Class 10th Science New Syllabus Chapter – 12 विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव (Magnetic Effect of Electric Current) MCQ with Answer in Hindi

Class 10th Science New Syllabus Chapter – 12 विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव (Magnetic Effect of Electric Current)

Text BookNCERT
Class 10th
Subject Science
Chapter12th
Chapter Nameविद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव (Magnetic Effect of Electric Current)
CategoryClass 10th Science
Medium Hindi
SourceLast Doubt
Class 10th Science New Syllabus Chapter – 12 विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव (Magnetic Effect of Electric Current) MCQ with Answer in Hindi विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव पर कौन कार्य करता है?, विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव क्या हैं?, चुंबकीय क्षेत्र कक्षा 12 क्या है?, विद्युत धारा के कितने प्रभाव होते हैं? इत्यादि के बारे में पढ़ेंगे।

Class 10th Science New Syllabus Chapter – 12 विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव (Magnetic Effect of Electric Current)

(1) स्विच लगाये जाते हैं-

A. ठंडे तार में
B. भू-योजित तार में
C. गर्म तार में
D. इनमें सभी

उत्तर – (C) गर्म तार में

(2) बैटरी से किस प्रकार की धारा प्राप्त होती है ?

A. प्रत्यावर्ती धारा
B. दिष्ट धारा
C. (A) और (B) दोनों
D. इनमें कोई नहीं

उत्तर – (B) दिष्ट धारा

(3) ताँबे की तार की एक आयताकार कुंडली किसी चुंबकीय क्षेत्र में घूर्णी गति कर रही है। इस कुंडली में प्रेरित विद्युत धारा की दिशा में कितने परिभ्रमण के पश्चात परिवर्तन होता है ?

A. दो
B. एक
C. आधे
D. एक-चौथाई

उत्तर – (C) आधे

(4) अतिभारण के समय विद्युत परिपथ में विद्युत धारा का मान-

A. बहुत कम हो जाता है।
B. बहुत अधिक बढ़ जाता है।
C. परिवर्तित नहीं होता है।
D. इनमें कोई नहीं।

उत्तर – (B) बहुत अधिक बढ़ जाता है।

(5) विद्युत ऊर्जा का व्यापारिक मात्रक क्या है ?

A. वाट
B. वाट / घंटा
C. यूनिट
D. इनमें कोई नहीं

उत्तर – (C) यूनिट

(6) वह उपकरण जो विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलता है, होता है-

A. जेनरेटर
B. विद्युत मोटर
C. जेनरेटर और विद्युत मोटर दोनों
D. इनमें कोई नहीं

उत्तर – (B) विद्युत मोटर

(7) विद्युत मोटर परिवर्तित करता है-

A. यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
B. रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
C. विद्युत ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में
D. विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में

उत्तर – (D) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में

(8) फ्लेमिंग के वाम – हस्त नियम में बाएँ हाथ की तर्जनी संकेत करती है-

A. चालक पर आरोपित विद्युत बल की दिशा
B. चुंबकीय क्षेत्र की दिशा
C. चालक में प्रवाहित विद्युत धारा की दिशा
D. इनमें कोई नहीं

उत्तर – (B) चुंबकीय क्षेत्र की दिशा

(9) विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव की खोज किसने की थी ?

A. फैराडे
B. ओस्टेंड
C. एम्पियर
D. बोर

उत्तर – (B) ओस्टेंड

(10) विभक्त वलय का उपयोग किस उपकरण में किया जाता है ?

A. विद्युत मोटर में
B. अमीटर में
C. विद्युत जनित्र में
D. गैल्वेनोमीटर में

उत्तर – (A) विद्युत मोटर में

NCERT Solution Class 10th Science All Chapter MCQ in Hindi
Chapter – 1 रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण
Chapter – 2 अम्ल, क्षार एवं लवण
Chapter – 3 धातु एवं अधातु
Chapter – 4 कार्बन और इसके यौगिक
Chapter – 5 जैव-प्रक्रम
Chapter – 6 नियंत्रण एवं समन्वय
Chapter – 7 जीव जनन कैसे करते है
Chapter – 8 अनुवांशिकता
Chapter – 9 प्रकाश-परावर्तन एवं अपवर्तन
Chapter – 10 मानव नेत्र तथा रंग-बिरंगा संसार
Chapter – 11 विद्युत
Chapter – 12 विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव
Chapter – 13 हमारा पर्यावरण
NCERT Solution Class 10th Science All Chapter Notes in Hindi
Chapter – 1 रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण
Chapter – 2 अम्ल, क्षारक एवं लवण
Chapter – 3 धातु एवं अधातु
Chapter – 4 कार्बन एवं उसके यौगिक
Chapter – 5 जैव प्रक्रम
Chapter – 6 नियंत्रण एवं समन्वय
Chapter – 7 जीव जनन कैसे करते हैं
Chapter – 8 अनुवांशिकता
Chapter – 9 प्रकाश-परावर्तन तथा अपवर्तन
Chapter – 10 मानव नेत्र तथा रंग-बिरंगा संसार
Chapter – 11 विद्युत
Chapter – 12 विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव
Chapter – 13 हमारा पर्यावरण
NCERT Solution Class 10th Science All Chapter Question And Answer in Hindi
Chapter – 1 रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण
Chapter – 2 अम्ल, क्षार एवं लवण
Chapter – 3 धातु एवं अधातु
Chapter – 4 कार्बन एवं उसके यौगिक
Chapter – 5 जैव-प्रक्रम
Chapter – 6 नियंत्रण एवं समन्वय
Chapter – 7 जीव जनन कैसे करते है
Chapter – 8 अनुवांशिकता
Chapter – 9 प्रकाश-परावर्तन एवं अपवर्तन
Chapter – 10 मानव-नेत्र एवं रंगबिरंगी दुनियाँ
Chapter – 11 विद्युत
Chapter – 12 विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव
Chapter – 13 हमारा पर्यावरण

You Can Join Our Social Account

YoutubeClick here
FacebookClick here
InstagramClick here
TwitterClick here
LinkedinClick here
TelegramClick here
WebsiteClick here