Class 9th History Chapter – 4 वन्य-समाज और उपनिवेशवाद (Forest Society and Colonialism) MCQ With Answers in Hindi

Class 9th History Chapter – 4 वन्य-समाज और उपनिवेशवाद (Forest Society and Colonialism)

Text BookNCERT
Class 9th
Subjectइतिहास (History)
Chapter4th
Chapter Nameवन्य-समाज और उपनिवेशवाद (Forest Society and Colonialism)
CategoryClass 9th History
Medium Hindi
SourceLast Doubt
Class 9th History Chapter – 4 वन्य-समाज और उपनिवेशवाद (Forest Society and Colonialism) MCQ With Answers in Hindi जिसमे हम वनोन्मूलन क्या है?, भारत में वन विनाश,  भारत का प्रथम वन महानिदेशक कौन था?, बंदूक, खाल, चमड़ा, भारतीय वन सेवा, चर्मशोधन (टैनिन) का क्या उपयोग है?, वन अधिनियम, वैज्ञानिक वानिकी, वन्य समाज एवं उपनिवेशवाद आदि इसके बारे मैं हम MCQ को विस्तार से समझेगें और पढ़ेंगे।

Class 9th History Chapter – 4 वन्य-समाज और उपनिवेशवाद (Forest Society and Colonialism)

Chapter – 4

वन्य-समाज और उपनिवेशवाद

MCQ

(1) चर्मशोधन (टैनिन) का क्या उपयोग है?

A. बंदूक बनाने में
B. त्वचा के कैंसर के उपचार में
C. खाल से चमड़ा बनाने में
D. सुगंधित सामान बनाने में

उत्तर – (C) खाल से चमड़ा बनाने में

(2) उन बीजों का नाम बताइए जिनसे निकाला तेल चॉकलेट बनाने के काम आता है।

A. चंदन के बीज
B. साल के बीज
C. ओक के बीज
D. पाइन (चीड़) के बीज

उत्तर – (B) साल के बीज

(3) हिंदुस्तान में अंग्रेजों के लिए रेल लाइन क्यों अनिवार्य थीं?

A. राजस्व कमाने का यह सबसे उत्तम साधन था।
B. ये औपनिवेशिक आवागमन और व्यापार में सहायक थीं।
C. ये शाही सेना के आवागमन में सहायक थीं।
D. (b) और (c) दोनों

उत्तर – (D) (b) और (c) दोनों

(4) वनोन्मूलन क्या है?

A. वनों का लुप्त होना
B. पूर्ण विकसित पेड़ की कटाई
C. वनों से जंगली जानवरों का विलुप्तिकरण
D. नये पेड़ लगाना

उत्तर – (A) वनों का लुप्त होना

(5) भारत का प्रथम वन महानिदेशक कौन था?

A. फोस्टर
B. रंगनाथन
C. बैंडिस
D. क्लार्क

उत्तर – (C) बैंडिस

(6) रोपण से आप क्या समझते हैं?

A. एक खास प्रकार की फसल
B. धान और गेहूँ की फसल
C. बड़ी पट्टी या क्षेत्र में फलों की खेती
D. तिलहन की खेती

उत्तर – (A) एक खास प्रकार की फसल

(7) भारतीय वन सेवा की स्थापना कब हुई थी?

A. 1968
B. 1969
C. 1967
D. 1966

उत्तर – (D) 1966

(8) इंपीरियल फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना कहाँ हुई?

A. हरिद्वार
B. देहरादून
C. शिवकाशी
D. शिमला

उत्तर – (B) देहरादून

(9) 1878 के अधिनियम में निम्न में से किस श्रेणी को शामिल किया गया था?

A. आरक्षित
B. प्रतिबंधित
C. सुरक्षित
D. ग्रामीण वन

उत्तर – (B) प्रतिबंधित

(10) आरक्षित वन के लिए निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है?

A. ग्रामीणों को इन वनों में घुसने की मनाही थी
B. ग्रामीण इन वनों से लकड़ियाँ ले जा सकते थे
C. ग्रामीण इन वनों से केवल वन उत्पाद ले जा सकते थे
D. ग्रामीण इन वनों में अपने पशुओं को चरा सकते थे

उत्तर – (A) ग्रामीणों को इन वनों में घुसने की मनाही थी

(11) प्रथम भारतीय वन अधिनियम कब लागू हुआ था?

A. 1864
B. 1865
C. 1866
D. 1867

उत्तर – (B) 1865

(12) घर बनाने या ईंधन के लिए लोग लकड़ियाँ कहाँ से ले जा सकते थे?

A. आरक्षित वनों से
B. सुरक्षित वन से
C. ग्रामीण वनों से
D. (b) और (c) दोनों से

उत्तर – (D) (b) और (c) दोनों से

(13) झूम खेती को अन्य किस नाम से जाना जाता है?

A. घुमंतू खेती
B. पहाड़ी खेती
C. स्थायी खेती
D. सीढ़ीदार खेती

उत्तर – (A) घुमंतू खेती

(14) जंगलों में खाना पकाने और रोशनी के लिए लोग तेल कहाँ से प्राप्त करते थे?

A. सागवान के फल से
B. साल के फल से
C. महुए के फल से
D. पीपल के फल से

उत्तर – (C) महुए के फल से

(15) विदेशों में निम्न में से कौन-सा नाम झूम कृषि के लिए इस्तेमाल नहीं होता है?

A. लादिंग
B. मिलपा
C. थारू
D. चेना

उत्तर – (C) थारू

NCERT Solution Class 9th इतिहास MCQ With Answers in Hindi
Chapter – 1 फ्रांसीसी क्रांति
Chapter – 2 यूरोप में समाजवाद एवं रूसी क्रांति
Chapter – 3 नात्सीवाद और हिटलर का उदय
Chapter – 4 वन्य समाज एवं उपनिवेशवाद
Chapter – 5 आधुनिक विश्व में चरवाहे
NCERT Solution Class 9th इतिहास Notes in Hindi
Chapter – 1 फ्रांसीसी क्रांति
Chapter – 2 यूरोप में समाजवाद एवं रूसी क्रांति
Chapter – 3 नात्सीवाद और हिटलर का उदय
Chapter – 4 वन्य समाज एवं उपनिवेशवाद
Chapter – 5 आधुनिक विश्व में चरवाहे
NCERT Solution Class 9th इतिहास Question Answer in Hindi
Chapter – 1 फ्रांसीसी क्रांति
Chapter – 2 यूरोप में समाजवाद एवं रूसी क्रांति
Chapter – 3 नात्सीवाद और हिटलर का उदय
Chapter – 4 वन्य समाज एवं उपनिवेशवाद
Chapter – 5 आधुनिक विश्व में चरवाहे

You Can Join Our Social Account

YoutubeClick here
FacebookClick here
InstagramClick here
TwitterClick here
LinkedinClick here
TelegramClick here
WebsiteClick here