Class 12th Physical Education Chapter – 1 खेल कार्यक्रमों का प्रबंधन (Management Of Sporting Events) MCQ Question & Answer In Hindi

Class 12th Physical Education Chapter – 1 खेल कार्यक्रमों का प्रबंधन (Management Of Sporting Events)

TextbookNCERT
class12th
SubjectPhysical Education
Chapter1St
Chapter Nameखेल कार्यक्रमों का प्रबंधन (Management Of Sporting Events)
CategoryClass 12th Physical Education
MediumHindi
SourceLast Doubt

Class 12th Physical Education Chapter – 1 खेल कार्यक्रमों का प्रबंधन (Management Of Sporting Events)

Chapter – 1

खेल कार्यक्रमों का प्रबंधन

MCQ

(1) निम्न में से कौन-सा योजना का उद्देश्य नहीं हैं –

A. दबाव को कम करना
B. गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण रखना
C. गलतियों की संभावनाओं को कम करना
D. निजी संबंधों में सुधार लाना

उत्तर – (D) निजी संबंधों में सुधार लाना

(2) योजना का लक्ष्य क्या हैं ?

A. काम खत्म करना
B. इवेंट में तालमेल
C. इवेंट को सफलतापूर्वक करना
D. मनोरंजन करना

उत्तर – (D) मनोरंजन करना

(3) दबाव की स्थिति में गलती कम करना तथा लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, निम्न में से कौन अधिक महत्त्वपूर्ण हैं –

A. योजना
B. स्टाफिंग (रिक्तियाँ भरना)
C. पर्यवेक्षण
D. बजट कार्य

उत्तर – (A) योजना 

(4) कार्यों को पूर्व-निर्धारित योजना के अनुरूप किया जाना क्या कहलाता है –

A. निर्देशन
B. नियंत्रण
C. नियुक्तीकरण
D. संगठन

उत्तर – (B) नियंत्रण

(5) किसी विशेष पद या कार्य के लिए सबसे उपयुक्त व्यक्ति का चयन क्या कहलाता है –

A. निर्देशन
B. नियंत्रण
C. नियुक्तीकरण
D. संगठन

उत्तर – (C) नियुक्तीकरण

(6) निम्न को सुमेलित कीजिए –

A. तकनीकी समिति(i) स्थानांतरण उपलब्ध कराना
B. वित्तीय समिति(ii) विवाद को खत्म करना
C. यातायात समिति(iii) धन खर्च
D. प्राथमिक चिकित्सा समिति(iv) मेडिकल सुविधा प्रदान करना

सही विकल्प चुनें-

A. A-ii, B-iii, C-i, D-iv
B. A-iii, B-ii, C-i, D-iv
C. A-ii, B-iii, C-iv, D-i
D. A-iv, B-iii, C-ii, D-i

उत्तर – (A) A-ii, B-iii, C-i, D-iv

(7) निम्नलिखित में से कौन-सा प्रबंधन समिति का कार्य नहीं हैं ?

A. फिक्सचर तैयार करना
B. मैच के लिए उपयुक्त मैच अधिकारी समूह का चयन करना
C. मैच को करवाना
D. पूर्व विजेता तय करना

उत्तर – (D) पूर्व विजेता तय करना

(8) प्रतियोगिता से पूर्व या प्रतियोगिता के दौरान निम्न में से कौन-सी समिति प्रिंट मीडिया संबंधी कार्य संभालती है ?

A. तकनीकी समिति
B. परिवहन समिति
C. प्रचार समिति
D. क्रय समिति

उत्तर – (C) प्रचार समिति

(9) खेल प्रतियोगिता के लिए विभिन्न खेल उपकरणों की खरीद की जिम्मेदारी किस समिति की होती है ?

A. तकनीकी समिति
B. परिवहन समिति
C. प्रचार समिति
D. क्रय समिति

उत्तर – (D) क्रय समिति

(10) प्रतियोगिता संबंधी नियमों तथा दिशा-निर्देशों का प्रकाशन कब करना चाहिए ?

A. प्रतियोगिता से पूर्व
B. प्रतियोगिता के दौरान
C. प्रतियोगिता से बाद
D. प्रतियोगिता के दौरान कभी भी

उत्तर – (A) प्रतियोगिता से पूर्व

(11) निम्न में से किस प्रकार के टूर्नामेंट में हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाती है ?

A. नॉक आउट टूर्नामेंट
B. लीग टूर्नामेंट
C. राउण्ड रॉबिन टूर्नामेंट
D. इनमें से किसी में नहीं

उत्तर – (A) नॉक आउट टूर्नामेंट

(12) निम्न में से किस प्रकार के टूर्नामेंट में समय की बचत होती है ?

A. नॉक आउट टूर्नामेंट
B. लीग टूर्नामेंट
C. कॉम्बीनेशन टूर्नामेंट
D. राउण्ड रॉबिन टूर्नामेंट

उत्तर – (A) नॉक आउट टूर्नामेंट

(13) लीग टूर्नामेन्ट का दूसरा नाम हैं ।

A. रांउड रोबिन टूर्नामेन्ट
B. नॉक आउट टूर्नामेन्ट
C. काम्बीनेशन टूर्नामेन्ट
D. चैलेज टूर्नामेन्ट

उत्तर – (A) रांउड रोबिन टूर्नामेन्ट

(14) फिक्सचर निर्धारित करने के लिए निम्न में से सबसे उपयुक्त तथा व्यवस्थित प्रक्रिया होगी ?

A. राउण्ड रॉबिन
B. सबसे मजबूत टीम को बाई
C. लॉट निकालना
D. पसंद के अनुसार

उत्तर – (C) लॉट निकालना

(15) नॉक आउट टूर्नामेंट के लिए कुल मैचों की संख्या ज्ञात करने के लिए सूत्र है –

A. (N-1)/2
B. N-1
C. (N²-1)
D. (N²-1)/2

उत्तर – (B) N-1

(16) लीग टूर्नामेंट के लिए कुल मैचों की संख्या ज्ञात करने के लिए सूत्र है –

A. N x (N-1)/2
B. (N²-1)/2
C. (N²-1)
D. N-1

उत्तर – (A) N x (N-1)/2

(17) 21 टीमों के लिए नॉक आउट के आधार पर कितनी बाई दी जाएगी ?

A. 11
B. 16
C. 14
D. 17

उत्तर – (A) 11

(18) बाई प्रदान करने के नियमानुसार चौथी बाई किसे दी जाती हैं ?

A. निचले अर्द्ध की अंतिम टीम को
B. ऊपरी अर्द्ध की पहली टीम को
C. निचले अर्द्ध की अंतिम टीम को
D. ऊपरी अर्द्ध की अंतिम टीम को

उत्तर – (D) ऊपरी अर्द्ध की अंतिम टीम को

(19) एक वह प्रक्रिया है जो किसी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपनाई जाती है ?

A. योजना
B. निर्देशन
C. कार्यान्वयन
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A) योजना

(20) निम्न में से कौन-सी समिति खेल उपकरणों की देख-रेख तथा प्रकाश आदि की व्यवस्था के लिए जिम्मेदार होती है ?

A. प्रचार समिति
B. क्रय समिति
C. तकनीकी समिति
D. वित्तीय समिति

उत्तर – (C) तकनीकी समिति

(21) टूर्नामेंट कितने प्रकार के होते है ?

A. 4
B. 5
C. 6
D. 7

उत्तर – (A) 4

(22) सिंगल लीग टूर्नामेंट के मैचों की संख्या की गणना निम्न में से किस सूत्र से की जाती है ?

A. टीमों की संख्या (टीमों की संख्या + 1)/2
B. टीमों की संख्या (टीमों की संख्या 1)/2
C. टीमों की संख्या + 1
D. टीमों की संख्या 1

उत्तर – (B) टीमों की संख्या (टीमों की संख्या 1)/2

(23) डबल लीग टूर्नामेंट में मैचों की संख्या की गणना निम्न में से किस सूत्र के आधार पर की जाती है ?

A. टीमों की संख्या (टीमों की संख्या 1)
B. टीमों की संख्या (टीमों की संख्या + 2)
C. टीमों की संख्या + 1
D. टीमों की संख्या 1

उत्तर – (A) टीमों की संख्या (टीमों की संख्या 1)

(24) यदि किसी टूर्नामेंट में 15 टीमें भाग ले रही हो तो फिक्सचर में बाईज की संख्या कितनी होगी ?

A. 18
B. 20
C. 17
D. 19

उत्तर – (C) 17

(25) निम्न चित्र किस प्रकार के टूर्नामेंट का उदाहरण है –

A. राउंड रॉबिन टूर्नामेंट
B. नॉक आउट टूर्नामेंट
C. कॉम्बिनेशन टूर्नामेंट
D. चैलेंज टूर्नामेंट

उत्तर – (B) नॉक आउट टूर्नामेंट

(26) यदि किसी टूर्नामेंट में 11 टीमें भाग ले रही हो तो ऊपरी अर्ध में निम्न में से कितनी टीमों को रखा जाएगा ?

A. 7
B. 4
C. 5
D. 6

उत्तर – (D) 6

(27) यदि किसी टूर्नामेंट में 11 टीमें भाग ले रही हो तो निचले अर्ध में निम्न में से कितनी बाईज दी जाएगी ?

A. 2
B. 4
C. 3
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (C) 3

(28) 11 टीमों के टूर्नामेंट में पहली बाई निम्न में से किसे दी जाएगी ?

A. ऊपरी अर्ध की अंतिम टीम को
B. ऊपरी अर्ध की प्रथम टीम को
C. निम्न अर्ध की अंतिम टीम को
D. निम्न अर्ध की प्रथम टीम को

उत्तर – (C) निम्न अर्ध की अंतिम टीम को

(29) यदि किसी टूर्नामेंट में 12 टीमें भाग ले रही हो तो कुल मैचों की संख्या निम्न में से क्या होगी ?

A. 13 मैच
B. 12 मैच
C. 11 मैच
D. 10 मैच

उत्तर – (C) 11 मैच

(30) 16 टीमों का नॉक आऊट टूर्नामेंट कितने राउंड में खेला जाऐगा ?

A. 5 राउंड
B. 4 राउंड
C. 6 राउंड
D. 3 राउंड

उत्तर – (B) 4 राउंड

(31) 27 टीमों के नॉक आऊट फिक्स्चर में ऊपरी अर्ध में कितनी बाईज दी जाएगी ?

A. 2 बाईज
B. 3 बाईज
C. 4 बाईज
D. कोई भी नहीं

उत्तर – (A) 2 बाईज

(32) 5 टीमों के लीग टूर्नामेंट में साईकिल विधि के अनुसार कितने मैच खेले जायेगे ?

A. 9
B. 8
C. 10
D. 12

उत्तर – (C) 10

(33) बाई क्या है ?

A. यह फिक्सर तैयार करने की विधि है।
B. टीम खेलों की अंक विधि है।
C. शुरुआती दौर में नहीं खेलने के लिए एक टीम को दिया गया लाभ है।
D. पिछले प्रदर्शन के अनुसार टीमों का स्थान निर्धारण करना है।

उत्तर – (C) शुरुआती दौर में नहीं खेलने के लिए एक टीम को दिया गया लाभ है।

(34) लीग फिक्सचर में मैचों की संख्या जानने के लिए निम्न में से कौन-सा सूत्र / फार्मूला उपयोग किया जाता है –

A. N+1/2
B. N-1/2
C. N (N-1)/2
D. N (N+1)/2

उत्तर – (B) N-1/2

(35) एक सिंगल लीग टूर्नामेंट में यदि कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं तो कुल मैचों की संख्या क्या होगी –

A. 99
B. 120
C. 146
D. 110

उत्तर – (B) 120

(36) टूनामेंट में कानून व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए कौन-सी समिति जिम्मेदार है ?

A. परिवहन समिति
B. पर्यवेक्षण समिति
C. अनुशासन समिति
D. आधिकारिक समिति

उत्तर – (C) अनुशासन समिति

(37) नीचे दो कथन – अभिकथन (A) और कारण (R) दिए गए हैं ।

अभिकथन (A) : शारीरिक शिक्षा ऐच्छिक पाठ्य विषय है ।
कारण (R) : शारीरिक शिक्षा विभिन्न क्षेत्रों के सिद्धांतों का संयोजन है ।

उपरोक्त दो कथनों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा सही है ?

A. दोनों (A) और (R) सत्य हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
B. दोनों (A) और (R) सत्य हैं, लेकिन (R) (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
C. (A) सत्य है, लेकिन (R) असत्य है।
D. (A) असत्य है, लेकिन (R) सत्य है।

उत्तर – (C) (A) सत्य है, लेकिन (R) असत्य है।

(38) सूची-1 के साथ सूची -II का मिलान कर सही कूट का चयन करें ।

सूची-1सूची-II
(i) संगठन1.हारने के पश्चात् टूर्नामेन्ट से बाहर होना
(ii)नॉक आऊट टूर्नामेंट2.राउंड रोबिन टूर्नामेंट
(iii)लीग टूर्नामेंट3.गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण रखना
(iv)योजना का उद्देश्य4.विभिन्न समितियों का निर्धारण करना

कूट :

A. (i)-1, (ii)-2, (iii)-3, (iv)-4
B. (i)-2, (ii)-1, (iii)-4, (iv)-2
C. (i)-4, (ii)-1, (iii)-2, (iv)-3
D. (i)-4, (ii)-3, (iii)-2, (iv)-1

उत्तर – (A) (i)-1, (ii)-2, (iii)-3, (iv)-4

(39) नीचे दिए गए दो कथन, अभिकथन (A) और कारण (R) के रूप में हैं ।

अभिकथन (A) : टूर्नामेंट के आयोजन के लिए योजना पहला कदम होना चाहिए।
कारण (R) : एक टूर्नामेंट का आयोजन बिना योजना के किया जा सकता है।

उपरोक्त दो कथनों के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?

A. (A) और (R) दोनो सही है (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
B. (A) और (R) दोनो सही है (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
C. (A) सहीं है परंतु (R) गलत है।
D. (A) गलत है परंतु (R) सही है।

उत्तर – (C) (A) सहीं है परंतु (R) गलत है।

(40) नीचे दिए गए दो कथन, अभिकथन (A) और कारण (R) के रूप में है ।

अभिकथन (A) : खेल कूद प्रबंधन में प्रतियोगिता का आयोजन, प्रशासन तथा मूल्यांकन शामिल हैं ।
कारण (R) : अच्छी शुरूआत का अर्थ है अच्छा कार्य होना ।

उपरोक्त दो कथनों के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा सही है ?

A. (A) और (R) दोनो सही है (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
B. (A) और (R) दोनो सही है (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
C. (A) सही है परंतु (R) गलत है।
D. (A) गलत है परंतु (R) सही है।

उत्तर – (B) (A) और (R) दोनो सही है (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।

(41) केस स्टडी आधारित प्रश्नोतर –

1. एक स्कूल के प्रबंधन ने स्कूली छात्रों के बीच शारीरिक फिटनेस और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अंतर- विद्यालय खेल प्रतियोगिता के आयोजन का निर्णय लिया। प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी विद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के शिक्षक को सौंपी गई, जिन्होंने ने छात्रों की विभिन्न समितियों का गठन कर प्रत्येक समिति को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी। छात्रों को समिति में सम्मिलित करने का मुख्य उद्देश्य उन्हें आयोजनों के प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करना था।

उपरोक्त कथन के आधार पर, निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें –
(i) विभिन्न समितियों के उत्तरदायित्वों का विभाजन किस आधार पर किया जाना चाहिए-

A. प्रतियोगिता से पूर्व, प्रतियोगिता के दौरान और प्रतियोगिता के बाद की जिम्मेदारियों के आधार पर
B. प्रतियोगिता से पूर्व और प्रतियोगिता के बाद की जिम्मेदारियों के आधार पर
C. प्रतियोगिता से पूर्व और प्रतियोगिता के दौरान की जिम्मेदारियों के आधार पर
D. प्रतियोगिता के दौरान और प्रतियोगिता के बाद की जिम्मेदारियों के आधार पर

उत्तर – (A) प्रतियोगिता से पूर्व, प्रतियोगिता के दौरान और प्रतियोगिता के बाद की जिम्मेदारियों के आधार पर

(ii) निम्नलिखित का मिलान कीजिए –

A. तकनीकी समिति1. खिलाड़ियों तथा प्रशिक्षिकों को स्थानांतरण उपलब्ध कराना
B. वित्तीय समिति2. किसी भी प्रकार के विवाद को खत्म करना
C. यातायात समिति3. व्यय का लेखा-जोखा रखना
D. प्राथमिक चिकित्सा समिति4. जरूरी चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराना

सही विकल्प चुने-

A. A-2, B-3, C-1, D-4
B. A-3, B-2, C-1, D-4
C. A-2, B-3, C-4, D-1
D. A-4, B-3, C-1, D-2

उत्तर – (A) A-2, B-3, C-1, D-4

(iii) किस प्रक्रिया के अंतर्गत कार्यों को पूर्व-निर्धारित योजना के अनुरूप किया जाता है –

A. संगठन
B. नियंत्रण
C. नियोजन
D. निर्देशन

उत्तर – (B) नियंत्रण

2. हमारी सरकार स्कूली छात्रों की शारीरिक क्षमता विकसित करने के लिए कबड्डी को लोकप्रिय बनाना चाहती है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए एक प्रतिष्ठित स्कूल के शारीरिक शिक्षा विभाग के शिक्षक श्री राकेश अपने स्कूल परिसर में एक इंटर-स्कूल कबड्डी टूर्नामेंट आयोजित करने का निर्णय लेते है। वह प्रो-कबड्डी टूर्नामेंट पैटर्न के आधार पर टूर्नामेंट आयोजित करना चाहते है जबकि उनके जूनियर पी.ई. शिक्षक को प्रो-कबड्डी टूर्नामेंट के प्रारूप की जानकारी नहीं है ।

उपरोक्त कथन के आधार पर, निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें –

(i) इस प्रकार के टूर्नामेंट को आयोजित करने के लिए निम्न में से कौन-सा टूर्नामेंट सबसे उपयुक्त रहेगा –

A. नॉक आउट टूर्नामेंट
B. लीग टूर्नामेंट
C. कॉन्सोलेसन टूर्नामेंट
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (B) लीग टूर्नामेंट

(ii) नॉक आउट टूर्नामेंट को और किस रूप में जाना जाता है –

A. कॉम्बीनेशन टूर्नामेंट
B. एलिमिनेशन टूर्नामेंट
C. लीग टूर्नामेंट
D. लीग कम नॉक आउट टूर्नामेंट

उत्तर – (B) एलिमिनेशन टूर्नामेंट

(iii) यदि किसी टूर्नामेंट में 17 टीमें भाग ले रही हो तो बाईज की संख्या कितनी होगी ?

(a) 15
(b) 1
(c) 13
(d) 9

उत्तर – (A) 15