Class 7th History Chapter – 1 हज़ार वर्षों के दौरान हुए परिवर्तनों की पड़ताल (Tracing Changes Through a Thousand Years) MCQ in Hindi

NCERT Solutions Class 7th History Chapter – 1 हज़ार वर्षों के दौरान हुए परिवर्तनों की पड़ताल (Tracing Changes Through a Thousand Years) MCQ in Hindi
LastDoubt

Class 7th History Chapter – 1 हज़ार वर्षों के दौरान हुए परिवर्तनों की पड़ताल (Tracing Changes Through a Thousand Years)

TextbookNCERT
Class7th
SubjectSocial Science (इतिहास)
Chapter1st
Chapter Nameहज़ार वर्षों के दौरान हुए परिवर्तनों की पड़ताल (Tracing Changes Through a Thousand Years)
CategoryClass 7th Social Science (इतिहास)
Medium Hindi
SourceLast Doubt
Class 7th History Chapter – 1 हज़ार वर्षों के दौरान हुए परिवर्तनों की पड़ताल (Tracing Changes Through a Thousand Years) MCQ in Hindi 6 विदेशी कौन कहलाता है?, भारत को हिंदुस्तान क्लास 7 क्यों कहा जाता है?, विदेशी का दूसरा नाम क्या है?, विदेशी कहां होता है?, लो ग्राम ने विदेशी कब छोड़ा?, भारत में सबसे पहला विदेशी कौन आया?, देश के अंदर कौन सा देश है?, भारत में कितने विदेशी हैं?, भारत में आने वाला विदेशी यात्री कौन था?, कौन सा विदेशी यात्री भारत आया?, भारत के विदेशी देश कौन कौन से हैं?, 1 नंबर देश कौन है?, नंबर 1 कौन सा देश है?, कौन सा देश है जिसका 3 नाम है?, चीनी यात्री भारत को क्या कहते थे?, भारत आने वाला पहला चीनी यात्री कौन था?, दूसरा चीनी यात्री कौन था?, दुनिया का सबसे अमीर देश कौन है?

Class 7th History Chapter – 1 हज़ार वर्षों के दौरान हुए परिवर्तनों की पड़ताल (Tracing Changes Through a Thousand Years)

Chapter – 1

हज़ार वर्षों के दौरान हुए परिवर्तनों की पड़ताल

MCQ

(1) 700-1750 ई. के बीच निम्न नई प्रौद्योगिकी के दर्शन कब हुए ?

A. सिचांई में रहट
B. कताई में चरखा
C. युद्ध में बारुद वाले हथियार
D. उपरोक्त सभी

उत्तर – (D) उपरोक्त सभी
(2) मुसलमानों का कौन सा धर्म ग्रंथ है ?

A. जेन्द-आवेस्ता
B. बाइबल
C. कुरान शरीफ
D. खलीफा

उत्तर – (C) कुरान शरीफ
(3) खलीफाओं के प्रभुत्व को स्वीकार करने वाला कौन-सा मुस्लिम समुदाय था ?

A. सुन्नी
B. शिया
C. सुन्नी और शिया दोनों
A. दोनों में से कोई नहीं

उत्तर – (A) सुन्नी
(4) पैगंबर साहिब के दामाद अली से जुड़ा मुस्लिम समुदाय कौन था ?

A. उलेमा हदीस
B. शिया
C. हमफी
D. शफी

उत्तर – (B) शिया
(5) इस्लामी न्याय सिद्धांत क्या है ?

A. उलेमा
B. शफी
C. हनफी और शफी दोनों
D. दोनों में से कोई नहीं

उत्तर – (A) उलेमा
(6) भारतीय उपमहाद्वीप का मानचित्र 1 किसने बनाया था ?

A. अल-इद्रीसी
B. अरब भूगोलवेत्ता
C. अरब भूगोलवेत्ता अल-इद्रीसी
D. कोई नहीं

उत्तर – (C) अरब भूगोलवेत्ता अल-इद्रीसी
(7) भारतीय उपमहाद्वीप का मानचित्र 1 कब बनाया गया ?

A. सन् 1153
B. सन् 1154
C. सन् 1151
D. सन् 1156

उत्तर – (B) सन् 1154
(8) मानचित्र 2 किसने और कब बनाया ?

A. यूरोपीय चित्रकार 1715 में
B. अरब चित्रकार 1721 में
C. फ्रांसीसी चित्रकार 1720 में
D. भारतीय चित्रकार 1710 में

उत्तर – (C) फ्रांसीसी चित्रकार 1720 में
(9) मानचित्र 2, मानचित्र 1 के कितने वर्ष बाद बनाया गया ?

A. 500 वर्ष बाद
B. 600 वर्ष बाद
C. 300 वर्ष बाद
D. 200 वर्ष बाद

उत्तर – (B) 600 वर्ष बाद
(10) पांडुलिपियों को कहाँ रखा जाता था ?

A. अभिलेखागारों में
B. पुस्तकालयों में
C. स्कूलों में
D. घरों में

उत्तर – (A) अभिलेखागारों में
(11) नस्तलिक लिपि कैसे लिखी जाती थी ?

A. बायें से दायें ओर
B. दायें से बायें ओर
C. क और ख दोनों
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A) बायें से दायें ओर
(12) शिक्स्त लिपि कैसे लिखी जाती थी ?

A. दायें से बायें ओर
B. बायें से दायें ओर
C. क और ख दोनों
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A) दायें से बायें ओर
(13) सबसे ज्यादा उन्नति कब हुई ?

A. सन् 700-1750
B. सन् 600-1650
C. सन् 700-1000
D. सन् 800-1250

उत्तर – (A) सन् 700-1750
(14) सन् 700-1750 के बीच कौन-सा खान-पान आया?

A. आलू
B. मक्का
C. मिर्च
D. उपरोक्त सभी

उत्तर – (D) उपरोक्त सभी
(15) राजपूत कौन-से वर्ण में होने का दावा करते हैं ?

A. क्षत्रिय
B. शूद्र
C. ब्राहम्ण
D. उपरोक्त सभी

उत्तर – (A) क्षत्रिय

You Can Join Our Social Account

YoutubeClick here
FacebookClick here
InstagramClick here
TwitterClick here
LinkedinClick here
TelegramClick here
WebsiteClick here