Class 6th Science Chapter – 3 पदार्थों का पृथक्करण (Separation of Substances) MCQ With Answer in Hindi

Class 6 Science Chapter - 5 Separation of Substances MCQ With Answer
Last Doubt

Class 6th Science Chapter – 3 पदार्थों का पृथक्करण (Separation of Substances)

TextbookNCERT
Class 6th
Subject विज्ञान (Science)
Chapter3th
Chapter Nameपदार्थों का पृथक्करण (Separation of Substances)
CategoryClass – 6th विज्ञान (Science)
Medium Hindi
SourceLast Doubt
NCERT Solutions Class 6th Science Chapter – 3 पदार्थों का पृथक्करण (Separation of Substances) Question Answer in Hindi कक्षा 6 के पदार्थों के पृथक्करण से आप क्या समझते हैं?, कक्षा 6 के पदार्थों के पृथक्करण की क्या आवश्यकता है?, पदार्थों के पृथक्करण से आप क्या समझते है पृथक्करण की किन्ही चार प्रमुख विधियों का नाम लिखिए?, प्रोसेस क्लास 6 क्या है? कक्षा 6 के लिए पृथक्करण की विधि क्या है?, मिश्रण कक्षा 6 के पृथक्करण में प्रयुक्त सिद्धांत क्या है?, चावल और दालों से पत्थर कैसे अलग होते हैं?, कक्षा 6 के लिए जुदाई क्या है?, दाल में कीड़े से कैसे बचाए?, दालों का मुख्य स्रोत क्या है?, आहार में दालें क्या हैं?, जुदाई के 3 प्रकार क्या हैं?, जुदाई करने से क्या फायदा होता है?, जुदाई कब की जाती है?, दाल का राजा कौन है?, प्रोटीन का मुख्य स्रोत क्या है?, दाल के 3 प्रकार कौन से हैं? , सबसे स्वादिष्ट दाल कौन सी हैं?, काली दाल का नाम क्या है?, सबसे महंगी दाल कौन सी है?, कौन सी दाल खाने से खून बढ़ता है?, कौन सी दाल खाने से गैस नहीं बनती?, सफेद दाल कौन सी होती है?, पीली दाल को क्या कहते हैं?, क्या पीली दाल पीली फूटी मटर के समान होती है?, कौन सी सब्जी खून देती है?, क्या गुड़ से खून बढ़ता है?, पदार्थों का पृथक्करण की विधियां, पदार्थों का पृथक्करण पाठ योजना, पदार्थों का पृथक्करण इत्यादि के बारे में पढ़ेंगे।

Class 6th Science Chapter – 3 पदार्थों का पृथक्करण (Separation of Substances)

Chapter – 3

पदार्थों का पृथक्करण

MCQ

(1) पदार्थ किसे कहते हैं ?

A. जो स्थान घेरता है
B. जिसका द्रव्यमान होता है
C. (A) और (B) दोनों
D. इनमें से कोई भी नहीं

उत्तर – (C) (A) और (B) दोनों
(2) हस्त चयन विधि कब सुविधाजनक होती है ?

A. जब अशुद्धियाँ अधिक हो
B. जब अशुद्धियाँ कम हो
C. जब अशुद्धियाँ बहुत छोटे आकार में हो
D. उपरोक्त सभी

उत्तर – (B) जब अशुद्धियाँ कम हो
(3) रेशों से बीजों को कैसे पृथक किया जाता है ?

A. ओटने से
B. कताई से
C. (D) और (B) दोनों
D. इनमें से कोई भी नहीं

उत्तर – (A) ओटने से
(4) शुद्ध पदार्थ वे पदार्थ हैं ?

A. जो खाने में शुद्ध हों
B. जिन्हें छानकर और वाष्पित कर पृथक किया जा सके
C. जिसमें सभी अणु समान प्रकृति के हों
D. जो विभिन्न तत्वों के मिश्रण हों

उत्तर – (C) जिसमें सभी अणु समान प्रकृति के हों
(5) बालू और लोहे की छीलन को पृथक किया जाता है

A. बीन कर
B. चुम्बकीय पृथक्करण द्वारा
C. फटक कर
D. चाल कर

उत्तर – (B) चुम्बकीय पृथक्करण द्वारा
(6) रेत और लोह चूर्ण को किस विधि द्वारा पृथक किया जाता है ?

A. निस्पावन
B. हस्तचयन
C. चालन
D. चुंबकीय

उत्तर – (D) चुंबकीय
(7) निम्न में से किसका प्रयोग निस्यंदन, जो कि छानने का काम आता है, के रूप में किया जाता है।

A. फिल्टर पेपर
B. सामान्य पेपर
C. मोटा कपड़ा
D. लोहा

उत्तर – (A) फिल्टर पेपर
(8) आटे में से अशुद्धियाँ कैसे दूर की जाती है ?

A. छलनी द्वारा
B. निस्तारण द्वारा
C. (A) और (B) दोनों
D. हस्त द्वारा

उत्तर – (A) छलनी द्वारा
(9) मक्खन को कैसे पृथक किया जाता है ?

A. दूध का मथन करके
B. दही का मथन करके
C. (A) और (B) दोनों
D. जमाकर

उत्तर – (C) (A) और (B) दोनों
(10) ‘अविनाशी‘ का क्या अर्थ है ?

A. पदार्थ न तो उत्पन्न किया जा सकता है
B. न खत्म किया जा सकता है
C. (A) और (B) दोनों
D. जो उत्पन्न किया जा सकता है

उत्तर – (C) (A) और (B) दोनों
(11) चाय की पत्तियों को कैसे पृथक किया जाता है ?

A. छलनी द्वारा
B. नली द्वारा
C. (A) और (B) दोनों
D. भाप द्वारा

उत्तर – (A) छलनी द्वारा
(12) पृथक्करण की कौन – सी विधियाँ है ?

A. हस्त चयन
B. थ्रेशिंग
C. निष्पावन
D. उपरोक्त सभी

उत्तर – (D) उपरोक्त सभी
(13) समुद्र जल से नमक कैसे प्राप्त किया जाता है ?

A. वाष्पन द्वारा
B. संतृप्त विलयन
C. (A) और (B) दोनों
D. छानकर

उत्तर – (A) वाष्पन द्वारा
(14) दूध से पनीर बनाने के लिए कौन – सी विधि का उपयोग होता है ?

A. निस्यंदन विधि (फिल्टर करना)
B. वाष्पन विधि
C. अवसादन विधि
D. निस्तारण विधि

उत्तर – (A) निस्यंदन विधि (फिल्टर करना)
(15) हम पदार्थों का पृथक्करण क्या करते हैं ?

A. अनचाहे पदार्थ बाहर निकाले के लिए
B. अशुद्धियों को दूर करने के लिए
C. (A) और (B) दोनों
D. शुद्धियों को दूर करने के लिए

उत्तर – (C) (A) और (B) दोनों
(16) द्रव तथा उसमें अविलेय पदार्थों के अवयवों को निम्नलिखित में से किस विधि के द्वारा पृथक किया जा सकता है ?

A. निस्यंदन
B. वाष्पन
C. अवसादन
D. हस्तचयन

उत्तर – (A) निस्यंदन
(17) किसी द्रव को उसके वाष्प में परिवर्तित करने की प्रक्रिया को वाष्पन कहते हैं। निम्न में किसमें वाष्पन का प्रयोग किया जाता है ?

A. चाय को चायपत्तियों से अलग करने के लिए
B. पानी को रेत के कणों से अलग करने के लिए
C. समुद्र जल से नमक प्राप्त करने के लिए
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (C) समुद्र जल से नमक प्राप्त करने के लिए
(18) अनाज से भूसा और पत्थरों को किस विधि द्वारा पृथक किया जा सकता है ?

A. निष्पावन
B. हस्तचयन
C. निस्यंदन
D. अवसादन

उत्तर – (B) हस्तचयन
(19) मिश्रण में जल मिलाने पर भारी अवयवों के नीवेतली में बैठ जाने के प्रक्रम को क्या कहते है ?

A. उच्च बनाने की क्रिया
B. अवसादन
C. निस्तारण
D. वाष्पन

उत्तर – (B) अवसादन
(20) अवसादित मिश्रण को बिना हिलाए जल को मिट्टी सहित उड़ने की क्रिया को क्या कहते हैं ?

A. अवसादन
B. निस्तारण
C. छानने का काम
D. संघनन

उत्तर – (B) निस्तारण
(21) ‘पृथक्करण‘ शब्द का क्या अर्थ है ?

A.अलग करना
B. जोड़ना
C. मिलाना
D. बढाना

उत्तर – (A) अलग करना
NCERT Solutions Class 6th Science All Chapters MCQ In Hindi
Chapter 1 – भोजन के घटक
Chapter 2 – वस्तुओं के समूह बनाना
Chapter 3 – पदार्थों का पृथक्करण
Chapter 4 – पौधो को जानिए
Chapter 5 – शरीर में गति
Chapter 6 – सजीव – विशेषताएँ एवं आवास
Chapter 7 – गति एवं दूरियों का मापन
Chapter 8 – प्रकाश – छायाएं एवं परिवर्तन
Chapter 9 – विद्युत् तथा परिपथ
Chapter 10 – चुंबको द्वारा मनोरंजन
Chapter 11 – हमारे चारो ओर वायु
NCERT Solutions Class 6th Science All Chapters Notes In Hindi
Chapter 1 – भोजन के घटक
Chapter 2 – वस्तुओं के समूह बनाना
Chapter 3 – पदार्थों का पृथक्करण
Chapter 4 – पौधो को जानिए
Chapter 5 – शरीर में गति
Chapter 6 – सजीव – विशेषताएँ एवं आवास
Chapter 7 – गति एवं दूरियों का मापन
Chapter 8 – प्रकाश – छायाएं एवं परिवर्तन
Chapter 9 – विद्युत् तथा परिपथ
Chapter 10 – चुंबको द्वारा मनोरंजन
Chapter 11 – हमारे चारो ओर वायु
NCERT Solutions Class 6th Science All Chapters Question & Answer In Hindi

You Can Join Our Social Account

YoutubeClick here
FacebookClick here
InstagramClick here
TwitterClick here
LinkedinClick here
TelegramClick here
WebsiteClick here