु

(7) निम्नलिखित में कौन विलयन है?

A. साबुन विलयन
B. लवण विलयन
C. चॉक जल मिश्रण
D. स्टार्च विलयन

उत्तर – (B) लवण विलयन

(8) रंग वाले घटक (डाई) को नीले अथवा काले रंग की स्याही से पृथक् किया जाता है।

A. वाष्पीकरण द्वारा
B. क्रिस्टलीकरण द्वारा
C. प्रभाजी आसवन द्वारा
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A) वाष्पीकरण द्वारा

(9) दूध से क्रीम को पृथक् करने के लिए जिस विधि का उपयोग किया जाता है , वह है

A. प्रभाजी आसवन
B. क्रिस्टलीकरण
C. अपकेन्द्रीकरण
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A) प्रभाजी आसवन

(10) निम्नलिखित में अधातु कौन है?

A. जर्मनियम
B. सेलेनियम
C. आयोडीन
D. टाइटेनियम

उत्तर – (C) आयोडीन

(11) तत्व के सूक्ष्मतम कण को क्या कहते हैं?

A. अणु
B. परमाणु
C. यौगिक
D. आयन

उत्तर – (B) परमाणु

(12) एक से अधिक तत्वों के संयोग से क्या बनता है?

A. यौगिक
B. मिश्रण
C. निलंबन
D. विलयन

उत्तर – (A) यौगिक

(13) नमक तथा अमोनियम क्लोराइड के मिश्रण को पृथक किया जाता है

A. उर्ध्वपातन द्वारा
B. सरल आसवन द्वारा
C. प्रभाजी आसवन द्वारा
D. क्रिस्टलीकरण द्वारा

उत्तर – (C) प्रभाजी आसवन द्वारा

(14) निम्नलिखित में कौन निलंबन है?

A. चीनी विलयन
B. सोडा जल
C. मटमैला जल
D. साबुन जल

उत्तर – (C) मटमैला जल

(15) निम्नलिखित में कौन यौगिक है?

A. वायु
B. ऑक्सीजन
C. ताँबा
D. नमक

उत्तर – (D) नमक

NCERT Solution Class 9th विज्ञान MCQ in Hindi

Chapter – 1 हमारे आस-पास के पदार्थ
Chapter – 2 क्या हमारे आस-पास के पदार्थ शुद्ध हैं
Chapter – 3 परमाणु एवं अणु
Chapter – 4 परमाणु की संरचना
Chapter – 5 जीवन की मौलिक इकाई
Chapter – 6 ऊतक
Chapter – 7 गति
Chapter – 8 बल तथा गति के नियम
Chapter – 9 गुरुत्वाकर्षण
Chapter – 10 कार्य तथा ऊर्जा
Chapter – 11 ध्वनि
Chapter – 12 खाद्य संसाधनों में सुधार

NCERT Solution Class 9th विज्ञान Notes in Hindi

Chapter – 1 हमारे आस-पास के पदार्थ
Chapter – 2 क्या हमारे आस-पास के पदार्थ शुद्ध हैं
Chapter – 3 परमाणु एवं अणु
Chapter – 4 परमाणु की संरचना
Chapter – 5 जीवन की मौलिक इकाई
Chapter – 6 ऊतक
Chapter – 7 गति
Chapter – 8 बल तथा गति के नियम
Chapter – 9 गुरुत्वाकर्षण
Chapter – 10 कार्य तथा ऊर्जा
Chapter – 11 ध्वनि
Chapter – 12 खाद्य संसाधनों में सुधार

NCERT Solution Class 9th विज्ञान Question Answer in Hindi

Chapter – 1 हमारे आस-पास के पदार्थ
Chapter – 2 क्या हमारे आस-पास के पदार्थ शुद्ध हैं
Chapter – 3 परमाणु एवं अणु
Chapter – 4 परमाणु की संरचना
Chapter – 5 जीवन की मौलिक इकाई
Chapter – 6 ऊतक
Chapter – 7 गति
Chapter – 8 बल तथा गति के नियम
Chapter – 9 गुरुत्वाकर्षण
Chapter – 10 कार्य तथा ऊर्जा
Chapter – 11 ध्वनि
Chapter – 12 खाद्य संसाधनों में सुधार

You Can Join Our Social Account

YoutubeClick here
FacebookClick here
InstagramClick here
TwitterClick here
LinkedinClick here
TelegramClick here
WebsiteClick here