Class 8th Social Science (Civics) Chapter – 6 हाशियाकरण से निपटना (Confronting Marginalisation) MCQ With Answer in Hindi

Class 8th Social Science (Civics) Chapter – 6 हाशियाकरण से निपटना (Confronting Marginalisation)

Text BookNCERT
Class  8th
Subject  Social Science (नागरिक शास्र)
Chapter6th
Chapter Nameहाशियाकरण से निपटना (Confronting Marginalisation)
CategoryClass 8th Social Science Civics
Medium Hindi
SourceLast Doubt
Class 8th Social Science Civics Chapter – 6 हाशियाकरण से निपटना (Confronting Marginalisation) प्रश्न – उत्तर हाशियाकरण के कारण क्या है?, हाशिये का समाज क्या है?, हाशियाकरण से क्या नुकसान होता है?, हाशियाई समूह के अंतर्गत कौन आते हैं?, आदिवासी लगातार हाशिए पर क्यों जा रहे थे?, हाशिए पर रहने वाला समुदाय क्या है?, असमानता और हाशियाकरण क्या है?, उपेक्षित बच्चे का क्या अर्थ है?, जातीयता से क्या अभिप्राय है?

Class 8th Social Science (Civics) Chapter – 6 हाशियाकरण से निपटना (Confronting Marginalisation)

Chapter – 6

हाशियाकरण से निपटना

MCQ

(1) सरकार ने एम्प्लॉयमेंट ऑफ मैन्युअल स्केवेंजर्स एंड कंस्ट्रक्शन ऑफ ड्राई लैट्रीन्स (प्रॉहिबिशन) एक्ट कब पास किया?

A. 1988 में
B. 1989 में
C. 1993 में
D. 2003 में

उत्तर – (C) 1993 में

(2) भारत के नागरिकों को कितने मौलिक अधिकार प्राप्त हैं?

A. 4
B. 5
C. 6
D. 7

उत्तर – (C) 6

प्रश्न 3. संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार कहा गया है,कि भारत के किसी भी नागरिक के साथ धर्म, नस्ल, जाति, बंधन या जन्मजात के आधार पर भेदभाव नहीं किया जाएगा?

A. अनुच्छेद 21
B. अनुच्छेद 22
C. अनुच्छेद 17
D. अनुच्छेद 15

उत्तर – (D) अनुच्छेद 15

(4) निम्नलिखित में से कौन-सा समुदाय हाशियाई समूह हैं?

A. दलित
B. मुसलमान
C. आदिवासी
D. उपरोक्त सभी

उत्तर – (D) उपरोक्त सभी

(5) दलित शब्द का मतलब है?

A. दबा-कुचला
B. गरीब
C. अनपढ़
D. उपरोक्त सभी

उत्तर – (A) दबा-कुचला

(6) कौन-सा वर्ग आरक्षण की श्रेणी में आता है?

A. दलित
B. आदिवासी
C. पिछड़ी जातियाँ
D. उपरोक्त सभी

उत्तर – (D) उपरोक्त सभी

(7) रत्नम के परिवार का सामाजिक बहिष्कार क्यों किया गया?

A. रत्नम चोर था
B. रत्नम ने पुजारियों के पैर धोने की परंपरा का खंडन किया था
C. रत्नम अनपढ़ था
D. उपरोक्त सभी

उत्तर – (B) रत्नम ने पुजारियों के पैर धोने की परंपरा का खंडन किया था

(8) अनुसूचित जाति या जनजाति अधिनियम कब पास किया गया?

A. 1988 में
B. 1989 में
C. 1990 में
D. 1991 में

उत्तर – (B) 1989 में 

(9) सरकार ने अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परंपरागत वनवासी (वन अधिकार मान्यता) अधिनियम कब पास किया है?

A. 1989 में
B. 2001 में
C. 2006 में
D. 2008 में

उत्तर – (C) 2006 में

(10) आदिवासी 1989 के अधिनियम का किस रूप में सहारा लेते हैं?

A. रोजगार प्राप्त करने के रूप में
B. अपनी परंपरागत जमीनों पर कब्जे की बहाली के रूप
C. जातिसूचक अपमान से बचने के लिए
D. उपरोक्त सभी

उत्तर – (B) अपनी परंपरागत जमीनों पर कब्जे की बहाली के रूप

(11) सफाई कर्मचारी आंदोलन ने सिर पर मैला ढोने के खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में जनहित याचिका कब दायर की?

A. 2001 में
B. 2002 में
C. 2003 में
D. 2004 में

उत्तर – (C) 2003 में

(12) सफाई कर्मचारी आंदोलन तथा 13 अन्य संगठनों व व्यक्तियों ने 2003 में सर्वोच्च न्यायालय में किसके खिलाफ जनहित याचिका डाली?

A. सिर पर मैला ढोने
B. छुआछूत निवारण
C. अनपढ़ता निवारण
D. उपरोक्त सभी

उत्तर – (A) सिर पर मैला ढोने

(13) पाठ के अनुसार कबीर कौन-सी सदी के कवि थे?

A. पन्द्रहवीं सदी
B. सोलहवीं सदी
C. अठारहवीं सदी
D. बीसवी सदी

उत्तर – (A) पंद्रहवीं सदी

(14) आरक्षण नीति से किस वर्ग को लाभ होता है?

A. दलित
B. आदिवासी
C. पिछड़ी जातियाँ
D. उपरोक्त सभी

उत्तर – (D) उपरोक्त सभी

NCERT Solution Class 8th Social Science (Civics) MCQ in Hindi
Chapter – 1 भारतीय संविधान
Chapter – 2 धर्मनिरपेक्षता की समझ
Chapter – 3 संसद तथा कानूनों का निर्माण
Chapter – 4 न्यायपालिका
Chapter – 5 हाशियाकरण की समझ
Chapter – 6 हाशियाकरण से निपटना
Chapter – 7 जन सुविधाएँ
Chapter – 8 कानून और सामाजिक न्याय
NCERT Solution Class 8th Social Science (Civics) Question Answer in Hindi
Chapter – 1 भारतीय संविधान
Chapter – 2 धर्मनिरपेक्षता की समझ
Chapter – 3 संसद तथा कानूनों का निर्माण
Chapter – 4 न्यायपालिका
Chapter – 5 हाशियाकरण की समझ
Chapter – 6 हाशियाकरण से निपटना
Chapter – 7 जन सुविधाएँ
Chapter – 8 कानून और सामाजिक न्याय
NCERT Solution Class 8th Social Science (Civics) Notes in Hindi
Chapter – 1 भारतीय संविधान
Chapter – 2 धर्मनिरपेक्षता की समझ
Chapter – 3 संसद तथा कानूनों का निर्माण
Chapter – 4 न्यायपालिका
Chapter – 5 हाशियाकरण की समझ
Chapter – 6 हाशियाकरण से निपटना
Chapter – 7 जन सुविधाएँ
Chapter – 8 कानून और सामाजिक न्याय

You Can Join Our Social Account

YoutubeClick here
FacebookClick here
InstagramClick here
TwitterClick here
LinkedinClick here
TelegramClick here
WebsiteClick here