Class 10th Science New Syllabus Chapter – 10 मानव नेत्र तथा रंग-बिरंगा संसार (The Human Eye and The Colorful World) MCQ With Answer in Hindi

Class 10th Science New Syllabus Chapter – 10 मानव नेत्र तथा रंग-बिरंगा संसार (The Human Eye and The Colorful World)

TextNCERT
Class10th
SubjectScience (विज्ञान)
Chapter10th
Chapter Nameमानव नेत्र तथा रंग-बिरंगा संसार (The Human Eye and The Colorful World)
CategoryClass 10th Science
MediumHindi
SourceLast Doubt
Class 10th Science New Syllabus Chapter – 10 मानव नेत्र तथा रंग-बिरंगा संसार (The Human Eye and The Colorful World) MCQ With Answer in Hindi हम इस अध्याय में मानव नेत्र किस की तरह व्यवहार करती है, दूर – दृष्टिदोष वाले मनुष्य का चश्मा बना होता है?, स्पेक्ट्रम में किस रंग की किरण का झुकाव सब से अधिक होता है?, आदि MCQ हल करेंगे।

Class 10th Science New Syllabus Chapter – 10 मानव नेत्र तथा रंग-बिरंगा संसार (The Human Eye and The Colorful World)

Chapter – 10

मानव नेत्र तथा रंग-बिरंगा संसार

MCQ

(1) निर्वात में प्रकाश की चाल है-

A. 4 x 107 m/s
B. 0.3 x 106 m/s
C. 3 x 108 m/s
D. 3 x 1010 m/s

उत्तर – (C) 3 x 108 m/s

(2) सामान्य नेत्र के रेटिना पर बनने वाला प्रतिबिंब कैसा होता है?

A. आभासी और सीधा
B. वास्तविक और सीधा
C. वास्तविक और उल्टा
D. आभासी और उल्टा

उत्तर – (C) वास्तविक और उल्टा

(3) नेत्र गोलक की आकृति लगभग होती है:

A. गोलाकार
B. त्रिभुजाकार
C. आयताकार
D. वर्गाकार

उत्तर – (A) गोलाकार

(4) मानव नेत्र के किस भाग पर वस्तु का प्रतिबिंब बनाता है?

A. आइरिस
B. कॉर्निया
C. रेटिना
D. पुतली

उत्तर – (C) रेटिना

(5) सामान्य नेत्र के लिए दूर – बिंदु क्या होता हैं?

A. 25 मी०
B. 15 सेमी०
C. 25 मिमी०
D. अनंत

उत्तर – (D) अनंत

(6) मानव नेत्र किस की तरह व्यवहार करती है?

A. अवतल दर्पण की तरह
B. उत्तल लेंस की तरह
C. समतल दर्पण की तरह
D. अवतल लेंस की तरह

उत्तर – (B) उत्तल लेंस की तरह

(7) अभिनेत्र लेंस की फोकस दूरी में परिवर्तन किस के द्वारा किया जाता है?

A. पुतली द्वारा
B. दृष्टिपटल द्वारा
C. पक्ष्माभी द्वारा
D. परितारिका द्वारा

उत्तर – (C) पक्ष्माभी द्वारा

(8) सामान्य आँख के लिए स्पष्ट दर्शन की न्यूनतम दूरी क्या होती है?

A. 10 सेमीं ०
B. 15 सेमीं ०
C. 20 सेमी ०
D. 25 सेमी ०

उत्तर – (D) 25 सेमी ०

(9) स्पेक्ट्रम प्राप्त करने के लिए किसका उपयोग किया जाता है?

A. काँच की सिल्ली
B. उत्तल लेंस
C. अवतल दर्पण
D. प्रिज्म

उत्तर – (D) प्रिज्म

(10) दूर – दृष्टिदोष वाले मनुष्य का चश्मा बना होता है?

A. अवतल लेंस का
B. उत्तल लेंस का
C. बेलनाकार लेंस का
D. समतलोत्तल लेंस का

उत्तर – (B) उत्तल लेंस का

(11) निकट – दृष्टिदोष में किस लेंस का प्रयोग किया जाता है?

A. उत्तल लेंस का
B. अवतल लेंस का
C. बेलनाकार लेंस का
D. उत्तल एवं अवतल दोनों का

उत्तर – (B) अवतल लेंस का

(12) सिग्नलों की व्याख्या कहाँ होती है?

A. पुतली में
B. कॉर्निया में
C. मस्तिष्क में
D. रेटिना में

उत्तर – (C) मस्तिष्क में

(13) नेत्र में प्रवेश करने वाली प्रकाश किरणों का अधिकांश अपवर्त्तन कहाँ होता है?

A. नेत्रोद अंतर पृष्ठ पर
B. अभिनेत्र के अंतरपृष्ठ पर
C. कॉर्निया के बाहरी पृष्ठ पर
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (C) कॉर्निया के बाहरी पृष्ठ पर

(14) प्रकाश एक पतली झिल्ली से होकर नेत्र में प्रवेश करता है , इस झिल्ली को क्या कहते हैं?

A. मोतियाबिंद
B. स्वच्छ मण्डल
C. ‘ कार्निया ‘ और ‘ स्वच्छ मण्डल ‘ दोनों
D. गोलक

उत्तर – (C) ‘ कार्निया ‘ और ‘ स्वच्छ मण्डल ‘ दोनों

(15) स्पेक्ट्रम में किस रंग की किरण का झुकाव सब से अधिक होता है?

A. लाल
B. हरा
C. पीला
D. बैंगनी

उत्तर – (D) बैंगनी

(16) मानव नेत्र में प्रवेश करने वाली प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करती है-

A. पुतली
B. कॉर्निया
C. रेटिना
D. परितारिका

उत्तर – (A) पुतली

(17) कॉर्निया के पीछे एक संरचना होती है क्या कहलाती है?

A. परितारिका
B. स्वच्छ मण्डल
C. रेटिना
D. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – (A) परितारिका

(18) परितारिका नियंत्रण करती है-

A. नेत्र के साईज को
B. कार्निया के साईज को
C. रेटिना के साईज को
D. पुतली के साइज को

उत्तर – (D) पुतली के साइज को

(19) वृहत संख्या में प्रकाश – सुग्राही कोशिकाएँ कहाँ पाई जाती है?

A. रेटिना में
B. कार्निया में
C. परितारिका में
D. पुतली में

उत्तर – A. रेटिना में

(20) किस दृष्टिदोष के निवारण के लिए अवतल लेंस का प्रयोग किया जाता है?

A. दीर्घ – दृष्टिदोष
B. निकट दृष्टिदोष
C. अबिन्दुकता
D. जरा – दृष्टिदोष

उत्तर – (B) निकट दृष्टिदोष

(21) मोतियाबिन्द की स्थिति होती हैं जब: क्रिस्टलीय लेंस

A. दूधिया हो जाए
B. धुंधला हो जाए
C. पीला हो जाए
D. A. एवं B. दोनों

उत्तर – (D) A. एवं B. दोनों

(22) वायुमंडल में प्रकाश का कौन सा रंग (वर्ण) अधिक प्रकीर्णन करता है?

A. लाल
B. पीला
C. नीला
D. नारंगी

उत्तर – (B) पीला

(23) जो नेत्र निकट की वस्तु को साफ-साफ नहीं देख सकता , उस नेत्र में कौन सा रोग होता?

A. दूर दृष्टि दोष
B. निकट दृष्टि दोष
C. जरा दृष्टि दोष
D. वर्णाधता

उत्तर – (A) दूर दृष्टि दोष

(24) सर्वप्रथम सूर्य का स्पेक्ट्रम प्राप्तकरने के लिए काँच के प्रिज्म का उपयोग किसने किया था?

A. न्यूटन ने
B. आइंस्टीन ने
C. पाइथागोरस
D. गैलीलियों

उत्तर – (A) न्यूटन ने

(25) मानव नेत्र में किस प्रकार का लेंस होता?

A. प्रिज्म
B. उत्तल लेंस
C. अवतल लेंस
D. उत्तल दर्पण

उत्तर – (B) उत्तल लेंस

NCERT Solution Class 10th Science All Chapter MCQ in Hindi
Chapter – 1 रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण
Chapter – 2 अम्ल, क्षार एवं लवण
Chapter – 3 धातु एवं अधातु
Chapter – 4 कार्बन और इसके यौगिक
Chapter – 5 जैव-प्रक्रम
Chapter – 6 नियंत्रण एवं समन्वय
Chapter – 7 जीव जनन कैसे करते है
Chapter – 8 अनुवांशिकता
Chapter – 9 प्रकाश-परावर्तन एवं अपवर्तन
Chapter – 10 मानव नेत्र तथा रंग-बिरंगा संसार
Chapter – 11 विद्युत
Chapter – 12 विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव
Chapter – 13 हमारा पर्यावरण
NCERT Solution Class 10th Science All Chapter Notes in Hindi
Chapter – 1 रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण
Chapter – 2 अम्ल, क्षारक एवं लवण
Chapter – 3 धातु एवं अधातु
Chapter – 4 कार्बन एवं उसके यौगिक
Chapter – 5 जैव प्रक्रम
Chapter – 6 नियंत्रण एवं समन्वय
Chapter – 7 जीव जनन कैसे करते हैं
Chapter – 8 अनुवांशिकता
Chapter – 9 प्रकाश-परावर्तन तथा अपवर्तन
Chapter – 10 मानव नेत्र तथा रंग-बिरंगा संसार
Chapter – 11 विद्युत
Chapter – 12 विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव
Chapter – 13 हमारा पर्यावरण
NCERT Solution Class 10th Science All Chapter Question And Answer in Hindi
Chapter – 1 रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण
Chapter – 2 अम्ल, क्षार एवं लवण
Chapter – 3 धातु एवं अधातु
Chapter – 4 कार्बन एवं उसके यौगिक
Chapter – 5 जैव-प्रक्रम
Chapter – 6 नियंत्रण एवं समन्वय
Chapter – 7 जीव जनन कैसे करते है
Chapter – 8 अनुवांशिकता
Chapter – 9 प्रकाश-परावर्तन एवं अपवर्तन
Chapter – 10 मानव-नेत्र एवं रंगबिरंगी दुनियाँ
Chapter – 11 विद्युत
Chapter – 12 विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव
Chapter – 13 हमारा पर्यावरण

You Can Join Our Social Account

YoutubeClick here
FacebookClick here
InstagramClick here
TwitterClick here
LinkedinClick here
TelegramClick here
WebsiteClick here