Class 8th Social Science History Chapter – 6 “देशी जनता” को सभ्य बनाना राष्ट्र को शिक्षित करना (Civilising The Native Educating The Nation) MCQ With Answer In Hindi

Class 8th Social Science History Chapter – 6 “देशी जनता” को सभ्य बनाना राष्ट्र को शिक्षित करना (Civilising The Native Educating The Nation) 

Text BookNCERT
Class 8th
Subject Social Science (इतिहास)
Chapter6th
Chapter Name“देशी जनता” को सभ्य बनाना राष्ट्र को शिक्षित करना (Civilising The Native Educating The Nation)
CategoryClass 8th Social Science (इतिहास)
Medium Hindi
SourceLast Doubt
Class 8th Social Science History Chapter – 6 “देशी जनता” को सभ्य बनाना राष्ट्र को शिक्षित करना (Civilising The Native Educating The Nation) MCQ With Answer In Hindi जिसमे हम टिस्को कारखाना किस नदी के किनारे पर स्थित, प्रथम विश्व युद्ध कब हुआ था, 17 वीं शताब्दीं में भारत के पश्चिमी तट पर प्रमुख बन्दरगाह कौन-सी थी, गोदाम को औरांग किस भाषा में कहा जाता है, टीपू सुल्तान की तलवार किस धातु की बनी हुई थी, प्राचीन भारत में कपड़ो के उत्पादन के प्रमुख केन्द्र कौन-से थे, यूरोपीय व्यापारी धान को क्या कहते थे, धौंकनी किस प्रकार का यंत्र है आदि के बारे में विटार से पढ़ेंगे।

Class 8th Social Science History Chapter – 6 “देशी जनता” को सभ्य बनाना राष्ट्र को शिक्षित करना (Civilising The Native Educating The Nation)

Chapter – 6

“देशी जनता” को सभ्य बनाना

MCQ

(1) टिस्को कारखाना किस नदी के किनारे पर स्थित है?

A. गंगा
B. यमुना
C. सरस्वती
D. स्वर्ण रेखा

उत्तर – (D) स्वर्ण रेखा

(2) प्रथम विश्व युद्ध कब हुआ था?

A. 1914
B. 1945
C. 1961
D. 1972

उत्तर – (A) 1914

(3) बुनकरी के लिए बंगाल का प्रसिद्ध समुदाय कौन सा था?

A. मोमिन
B. देवांग
C. तांती
D. साले

उत्तर – (C) तांती

(4) 17 वीं शताब्दीं में भारत के पश्चिमी तट पर प्रमुख बन्दरगाह कौन-सी थी?

A. सूरत
B. मारमगोवा
C. मुम्बई
D. काडला

उत्तर – (A)  सूरत

(5) गोदाम को औरांग किस भाषा में कहा जाता है?

A. अरबी
B. फारसी
C. हिन्दी
D. पंजाबी

उत्तर – (B) फारसी

(6) टीपू सुल्तान की तलवार किस धातु की बनी हुई थी?

A. वुट्ज स्टील
B. लोहे
C. पीतल
D. काँसा

उत्तर – (A) वुट्ज स्टील

(7) प्राचीन भारत में कपड़ो के उत्पादन के प्रमुख केन्द्र कौन-से थे?

A. कासिम बाजार
B. पटना
C. कलकता
D. उपरोक्त सभी

उत्तर – (D) उपरोक्त सभी

(8) यूरोपीय व्यापारी धान को क्या कहते थे?

A. कैलिको
B. पीस गुड्स
C. मस्लिन
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (B) पीस गुड्स

(9) धौंकनी किस प्रकार का यंत्र है?

A. कताई का
B. बुनाई का
C. हवा फेंकने का
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (C) हवा फेंकने का

(10) ब्रिटेन को किस अवधि में दुनिया का कारखाना कहा जाता था?

A. 1850
B. 1860
C. 1870
D. 1880

उत्तर – (A) 1850

(11) ‘कैलिको’ शब्द किससे निकला है?

A. कालीकट से
B. कलकत्ता से
C. कर्नाटक से
D. कांडला से

उत्तर – (A) कालीकट से

(12) रिचर्ड आर्कराइट ने वाष्प इंजन का अविष्कार कब किया?

A. 1786
B. 1754
C. 1764
D. 1820

उत्तर – (A) 1786

(13) इंग्लैंड में किस वस्तु के प्रयोग पर कैलिको अधिनियम लगाया गया था?

A. लोहे पर
B. गॉड़ी पर
C. सूती कपड़ो पर
D. मलमल पर

उत्तर – (C) सूती कपड़ो पर

(14) किस उद्योग के पनपने के बाद ब्रिटेन दुनिया का कारखाना कहलाने लगा?

A. कपड़ा उद्योग
B. रेशम उद्योग
C. पटसन उद्योग
D. लोहा और इस्पात उद्योग

उत्तर – (D) लोहा और इस्पात उद्योग

(15) भारत में पहली सफल सूती कपड़ा मिल की स्थापना मुम्बई में कब हुई थी?

A. 1854
B. 1818
C. 1855
D. 1864

उत्तर – (A) 1854

NCERT Solution Class 8th Social Science History MCQ All Chapter
Chapter – 1 कैसे, कब और कहाँ
Chapter – 2 व्यापार से साम्राज्य तक कंपनी की सत्ता स्थापित होती है
Chapter – 3 ग्रामीण क्षेत्र पर शासन चलाना
Chapter – 4 आदिवासी, दिकू और एक स्वर्ण युग के कल्पना
Chapter – 5 जब जनता बग़ावत करती है 1857 और उसके बाद
Chapter – 6 “देशी जनता” को सभ्य बनाना राष्ट्र को शिक्षित करना
Chapter – 7 महिलाएँ, जाति एवं सुधार
Chapter – 8 राष्ट्रीय आंदोलन का संघटनः 1870 के दशक से 1947 तक
NCERT Solution Class 8th Social Science History Question Answer All Chapter
Chapter – 1 कैसे, कब और कहाँ
Chapter – 2 व्यापार से साम्राज्य तक कंपनी की सत्ता स्थापित होती है
Chapter – 3 ग्रामीण क्षेत्र पर शासन चलाना
Chapter – 4 आदिवासी, दिकू और एक स्वर्ण युग के कल्पना
Chapter – 5 जब जनता बग़ावत करती है 1857 और उसके बाद
Chapter – 6 “देशी जनता” को सभ्य बनाना राष्ट्र को शिक्षित करना
Chapter – 7 महिलाएँ, जाति एवं सुधार
Chapter – 8 राष्ट्रीय आंदोलन का संघटनः 1870 के दशक से 1947 तक
NCERT Solution Class 8th Social Science History Notes All Chapter
Chapter – 1 कैसे, कब और कहाँ
Chapter – 2 व्यापार से साम्राज्य तक कंपनी की सत्ता स्थापित होती है
Chapter – 3 ग्रामीण क्षेत्र पर शासन चलाना
Chapter – 4 आदिवासी, दिकू और एक स्वर्ण युग के कल्पना
Chapter – 5 जब जनता बग़ावत करती है 1857 और उसके बाद
Chapter – 6 “देशी जनता” को सभ्य बनाना राष्ट्र को शिक्षित करना
Chapter – 7 महिलाएँ, जाति एवं सुधार
Chapter – 8 राष्ट्रीय आंदोलन का संघटनः 1870 के दशक से 1947 तक

You Can Join Our Social Account

YoutubeClick here
FacebookClick here
InstagramClick here
TwitterClick here
LinkedinClick here
TelegramClick here
WebsiteClick here