Class 9th Science Chapter – 1 हमारे आस – पास के पदार्थ (Matter in Our Surroundings) MCQ with Answer in Hindi

Class 9th Science Chapter – 1 हमारे आस – पास के पदार्थ (Matter in Our Surroundings)

TextbookNCERT
Class9th
Subjectविज्ञान (Science)
Chapter1st
Chapter Nameहमारे आस – पास के पदार्थ (Matter in Our Surroundings)
CategoryClass 9th विज्ञान (Science)
MediumHindi
SourceLast Doubt
Class 9th Science Chapter – 1 हमारे आस – पास के पदार्थ (Matter in Our Surroundings) MCQ with Answer in Hindi जिसमें हम पदार्थ के कण, गैस का द्रव में परिवर्तन कहलाता है, गैस का द्रव, पदार्थ के कणों, निम्न में कौन पदार्थ का मौलिक गुण है, सबसे ठंडी गैस कौन सी है, गैस का मात्रक क्या है, शुद्ध पदार्थ का नाम क्या है, पदार्थ कैसे बनता है, हवा कौन सा पदार्थ है, क्या दूध एक शुद्ध पदार्थ है, वायु कौन सा मिश्रण है, क्या पानी शुद्ध पदार्थ है आदि इसके बारे में हम MCQ विस्तार से पढ़ेंगे।

Class 9th Science Chapter – 1 हमारे आस – पास के पदार्थ (Matter in Our Surroundings)

Chapter – 1

हमारे आस – पास के पदार्थ

MCQ

(1) पदार्थ के कण__

A. अति सूक्ष्म होते है।
B. गतिज ऊर्जा युक्त होते हैं।
C. एक – दूसरे को आकर्षित करते हैं।
D. इनमें सभी

उत्तर – (D) इनमें सभी

(2) गैस का द्रव में परिवर्तन कहलाता है।

A. गैसीकरण
B. उर्ध्वपातन
C. संघनन
D. जमना

उत्तर – (C) संघनन

(2) गैस का द्रव में परिवर्तन कहलाता है।

A. गैसीकरण
B. उर्ध्वपातन
C. संघनन
D. जमना

उत्तर – (C) संघनन

(4) पदार्थ के कणों को एक – साथ बांधकर रखने वाला बल कहलाता है।

A. अन्तरा – अणुक स्थान
B. बंधन
C. अंतरा – अणुक बल
D. नाभिकीय बल

उत्तर- (C) अंतरा – आणुक बल

(5) वह ताप जिस पर ठोस द्रव में परिवर्तित होता है , कहलाता है।

A. द्रवणांक
B. क्वथनांक
C. क्रान्तिक ताप
D. क्रान्तिक बिन्दु

उत्तर – (A) द्रवणांक

(6) निम्न में कौन पदार्थ का मौलिक गुण है?

A. द्रव्यमान और आयतन
B. तापक्रम और दाब
C. घनत्व और संपीड्यता
D. ठोस , द्रव और गैस

उत्तर – (A) द्रव्यमान और आयतन

(7) वायु का दाब जैसे – जैसे घटता है वैसे – वैसे द्रव का क्वथनांक?

A. बढ़ता है
B. घटता है
C. स्थित रहता है
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (B) घटता है

(8) निम्नलिखित में कौन तरल पदार्थ नहीं है?

A. जल
B. पारा
C. हवा
D. लोहा

उत्तर – (D) लोहा

(9) किस अवस्था में अणुओं की ऊर्जा सबसे कम होती है?

A. ठोस
B. द्रव
C. गैस
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A) ठोस

(10) निम्नलिखित में द्रव में कौन अनिश्चित है?

A. घनत्व
B. आकार
C. आयतन
D. द्रव्यमान

उत्तर – (B) आकार

(11) बर्फ का एक टुकड़ा जल की सतह पर तैरता रहता है , क्योंकि

A. यह जल से भारी होता है
B. बर्फ और जल का घनत्य समान होता है
C. बर्फ जल से हल्की लगी है।
D. बर्फ का घनत्व जल से अधिक होता है

उत्तर – (C) बर्फ जल से हल्की लगी है।

(12) शुष्क बर्फ क्या है?

A. बर्फ का सूखा हुआ टुकड़ा
B. ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
C. ठोस कार्बन डाइ सल्फाइड
D. ठोस एल्कोहल

उत्तर – (B) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड

(13) किस अवस्था में अणुओं की ऊर्जा अधिकतम होती है?

A. ठोस
B. द्रव
C. गैस
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (C) गैस

(14) निम्नलिखित में कौन सही नहीं है?

A. पदार्थ सूक्ष्म कणों से बना है
B. पदार्थ के कण निरंतर गतिशील रहते हैं
C. ठोस पदार्थ का घनत्व द्रव से अधिक होती है ।
D. ठोस पदार्थ का संपीड्यता द्रव से अधिक होती है

उत्तर – (D) ठोस पदार्थ का संपीड्यता द्रव से अधिक होती है

(15) तापमान बढ़ाने पर कोई ठोस पदार्थ_______

A. द्रव में परिवर्तित हो सकता है
B. बिना द्रव में बदल सीधे गैसीय अवस्था में जा सकता है
C. अपरिवर्तित रह सकता है
D. उपर्युक्त सभी

उत्तर – (D) उपर्युक्त सभी

(16) निम्न में किसका उर्ध्वपातन होता है?

A. गंधक
B. आयोड
C. मैग्नीशियम
D. ब्रोमीन

उत्तर – (B) आयोड

(17) निम्नलिखित में से कौन पदार्थ है?

A. गंध
B. ठंडा
C. प्रेम
D. ठंडा पेय

उत्तर – (D) ठंडा पेय

(18) किसी गैस का द्रव में परिवर्तित हुए बिना सीधे ठोस अवस्था में परिवर्तित होने की क्रिया क्या कहलाती है

A. संघनन
B. द्रवण
C. वाष्पन
D. उर्धुआपन

उत्तर– (D) उर्धुआपन

(19) 0 °C का मान केल्विन स्केल में होगाः

A. 250 K
B. 273 K
C. 293 K
D. 393 K

उत्तर– (B) 273 K

(20) निम्न में कौन ठोस नहीं है ।

A. मोम
B. गंधक
C. मैग्नीशियम
D. पारा

उत्तर– (D) पारा

NCERT Solution Class 9th विज्ञान MCQ in Hindi

Chapter – 1 हमारे आस-पास के पदार्थ
Chapter – 2 क्या हमारे आस-पास के पदार्थ शुद्ध हैं
Chapter – 3 परमाणु एवं अणु
Chapter – 4 परमाणु की संरचना
Chapter – 5 जीवन की मौलिक इकाई
Chapter – 6 ऊतक
Chapter – 7 गति
Chapter – 8 बल तथा गति के नियम
Chapter – 9 गुरुत्वाकर्षण
Chapter – 10 कार्य तथा ऊर्जा
Chapter – 11 ध्वनि
Chapter – 12 खाद्य संसाधनों में सुधार

NCERT Solution Class 9th विज्ञान Notes in Hindi

Chapter – 1 हमारे आस-पास के पदार्थ
Chapter – 2 क्या हमारे आस-पास के पदार्थ शुद्ध हैं
Chapter – 3 परमाणु एवं अणु
Chapter – 4 परमाणु की संरचना
Chapter – 5 जीवन की मौलिक इकाई
Chapter – 6 ऊतक
Chapter – 7 गति
Chapter – 8 बल तथा गति के नियम
Chapter – 9 गुरुत्वाकर्षण
Chapter – 10 कार्य तथा ऊर्जा
Chapter – 11 ध्वनि
Chapter – 12 खाद्य संसाधनों में सुधार

NCERT Solution Class 9th विज्ञान Question Answer in Hindi

Chapter – 1 हमारे आस-पास के पदार्थ
Chapter – 2 क्या हमारे आस-पास के पदार्थ शुद्ध हैं
Chapter – 3 परमाणु एवं अणु
Chapter – 4 परमाणु की संरचना
Chapter – 5 जीवन की मौलिक इकाई
Chapter – 6 ऊतक
Chapter – 7 गति
Chapter – 8 बल तथा गति के नियम
Chapter – 9 गुरुत्वाकर्षण
Chapter – 10 कार्य तथा ऊर्जा
Chapter – 11 ध्वनि
Chapter – 12 खाद्य संसाधनों में सुधार

You Can Join Our Social Account

YoutubeClick here
FacebookClick here
InstagramClick here
TwitterClick here
LinkedinClick here
TelegramClick here
WebsiteClick here