Class 8th नागरिक शास्त्र Chapter – 6 हमारी आपराधिक न्याय प्रणाली (Understanding Our Criminal Justice System) MCQ Question & Answer In Hindi

Class 8th नागरिक शास्त्र Chapter – 6 हमारी आपराधिक न्याय प्रणाली (Understanding Our Criminal Justice System)

Text BookNCERT
Class  8th
Subject  Social Science (नागरिक शास्र)
Chapter6th
Chapter Nameहमारी आपराधिक न्याय प्रणाली (Understanding Our Criminal Justice System)
CategoryClass 8th Social Science Civics MCQ in Hindi 
Medium Hindi
SourceLast Doubt

Class 8th Social Science Civics Chapter – 6 हमारी आपराधिक न्याय प्रणाली (Our Criminal Justice System) प्रश्न – उत्तर आपराधिक धाराएं कितनी होती हैं?, आपराधिक प्रक्रिया अधिनियम क्या है?, आपराधिक कानून के उद्देश्य क्या है?, अपराध के कितने तत्व होते हैं?, अपराध शास्त्र का पिता कौन है?, कानून कितने प्रकार के होते हैं?, भारत का कानून किसने लिखा था?, तीन 3 प्रकार के कानून क्या हैं?, भारत के कानून मंत्री कौन है?, भारत में कितने कानून हैं?, भारत में 2022 में कितने कानून हैं?, देश के शिक्षा मंत्री कौन हैं?

Class 8th नागरिक शास्त्र Chapter – 6 हमारी आपराधिक न्याय प्रणाली (Understanding Our Criminal Justice System)

Chapter – 6

हमारी आपराधिक न्याय प्रणाली

MCQ

1. यह बात कौन तय करता है कि कोई व्यक्ति अपराधी है या नहीं ?

A. अदालत
B. पुलिस
C. जनता
D. उपरोक्त सभी

उत्तर – (A) अदालत

2. पुलिस द्वारा किसी को गैर कानूनी ढंग से अपने कब्जे में रखना क्या कहलाता है ?

A. जिरह
B. संज्ञेय
C. हिरासत
D. नजरबंद

उत्तर – (C) हिरासत

3. श्रीमती शिंदे की क्या चीज़ गुम हो जाती है ?

A. कानों के झुमके
B. सोने की अंगूठी
C. गले का हार
D. सारे जेवरात

उत्तर – (C) गले का हार

4. श्रीमती शिंदे अपने हार की चोरी का इल्जाम किस पर लगाती है ?

A. अपने पति पर
B. अपने बच्चों पर
C. अपनी पड़ोसिन पर
D. अपनी नौकरानी शांति पर

उत्तर – (D) अपनी नौकरानी शांति पर

5. मि० शिंदे चोरी की एफ०आई०आर० लिखवाने कहाँ जाते हैं ?

A. अदालत में
B. अस्पताल में
C. शांति के घर पर
D. पुलिस थाने में

उत्तर – (D) पुलिस थाने में

6. अदालत में राज्य का पक्ष कौन प्रस्तुत करता है ?

A. सरकारी वकील
B. बचाव पक्ष का वकील
C. पुलिस
D. न्यायाधीश

उत्तर – (A) सरकारी वकील

7. संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति को एक वकील के जरिए अपना बचाव करने के लिए अपना मौलिक अधिकार प्राप्त है ?

A. अनुच्छेद 21
B. अनुच्छेद 22
C. अनुच्छेद 17
D. अनुच्छेद 18

उत्तर – (A) अनुच्छेद 21

8. संविधान का कौन-सा अनुच्छेद प्रत्येक व्यक्ति को एक वकील के जरिए अपना बचाव करने का मौलिक अधिकार देता है ?

A. अनुच्छेद 1
B. अनुच्छेद 4
C. अनुच्छेद 12
D. अनुच्छेद 22

उत्तर – (D) अनुच्छेद 22

9. श्रीमती शिंदे के हार चोरी के मामले का अंतिम फैसला क्या हुआ ?

A. शांति पर 20,000 रुपए जुर्माना कर दिया गया
B. शांति को 4 वर्ष कैद की सजा सुनाई गई
C. निर्दोष साबित होने पर उसे बरी कर दिया गया
D. इनमें से कोई भी नहीं

उत्तर – (C) निर्दोष साबित होने पर उसे बरी कर दिया गया

10. श्रीमती शिंदे वाले मुकदमे को किस नाम से जाना जा सकता है ?

A. श्रीमती शिंदे बनाम शांति हेमब्राम
B. राज्य बनाम शांति हेमब्राम
C. मि० शिंदे बनाम शांति हेमब्राम
D. श्रीमती शिंदे बनाम अन्य

उत्तर – (B) राज्य बनाम शांति हेमब्राम

11. आपराधिक न्याय व्यवस्था में मुख्य लोग कौन होते हैं ?

A. पुलिस
B. सरकारी वकील
C. बचाव पक्ष का वकील व न्यायधीश
D. उपरोक्त सभी

उत्तर – (D) उपरोक्त सभी

12. जब कोई गवाह अदालत में अपना बचाव देता है उसे क्या कहते हैं ?

A. आरोपी
B. अपराधी
C. संज्ञेय
D. जिरह

उत्तर – (D) जिरह

13. गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को कितने समय के अंदर मजिस्ट्रेट के सामने पेश करना पड़ता है ?

A 12 घंटे
B 24 घंटे
C 36 घंटे
D 48 घंटे

उत्तर – (B) 24 घंटे

14. एफ०आई०आर० का अर्थ है

A. प्रथम सूचना रिपोर्ट
B. अंतिम सूचना रिपोर्ट
C. पुलिस सूचना रिपोर्ट
D. झूठी सूचना रिपोर्ट

उत्तर – (A) प्रथम सूचना रिपोर्ट

15. जमानत का आदेश कहाँ से प्राप्त होता है ?

A. अस्पताल
B. पुलिस थाना
C. अदालत
D. पटवारी खाना

उत्तर – (C) अदालत

16. संविधान के किस अनुच्छेद में ऐसे नागरिकों को वकील मुहैया कराने की जिम्मेदारी राज्य के ऊपर सौंपी गई है जो अपनी गरीबी या किसी ओर कारण से वकील नहीं रख सकते हैं ?

A. अनुच्छेद 39A
B. अनुच्छेद 22
C. अनुच्छेद 17
D. अनुच्छेद 18

उत्तर – (A) अनुच्छेद 39A

17. शांति के बक्से से कितने रुपये मिले थे ?

A. 5000
B. 10000
C. 15000
D. 20000

उत्तर – (B) 10000

18. जमानत का आदेश कहाँ से प्राप्त होता है ?

A. अदालत
B. पुलिस थाना
C. अस्पताल
D. उपरोक्त सभी

उत्तर – (C) अस्पताल

19. जिस व्यक्ति पर अदालत में किसी अपराध के लिए मुकदमा चल रहा है, उसे क्या कहते हैं ?

A. आरोपी
b. अपराधी
C. संज्ञेय
D. जिरह

उत्तर – (A) आरोपी

20. जब हम किसी को अपराध करता हुआ देखते हैं तो सबसे पहले किसे खबर करते हैं ?

A. न्यायाधीश
B. वकील
C. पुलिस
D. उपरोक्त सभी को

उत्तर – (C) पुलिस

21. अदालत में राज्य का पक्ष कौन प्रस्तुत करता है ?

A. पुलिस
B. न्यायधीश
C. सरकारी वकील
D. बचाव पक्ष का वकील

उत्तर – (C) सरकारी वकील

22. सोने का हार (पाठ के अनुसार) किस का चोरी हुआ था ?

A. कमल राय
B. शांति
C. श्रीमति शिंदे
D. अरुण

उत्तर – (C) श्रीमति शिंदे

23. अदालत में राज्य का पक्ष कौन प्रस्तुत करता है ?

A. पुलिस
B. न्यायधीश
C. सरकारी वकील
D. बचाव पक्ष का वकील

उत्तर – (C) सरकारी वकील

24. अपराधी को पकड़ने का काम किसका है ?

A. पुलिस
B. न्यायधीश
C. पोस्टमैन
D. जिलाधीश

उत्तर – (A) पुलिस

25. एक महीने बाद अदालत द्वारा शांति की जमानत अर्जी मंजूर कर लिए जाने के बाद भी वह जेल में ही क्यों पड़ी रही?

A. क्योंकि वह बाहर नहीं आना चाहती थी
B. क्योंकि कोई भी 20,000 रुपए में उसका जमानती बनने को तैयार नहीं था
C. जेल अधिकारियों को अदालत के आदेश नहीं मिले थे
D. उपरोक्त सभी

उत्तर – (D) उपरोक्त सभी

26. आपराधिक न्याय व्यवस्था में मुख्य भूमिका किसकी होती है ? –

A. पुलिस
B. सरकारी वकील और बचाव पक्ष का वकील
C. न्यायाधीश
D. उपरोक्त सभी

उत्तर – (D) उपरोक्त सभी

27. संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार प्रत्येक नागरिक को जीवन के अधिकार का आश्वासन मिला हुआ है ?

A. अनुच्छेद 21
B. अनुच्छेद 22
C. अनुच्छेद 17
D. अनुच्छेद 18

उत्तर – (A) अनुच्छेद 21

28. श्रीमती शिंदे वाले मुकदमे को किस नाम से जाना जाता है ?

A. श्रीमती शिंदे बनाम शांति हेमब्राम
B. राज्य बनाम शिंदे
C. राज्य बनाम शांति हेमब्राम
D. श्रीमती शिंदे बनाम अन्य

उत्तर – (C) राज्य बनाम शांति हेमब्राम