Class 12th History (Part – 3) Chapter – 12 औपनिवेशिक शहर (Colonial City)
Textbook | NCERT |
Class | 12th |
Subject | History (Part – 3) |
Chapter | 12th |
Chapter Name | औपनिवेशिक (Colonial City) |
Category | Class 12th इतिहास (Part – 3) |
Medium | Hindi |
Source | Last Doubt |
Class 12th History (Part – 3) Chapter – 12 औपनिवेशिक शहर (Colonial City) MCQ Question & Answer In Hindi उपनिवेश कितने हैं?, देश उपनिवेश क्यों करते हैं?, भारत का नंबर 1 राजा कौन है?, भारत का पहला राजा कौन है?, भारत का दूसरा राजा कौन था?, क्या देश अभी भी उपनिवेश हैं?, भारत एक उपनिवेश कैसे बना?, उपनिवेशवाद ने कैसे जन्म लिया?, भारत देश का मालिक कौन है?, उपनिवेशवाद की शुरुआत कब हुई?, उपनिवेशवाद क्या है?, पृथ्वी का राजा कौन है?, मिठाई का राजा कौन है?, भारत का मूर्ख राजा कौन है?
Class 12th History (Part – 3) Chapter – 12 औपनिवेशिक शहर (Colonial City)
Chapter – 12
औपनिवेशिक शहर
MCQ
(1) सात द्वीपों का नगर किसे कहा जाता है ? (A) कोलकाता उत्तर – (D) बम्बई |
(2) बंगाल के विभाजन की घोषणा किस वर्ष हुई ? (A) 1901 ई० उत्तर – (D) 1905 ई० |
(3) भारत में आने वाला प्रथम पुर्तगाली कौन था ? (A) कोलम्बस उत्तर – (C) वास्को डी-गामा |
(4) पटना कॉलेज, पटना का बिल्डिंग किस यूरोपीय कंपनी का पहला गोदाम था ? (A) अंग्रेज उत्तर – (D) डच |
(5) 1882 ई० में शिक्षा पर हंटर कमीशन की नियुक्ति किसने की ? (A) लार्ड रिपन उत्तर – (A) लार्ड रिपन |
(6) किस एक्ट के द्वारा भारत में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया में कंपनी का व्यापारिक एकाधिकार समाप्त कर दिया गया ? (A) 1777 का रेगुलंटिंग एक्ट उत्तर – (C) 1813 का चार्टर एक्ट |
(7) ‘गेटवे ऑफ इंडिया’ किस शैली का उदाहरण है ? (A) नवशास्त्रीय शैली उत्तर – (C) इण्डो-सारासंनिक शैली |
(8) ‘फोर्ट विलियम’ किस शहर में स्थित है ? (A) बम्बई उत्तर – (D) कोलकाता |
(9) निम्नलिखित में ईस्ट इंडिया कंपनी के एजेंट सबसे पहले कहाँ बसे ? (A) दिल्ली उत्तर – (D) मद्रास |
(10) अंग्रेजों के पृथक निवास क्षेत्र किस नाम से जाने जाते थे ? (A) कस्वा उत्तर – (B) सिविल लाइन्स |
(11) “विक्टोरिया टर्मिनस” किस शैली की इमारत है ? (A) नवशास्त्रीय शैली उत्तर – (B) नव-गॉथिक शैली |
(12) “गेटवे ऑफ इंडिया” का निर्माण कब हुआ ? ” (A) 1910 उत्तर – (B) 1911 |
(13) ‘गेटवे ऑफ इंडिया’ भारत के किस शहर में स्थित है ? (A) कलकत्ता उत्तर – (B) बम्बई |
(14) किस वायसराय के काल में कलकता, मद्रास तथा बम्बई में हाइकोर्ट की स्थापना हुई ? (A) वारेन हेस्टिंग्स उत्तर – (B) जॉन लारेंस |
(15) अंग्रेजों ने शिक्षा का माध्यम अंग्रेजी कब बनाया ? (A) 1813 उत्तर – (C) 1835 |
(16) कलकत्ता में अंग्रेजों की किलेबन्द बस्ती का क्या नाम था ? (A) फोर्ट सेंट जार्ज उत्तर – (C) फोर्ट विलियम |
(17) राइटर्स बिल्डिग किस रान्य की प्रशासकीय भवन है ? (A) बिहार उत्तर – (C) पश्चिम बंगाल |
(18) फोर्ट सेंट जार्ज का किला किस नगर में बनाया गया था ? (A) कलकत्ता उत्तर – (C) मद्रास |
(19) सर्वे ऑफ इंडिया की स्थापना किस वर्ष की गई ? (A) 1757 में उत्तर – (D) 1878 में |
(20) किस गाँव को कलकता को स्थापना करते समय नहीं मिलाया गया ? (A) सुतानाती उत्तर – (C) अलीपुर |
(21) भारत की राजधानी कलकता से दिल्ली स्थानान्तरित हुई ? (A) 1910 ई० उत्तर – (D) 1911 ई० |
(22) कलकता किस नदी के तट पर स्थित है ? (A) गंगा उत्तर – (D) हुगली |
(23) ‘अमार कथा’ को लेखिका कौन थी ? (A) कौमुदनी उत्तर – (B) विनोदिनी दास |
(24) भारत में बालिकाओं की शिक्षा की अधिकारिक अनुमति किसने दी ? (A) डलहौजी उत्तर – (A) डलहौजी |
(25) बम्बई में ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन काँग्रेस की स्थापना कब हुई ? (A) 1920 उत्तर – (A) 1920 |
(26) अखिल भारतीय स्तर पर पहली जनगणना कब हुई थी ? (A) 1871 ई० उत्तर – (B) 1872 ई० |
(27) पुर्तगालियों ने गोवा पर कब अधिकार किया ? (A) 1509 ई० उत्तर – (B) 1510 ई. |
(28) ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना कब हुई ? (A) 1600A.D. उत्तर – (A) 1600A.D. |
(29) स्वेज नहर व्यापार हेतु खोली गई थी ? (A) 1870 ई० में उत्तर – (B) 1869 ई० में |
(30) चॉल इमारतें किस नगर की प्रमुख विशेषता थी ? (A) दिल्ली उत्तर – (B) बम्बई |
(31) ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना कब हुई ? (A) 1600A.D. उत्तर – (A) 1600A.D. |