Class 9th Social Science अर्थशास्त्र (Economics) Chapter – 4 भारत में खाद्य सुरक्षा (Food Security in India) MCQ With Answers in Hindi

Class 9th Social Science अर्थशास्त्र (Economics) Chapter – 4 भारत में खाद्य सुरक्षा (Food Security in India)

Text BookNCERT
Class 9th
Subject अर्थशास्त्र (Economics)
Chapter4th
Chapter Nameभारत में खाद्य सुरक्षा (Food Security in India)
CategoryClass 9th Social Science Economics 
Medium Hindi
SourceLast Doubt
Class 9th Social Science अर्थशास्त्र (Economics) Chapter – 4 भारत में खाद्य सुरक्षा (Food Security in India) MCQ With Answers in Hindi जिसमे हम खाद्य सुरक्षा, खाद्य सुरक्षा,  मौसमी भूखरी, दीर्घकालिक भूखमरी, खाद्यान्नों में आत्मनिर्भरता, आपदा के समय खाद्य सुरक्षा, भारत में सुरक्षा, सार्वजनिक वितरण प्रणाली आदि इसके बारे मैं हम MCQ विस्तार से  पढ़ेंगे।

Class 9th Social Science अर्थशास्त्र (Economics) Chapter – 4 भारत में खाद्य सुरक्षा (Food Security in India)

Chapter – 4

भारत में खाद्य सुरक्षा

MCQ

(1) भारत में खाद्य सुरक्षा के दो घटक कौन- कौन से हैं?

A. बफर स्टाक
B. सार्वजनिक वितरण प्रणाली
C. A. और B. दोनों
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (C) A. और B. दोनों

(2) भारत में राशन व्यवस्था की शुरुआत किस दशक में हुई?

A. 1940
B. 1950
C. 1960
D. 1970

उत्तर – (A) 1940

(3) हरित क्रांति क्या है?

A. कृषि में विकास
B. दूध की वृद्धि
C. उद्योग में विकास
D. इनमें से सभी

उत्तर – (A) कृषि में विकास

(4) बफर स्टॉक क्या है?

A. सरकार द्वारा अधिप्राप्त अनाज का भंडार
B. गरीब व्यक्ति द्वारा अधिप्राप्त अनाज का भंडार
C. अमीर व्यक्ति द्वारा अधिप्राप्त अनाज का भंडार
D. व्यापारी द्वारा आधिप्राप्त अनाज का भंडार

उत्तर – (A) सरकार द्वारा अधिक प्राप्त अनाज का भंडारण

(5) किस खाद्य फसल का उत्पादन हरित क्रांति के कारण बढा?

A. मक्का तथा तिलहन
B. दलहन तथा चावल
C. चावल तथा गेहूं
D. जो तथा चावल

उत्तर – (C) चावल तथा गेहूं

(6) सार्वजनिक वितरण प्रणाली में किन-किन वस्तुओं का वितरण किया जाता हैं?

A. गेहूं, चावल
B. मिट्टी तेल
C. चीनी, कपड़ा
D. इनमें से सभी

उत्तर – (D) इनमें से सभी

(7) बहुविधि फसल प्रणाली क्या है?

A. एक वर्ष में एक से अधिक फसल उगाना
B. एक वर्ष में एक फसल उगाना
C. छह माह में एक फसल उगाना
D. छह माह में तीन फसल उगाना

उत्तर – (A) एक वर्ष में एक से अधिक फसल उगाना

(8) एक वर्ष में किसी भूमि पर एक से ज्यादा फसल पैदा करने को क्या कहा जाता है?

A. फसल चक्र प्रणाली
B. उत्पादन की उन्नत प्रणाली
C. नवीन कृषि प्रणाली
D. बहुविध फसल प्रणाली

उत्तर – (D) बहुविध फसल प्रणाली

(9) भारत में स्त्रियों की साक्षरता दर पुरुषों की साक्षरता दर से –

A. कम है
B. अधिक है
C. बराबर है
D. शून्य

उत्तर – (A) कम है

(10) आर्थिक विकास की दृष्टि से निम्न में से कौन सर्वाधिक महत्वपूर्ण है?

A. उत्पादन
B. भूमि
C. मानवीय पूंजी
D. श्रम

उत्तर – (C) मानवीय पूंजी

(11) सिंचाई और हरित क्रांति के प्रसार से किस क्षेत्र में रोजगार के आने का अवसर सृजित हुए हैं?

A. कृषि
B. उद्योग
C. शिक्षा
D. स्वास्थ्य

उत्तर – (A) कृषि

(12) भारत के किस प्रधानमंत्री के द्वारा 1968 में गेहूं क्रांति शीर्षक से एक विशेष डाक टिकट जारी किया गया था?

A. मोरारजी देसाई
B. राजीव गांधी
C. इंदिरा गांधी
D. लाल बहादुर शास्त्री

उत्तर – (C) इंदिरा गांधी

(13) अकाल के दौरान बड़े पैमाने पर क्या होता है?

A. बच्चों का जन्म होता है
B. लोगों का विवाह होता है
C. अधिक वर्षा होती है
D. अधिक लोगों की मृत्यु होती है

उत्तर – (D) अधिक लोगों की मृत्यु होती है

(14) भुखमरी और आश्रय का ना होना किसको दर्शाते हैं?

A. असुरक्षा
B. निर्धनता
C. अपवर्जन
D. आतंकवाद

उत्तर – (B) निर्धनता

(15) औजार, मशीन, भवन आदि को क्या कहते हैं?

A. उत्पादन
B. उत्पादक
C. स्थायी पूंजी
D. अस्थायी पूंजी

उत्तर – (C) स्थायी पूंजी

(16) भूमि मापने की मानक इकाई क्या है?

A. गज
B. पैमाना
C. एकड़
D. हेक्टेयर

उत्तर – (D) हेक्टेयर

(17) भारतीय खाद्य निगम के अनुसार कितना न्यूनतम बफर स्टॉक होना चाहिए?

A. 234 करोड़ टन
B. 343 करोड़ टन
C. 243 करोड़ टन
D. 443 करोड़ टन

उत्तर – (C) 243 करोड़ टन

(18) गुजरात में दूध और दुग्ध उत्पादों के लिए सफल सहकारी समिति का क्या नाम है?

A. सुधा
B. पराग
C. अमूल
D. मदर डेयरी

उत्तर – (C) अमूल

(19) दिल्ली में कौन-सी सरकारी समिति दूध तथा दुग्ध उत्पाद को उपलब्ध कराती है?

A. मदर डेयरी
B. अमूल
C. वीटा
D. विरका

उत्तर – (A) मदर डेयरी

(20) भारत के उस योजना जिसमें गरीबों में सबसे गरीब लोग आते?

A. अंत्योदय अन्न योजना
B. ग्रामीण रोजगार विकास योजना
C. प्रधानमंत्री ग्रमोद्योग योजना
D. प्रधानमंत्री रोजगार योजना

उत्तर – (A) अंत्योदय अन्न योजना

Chapter – 1 पालमपुर गाँव की कहानी
Chapter – 2 संसाधन के रूप में लोग
Chapter – 3 निर्धनता : एक चुनौती
Chapter – 4 भारत में खाद्य सुरक्षा
Chapter – 1 पालमपुर गाँव की कहानी
Chapter – 2 संसाधन के रूप में लोग
Chapter – 3 निर्धनता : एक चुनौती
Chapter – 4 भारत में खाद्य सुरक्षा

You Can Join Our Social Account

YoutubeClick here
FacebookClick here
InstagramClick here
TwitterClick here
LinkedinClick here
TelegramClick here
WebsiteClick here