Class 6th Science Chapter – 9 विद्युत एवं परिपथ (Electricity And Circuit) MCQ With Answers In Hindi

Class 6th Science Chapter – 9 विद्युत एवं परिपथ (Electricity And Circuit)

TextbookNCERT
Class6th
Subjectविज्ञान (Science)
Chapter9th
Chapter Nameविद्युत एवं परिपथ (Electricity And Circuit)
CategoryClass 6th विज्ञान (Science)
MediumHindi
SourceLast Doubt
Class 6th Science Chapter – 9 विद्युत एवं परिपथ (Electricity And Circuit) MCQ With Answers In Hindi विद्युत परिपथ क्या होता है?, विद्युत परिपथ का सूत्र क्या है?, विद्युत में कितने प्रकार के परिपथ होते हैं?, विद्युत परिपथ का क्या अर्थ है कक्षा 10 वीं?, विद्युत परिपथ का क्या नियम है?, विद्युत परिपथ का सी मात्रक क्या होता है?, विद्युत परिपथ के तीन भाग कौन से हैं?, विद्युत परिपथ का उपयोग क्या है?, विद्युत कितने प्रकार के होते हैं?, विद्युत परिपथों का महत्व क्या है?, विद्युत परिपथ में कौन सा घटक है?, विद्युत की परिभाषा क्या है?, विद्युत धारा कौन सी राशि है?, घरों में कौन सी धारा बहती है?, 1 वाट का सूत्र क्या होता है?, करंट का करंट SI मात्रक क्या है?, ओम किसका मात्रक है?, बिजली की गति कितनी होती है?, बिजली का जनक कौन है?, विद्युत का क्या कार्य है?, विद्युत टॉर्च का बल्ब किस स्थिति में जलता है, विद्युत धारा का सूत्र, विद्युत तथा परिपथ प्रश्न उत्तर, आदि के बारे में पढ़ेंगे।

Class 6th Science Chapter – 9 विद्युत एवं परिपथ (Electricity And Circuit)

Chapter – 9

विद्युत एवं परिपथ

MCQ

(1) विद्युत एवं परिपथ का उपयोग किस में किया जा सकता है?

A. कुएँ से पानी बाहर निकालने
B. बल्ब को प्रकाशमान करने के लिए
C. घंटी बजाने के लिए
D. उपरोक्त सभी

उत्तर – (D) उपरोक्त सभी

(2) बंद विद्युत परिपथ में विद्युत कैसे प्रवाहित होती है?

A. एक टर्मिनल से दुसरे टर्मिनल तक
B. दुसरे टर्मिनल से एक तक
C. दोनों टर्मिनल तक
D. कोई नहीं

उत्तर – (A) एक टर्मिनल से दुसरे टर्मिनल तक

(3) खोपड़ी का चिह्न क्या प्रदर्शित करता है?

A. सुरक्षित
B. हड्डी
C. कंकाल
D. खतरा

उत्तर – (D) खतरा

(4) पेचकस और प्लास आदि के हाथों पर प्रायः प्लास्टिक या रबड़ के आवरण क्यों चढ़े होते हैं?

A. क्योंकि प्लास्टिक व रबड़ विद्युत के सुचालक है।
B. क्योंकि प्लास्टिक व रबड़ विदयुत के कुचालक है।
C. जंग से बचाने के लिए।
D. ताकि पेचकस व प्लास सुन्दर दिखें।

उत्तर – (B) क्योंकि प्लास्टिक व रबड़ विदयुत के कुचालक है।

(5) विद्युत तार बनाने में कौन सी धातु प्रयोग में लायी जाती है?

A. तांबा
B. एल्युमिनियम
C. तांबा तथा एल्युमिनियम
D. लोहा

उत्तर – (C) तांबा तथा एल्युमिनियम

(6) स्विच प्लग किन पदार्थों से बनाए जाते हैं?

A. प्लास्टिक
B. रबड़
C. प्लास्टिक, रबड़
D. लोहे से

उत्तर – (C) प्लास्टिक, रबड़

(7) विद्युत सेल को कितने ढंग से जोड़ सकते है?

A. एक
B. दो
C. छह
D. चार

उत्तर – (C) छह

(8) विद्युत चालक कौन कौन सी धातुएँ हैं?

A. तांबा
B. एल्युमिनियम
C. लोहा
D. उपरोक्त सभी

उत्तर – (D) उपरोक्त सभी

(9) स्विच क्या होता है?

A. सरल युक्ति है
B. असरल युक्ति है
C. सरल, असरल
D. उपरोक्त सभी

उत्तर – (A) सरल युक्ति है

(10) फ्यूज किसे कहते है?

A. बल्ब के तंतु का खंडित होना
B. टर्मिनलों के बीच विदयुत् धारा का परिपथ टूटना
C. टर्मिनलों के बीच विद्युत् धारा का प्रवाहित न होना
D. उपरोक्त सभी

उत्तर – (D) उपरोक्त सभी

(11) विद्युत रोधी कौन कौन से पदार्थ हैं?

A. प्लास्टिक
B. वायु
C. रबड़
D. उपरोक्त सभी

उत्तर – (D) उपरोक्त सभी

(12) फिलामेंट किस चीज का बना होता है?

A. टंगस्टन
B. लोहा
C. पारा
D. तांबा

उत्तर – (A) टंगस्टन

(13) बल्ब का कौन सा भाग दीप्त होता है?

A. तंतु
B. बल्ब
C. टर्मिनल
D. उपरोक्त सभी

उत्तर – (A) तंतु

(14) विद्युत किस को प्रकाशित करती है?

A. घरों
B. सड़कों
C. दफ्तरों, फैक्ट्रियों
D. उपरोक्त सभी

उत्तर – (D) उपरोक्त सभी

(15) विद्युत रोधक किसे कहते हैं ?

A. जिन पदार्थों में विद्युत्-धारा प्रवाहित नहीं होती
B. जिनमे विद्युत्-धारा प्रवाहित होती है
C. जिनमे विदयुत्-धारा प्रवाहित होती भी है नही भी
D. इनमें से कोई भी नहीं।

उत्तर – (A) जिन पदार्थों में विद्युत्-धारा प्रवाहित नहीं होती

(16) संयोजक तार किस की बनी होती है?

A. ताँबे की
B. कार्बन की
C. लोहे की
D. प्लास्टिक की

उत्तर – (A) ताँबे की

(17) टॉर्च को विद्युत कहाँ से मिलती है?

A. विद्युत् सेल से
B. विद्युत् घर से
C. जल से
D. वायु से

उत्तर – (A) विद्युत् सेल से

(18) विद्युत विभवान्तर का मात्रक है?

A. कूलॉम
B. ऐम्पियर
C. सेकेण्ड
D. वोल्ट

उत्तर – (D) वोल्ट

NCERT Solutions Class 6th Science All Chapters MCQ In Hindi
Chapter 1 – भोजन के घटक
Chapter 2 – वस्तुओं के समूह बनाना
Chapter 3 – पदार्थों का पृथक्करण
Chapter 4 – पौधो को जानिए
Chapter 5 – शरीर में गति
Chapter 6 – सजीव – विशेषताएँ एवं आवास
Chapter 7 – गति एवं दूरियों का मापन
Chapter 8 – प्रकाश – छायाएं एवं परिवर्तन
Chapter 9 – विद्युत् तथा परिपथ
Chapter 10 – चुंबको द्वारा मनोरंजन
Chapter 11 – हमारे चारो ओर वायु
NCERT Solutions Class 6th Science All Chapters Question & Answer In Hindi
NCERT Solutions Class 6th Science All Chapters Notes In Hindi
Chapter 1 – भोजन के घटक
Chapter 2 – वस्तुओं के समूह बनाना
Chapter 3 – पदार्थों का पृथक्करण
Chapter 4 – पौधो को जानिए
Chapter 5 – शरीर में गति
Chapter 6 – सजीव – विशेषताएँ एवं आवास
Chapter 7 – गति एवं दूरियों का मापन
Chapter 8 – प्रकाश – छायाएं एवं परिवर्तन
Chapter 9 – विद्युत् तथा परिपथ
Chapter 10 – चुंबको द्वारा मनोरंजन
Chapter 11 – हमारे चारो ओर वायु

You Can Join Our Social Account

YoutubeClick here
FacebookClick here
InstagramClick here
TwitterClick here
LinkedinClick here
TelegramClick here
WebsiteClick here