Class 11th Political Science (भारत का संविधान : सिद्धांत और व्यवहार) Chapter – 2 भारतीय संविधान में अधिकार (Right in the Indian Constitution) MCQ in Hindi

Class 11th Political Science (भारत का संविधान : सिद्धांत और व्यवहार) Chapter – 2 भारतीय संविधान में अधिकार (Right in the Indian Constitution) MCQ in Hindi

TextbookNCERT
Class 11th
Subject Political Science (भारत का संविधान : सिद्धांत और व्यवहार)
Chapter2nd
Chapter Nameभारतीय संविधान में अधिकार (Right in the Indian Constitution)
CategoryClass 11th Political Science
MediumHindi
SourceLast Doubt
Class 11th Political Science (भारत का संविधान : सिद्धांत और व्यवहार) Chapter – 2 भारतीय संविधान में अधिकार (Right in the Indian Constitution) MCQ in Hindi हम इस अध्याय में भारत के मौलिक अधिकार कौन कौन से हैं? संविधान में सबसे महत्वपूर्ण अधिकार कौन सा है? भारत के संविधान में अधिकार को क्या कहा जाता है? अधिकार कितने प्रकार के होते हैं? हमारे मूल अधिकार क्या है? अधिकार की संख्या कितनी है? क्या 6 या 7 मौलिक अधिकार हैं? रिट जारी कौन करता है? अधिकार की परिभाषा क्या है? अधिकार कहाँ से आता है? संविधान में तीन अंग कौन से हैं? आदि ऐसे आने वाले प्रश्न उत्तर के MCQ को हल करेंगे।

Class 11th Political Science (भारत का संविधान : सिद्धांत और व्यवहार) Chapter – 2 भारतीय संविधान में अधिकार (Right in the Indian Constitution) MCQ in Hindi

Chapter – 2

भारतीय संविधान में अधिकार

MCQ

(1) संविधान के द्वारा नागरिकों को प्रदत्त मौलिक अधिकारों की संख्या है –

A. सात
B. दस
C. छः
D. पाँच

उत्तर – (C) छः
(2) संविधान के द्वारा किसको वरीयता प्रदान की गयी है ?

A. मौलिक अधिकारों को
B. नीति-निदेशक तत्त्वों को
C. मौलिक कर्तव्यों को
D. मौलिक अधिकारों तथा कर्तव्यों को

उत्तर – (A) मौलिक अधिकारों को
(3) सम्पत्ति के मौलिक अधिकार को किस संवैधानिक संशोधन के द्वारा समाप्त किया गया है ?

A. 24वें
B. 42वें
C. 44वें
D. 73वें

उत्तर – (C) 44वें
(4) संपत्ति का अधिकार अब क्या रह गया है –

A. संवैधानिक अधिकार
B. मौलिक अधिकार
C. कानूनी अधिकार
D. प्राकृतिक अधिकार

उत्तर – (C) कानूनी अधिकार
(5) मौलिक अधिकारों को स्थगित करने का अधिकार किसके अधीन है –

A.राष्ट्रपति को
B. प्रधानमन्त्री को
C. मन्त्रिमण्डल को
D. लोकसभा के अध्यक्ष को

उत्तर – (A) राष्ट्रपति को
(6) आपातकाल में अब मौलिक अधिकार के किस अनुच्छेद को स्थगित नहीं किया जा सकता है ?

A. अनुच्छेद 14 को
B. अनुच्छेद 19 को
C. अनुच्छेद 32 को
D. अनुच्छेद 21 को

उत्तर – (D) अनुच्छेद 21 को
(7) छुआछूत का अन्त संविधान के किस अनुच्छेद के द्वारा किया गया ?

A. अनुच्छेद 14
B. अनुच्छेद 19
C. अनुच्छेद 21
D.अनुच्छेद 17

उत्तर – (D) अनुच्छेद 17
(8) भारत के संविधान में वर्णित मौलिक कर्तव्यों को किस संवैधानिक संशोधन के द्वारा संविधान के भाग 3 में जोड़ा गया ?

A. 44वें
B. 42वें
C. 52वें
D. 74वें

उत्तर – (B) 42वें
(9) मौलिक कर्तव्यों में कितने कर्तव्यों को सम्मिलित किया गया है ?

A. आठ
B. ग्यारह
C. पाँच
D. बारह

उत्तर – (B) ग्यारह
(10) भारतीय संविधान में नीति-निदेशक तत्त्वों को किस देश के संविधान से लिया गया है ?

A. कनाडा
B. आयरलैण्ड
C. संयुक्त राज्य अमेरिका
D. ब्रिटेन

उत्तर – (B) आयरलैण्ड
(11) भारतीय संविधान के किन अनुच्छेदों में नीति-निदेशक सिद्धान्तों का वर्णन किया गया है ?

A. 36 से 51 तक
B. 52 से 63 तक
C. 60 से 71 तक
D. 33 से 35 तक

उत्तर – (A) 36 से 51 तक
(12) मोतीलाल नेहरू समिति ने सर्वप्रथम किस वर्ष ‘अधिकारों के एक घोषणा-पत्र की माँग उठाई थी ?

A. 1928
B. 1936
C. 1931
D. 1937

उत्तर – (A) 1928
(13) मौलिक अधिकारों की गारण्टी और उनकी सुरक्षा कौन करता है ?

A. राज्यपाल
B. राष्ट्रपति
C. संविधान
D. पुलिस

उत्तर – (C) संविधान
(14) मूल अधिकारों का वर्णन संविधान के किस भाग में है ?

A. दो
B. तीन
C. चार
D. पाँच

उत्तर – (B) तीन
(15) किस वर्ष भारतीय संविधान में मूल कर्तव्यों का समावेश किया गया ?

A. 1972 ई० में
B. 1976 ई० में
C. 1977 ई० में
D. 1980 ई० में

उत्तर – (B) 1976 ई० में
(16) “नीति-निदेशक तत्त्व ऐसे चैक के समान हैं, जिसका भुगतान बैंक की पवित्र इच्छा पर निर्भर है।” यह कथन किसका है ?

A. के० टी० शाह
B. श्रीनिवासन
C. ग्रेनविल ऑस्टिन
D. जी० एन० सिंह

उत्तर – (A) के० टी० शाह
(17) निम्नांकित में से कौन-सा नागरिकों का मूल अधिकार नहीं है ?

A. स्वतन्त्रता का अधिकार
B. दान देने का अधिकार
C. समानता का अधिकार
D. शोषण के विरुद्ध अधिकार

उत्तर – (B) दान देने का अधिकार
(18) निम्नांकित में कौन-सा मूल अधिकार सबसे महत्त्वपूर्ण है ?

A. समानता का अधिकार
B. संवैधानिक उपचारों का अधिकार
C. स्वतन्त्रता का अधिकार
D. शोषण के विरुद्ध अधिकार

उत्तर – (B) संवैधानिक उपचारों का अधिकार
(19) “राज्य के नीति-निदेशक तत्त्व राष्ट्रीय चेतना के आधारभूत स्तर का निर्माण करते हैं।” यह कथन किसका है ?

A. दुर्गादास बसु
B. एम० सी० छागला
C. एम० वी० पायली
D. पतंजलि शास्त्री

उत्तर – (C) एम० वी० पायली
(20) “नीति-निदेशक तत्त्व नववर्ष के बधाई सन्देशों के अतिरिक्त कुछ नहीं हैं।” यह कथन किसका है ?

A. नासिरुद्दीन
B. डॉ० राजेन्द्र प्रसाद
C. पं० नेहरू
D. के० टी० शाह

उत्तर – (A) नासिरुद्दीन
(21) “मूल अधिकारों के स्थगन की व्यवस्था अत्यन्त आवश्यक है। यही व्यवस्था संविधान का जीवन होगी। इससे प्रजातन्त्र की हत्या नहीं, वरन रक्षा होगी।” यह कथन किसका

A. अल्लादि कृष्णास्वामी अय्यर
B. डॉ० अम्बेडकर
C. के० एम० मुंशी
D. आयंगर

उत्तर – (A) अल्लादि कृष्णास्वामी अय्यर
(22) “राज्य के नीति-निदेशक तत्त्व न्यायालय के लिए प्रकाश-स्तम्भ की भाँति हैं।” यह कथन किसका है ?

A. पतंजलि शास्त्री
B. एम० सी० सीतलवाड
C. एम० वी० पायली
D. पं० नेहरू

उत्तर – (B) एम० सी० सीतलवाड
(23) दक्षिण अफ्रीका का संविधान किस वर्ष लागू हुआ ?

A. सन् 1996
B. सन् 1997
C. सन् 1999
D. सन् 1967

उत्तर – (A) सन् 1996
(24) निवारक नजरबन्दी की अधिकतम अवधि क्या है ?

A. 3 महीने
B. 6 महीने
C. 4 महीने
D. 2 महीने

उत्तर – (A) 3 महीने
(25) भारत के राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का गठन कब किया गया ?

A. सन् 1947
B. सन् 2000
C. सन् 2001
D. सन् 2002

उत्तर – (B) सन् 2000

You Can Join Our Social Account

YoutubeClick here
FacebookClick here
InstagramClick here
TwitterClick here
LinkedinClick here
TelegramClick here
WebsiteClick here