Class 9th Social Science अर्थशास्त्र (Economics) Chapter – 1 पालमपुर गाँव की कहानी (The Story of Village Palampur) MCQ With Answers in Hindi

Class 9th Social Science अर्थशास्त्र (Economics) Chapter – 1 पालमपुर गाँव की कहानी (The Story of Village Palampur)

TextbookNCERT
Class 9th
Subject अर्थशास्त्र (Economics)
Chapter1st
Chapter Nameपालमपुर गाँव की कहानी (The Story of Palampur Village)
CategoryClass 9th Social Science Economics
Medium Hindi
SourceLast Doubt
Class 9th Economics Chapter – 1 पालमपुर गाँव की कहानी (The Story of Village Palampur) MCQ With Answers in Hindi जिसमे हम  पालमपुर में कितने परिवार रहते हैं, पालमपुर में जमीन टिकेगी, पालमपुर गांव में हाई स्कूल कितने हैं, पालमपुर में शिक्षा की क्या व्यवस्था है, पालमपुर गाँव के बारे में विस्तार से पढ़ेंगे।

Class 9th Social Science अर्थशास्त्र (Economics) Chapter – 1 पालमपुर गाँव की कहानी (The Story of Village Palampur)

Chapter – 1

पालमपुर गाँव की कहानी

MCQ

(1) पालमपुर में काम करने वाले कितने प्रतिशत लोग गैर कृषि कार्य में लगे हुए हैं?

A. 60%
B. 40%
C. 25%
D. 75%.

उत्तर – (C) 25%

(2) निम्नांकित में कौन-सा राज्य है जहाँ आधुनिक कृषि विधि अपनाई गयी?

A. पंजाब
B. झारखण्ड
C. उड़ीसा
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A) पंजाब

(3) दो हेक्टेयर से अधिक भूमि पर कृषि करने वाले कितने परिवार पालमपुर में हैं?

A. 75 परिवार
B. 60 परिवार
C. 150 परिवार
D. 240 परिवार

उत्तर – (B) 240 परिवार

(4) हरित क्रांति का हानिकारक प्रभाव है?

A. भूमि की उर्वरता शक्ति का हास
B. भूमि की उर्वरता शक्ति का बढ़ना
C. फसल का उत्पादन कम होना
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A) भूमि की उर्वरता शक्ति का हास

(5) भौतिक पूंजी निम्नलिखित में से कौन नहीं है?

A. इमारतें
B. मशीनें
C. औजार
D. ट्रैक्टर

उत्तर – (D) ट्रैक्टर

(6) भारत में आधुनिक कृषि सर्वप्रथम कहां आरंभ की गई?

A. पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश
B. मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान
C. छत्तीसगढ़, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल
D. झारखण्ड, बिहार, छत्तीसगढ़

उत्तर – (A) पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश

(7) खरीफ फसल किस मौसम में होता है?

A. गर्मी ऋतु,
B. वर्षा ऋतु,
C. सर्दी ऋतु,
D. बसंत ऋतु

उत्तर – (B) वर्षा ऋतु,

(8) किस खाद्य फसल का उत्पादन हरित-क्रांति के कारण बढ़ा?

A. मक्का तथा तेलहन
B. दलहन तथा चावल
C. चावल तथा गेहूँ
D. जौ तथा चावल

उत्तर – (C) चावल तथा गेहूँ

(9) खरीफ ऋतु (फसल) की अवधि है?

A. जून से अक्टूबर
B. नवंबर से अप्रैल
C. अप्रैल से जुलाई
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A) जून से अक्टूबर

(10) रबी ऋतु (फसल) की अवधि है?

A. जून से अक्टूबर 
B. अक्टूबर और नवंबर
C. अप्रैल से अगस्त
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (B) अक्टूबर और नवंबर

(11) किस कारण से पालमपुर गाँव के किसान एक वर्ष में दो फसलें पैदा करते थे?

A. सिंचाई की समुचित व्यवस्था
B. बिजली की व्यवस्था
C. यातायात की व्यवस्था
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A) सिंचाई की समुचित व्यवस्था

(12)  पालमपुर गाँव में कितने परिवार भूमिहीन हैं?

A. 60 परिवार
B. 150 परिवार
C. 75 परिवार
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (B) 150 परिवार

(13) पालमपुर गाँव के लोगों का मुख्य पेशा क्या था?

A. नौकरी
B. कृषि
C. बेगारी
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (B) खेती

(14) पालमपुर गाँव में कितनी प्रतिशत जनता खेती पर आश्रित थी-

A. 50%
B. 60%
C. 75%
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (C) 75%

(15) हरित क्रांति की मुख्य विशेषताएँ हैं?

A. गेहूँ तथा चावल में अप्रत्याशित वृद्धि
B. ज्वार और बाजरा के उत्पादन में कमी
C. गन्ने की खेती में अप्रत्याशित कमी
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A) गेहूँ तथा चावल में अप्रत्याशित वृद्धि

(16) पालमपुर में किसान वर्ष में कितनी फसलें उगाते हैं?

A. चार
B. तीन
C. दो
D. एक

उत्तर – (A) चार

(17) एच० वाई० वी० (HYV) का क्या तात्पर्य है?

A. अधिक उत्पादन करने वाले बीज
B. निम्न उत्पादन करने वाले बीज
C. अधिक उत्पादन करने वाले खेत
D. निम्न उत्पादन करने वाले खेत

उत्तर – (A) अधिक उत्पादन करने वाले बीज

(18) पालमपुर में कितने परिवार रहते हैं।

A. 350
B. 500
C. 400
D. 450

उत्तर – (D) 450

(19) उत्पादन के मुख्य कारक कौन नहीं है?

A. भूमि
B. भौतिक पूँजी
C. मानव पूँजी
D. बाजार

उत्तर – (D) बाजार

(20) एक वर्ष में किसी भूमि पर एक से अधिक फसल पैदा करने के तरीके को क्या कहते हैं-

A. बहुविध फसल प्रणाली
B. हरित क्रांति
C. आधुनिक कृषि प्रणाली
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A) बहुविध फसल प्रणाली,

(21) गेहूँ, चना, जौ आदि किस प्रकार की फसलें हैं?

A. रबी
B. खरीफ
C. रबी एवं खरीफ
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A) रबी

(22) पालमपुर गाँव के साथ निकटतम कौन-सा बड़ा गांव जुड़ा हुआ है ?

A. शाहपुर
B. रायगढ़
C. सोलापुर
D. गोपालगंज

उत्तर – (B) रायगढ़

Chapter – 1 पालमपुर गाँव की कहानी
Chapter – 2 संसाधन के रूप में लोग
Chapter – 3 निर्धनता : एक चुनौती
Chapter – 4 भारत में खाद्य सुरक्षा
Chapter – 1 पालमपुर गाँव की कहानी
Chapter – 2 संसाधन के रूप में लोग
Chapter – 3 निर्धनता : एक चुनौती
Chapter – 4 भारत में खाद्य सुरक्षा

You Can Join Our Social Account

YoutubeClick here
FacebookClick here
InstagramClick here
TwitterClick here
LinkedinClick here
TelegramClick here
WebsiteClick here