Class 10th New syllabus Science Chapter – 3 धातु एवं अधातु (Metals and Non-metals) MCQ With Answer in Hindi

Class 10th New syllabus Science Chapter – 3 धातु एवं अधातु (Metals and Non-metals)

TextbookNCERT
Class10th
SubjectScience
Chapter3rd
Chapter Nameधातु एवं अधातु
CategoryClass 10th Science
MediumHindi
SourceLast Doubt
Class 10th New syllabus Science Chapter – 3 धातु एवं अधातु (Metals and Non-metals) MCQ With Answer in Hindi लोहे के फ्राइंग पैन (frying pan) को जंग से बचाने के लिए निम्न में से कौन-सी विधि उपयुक्त है?, खाद्य पदार्थों को सुरक्षित रखने के लिए डिब्बों में जिंक के स्थान पर टिन का लेपन होता है, क्योंकि,निम्नलिखित में से कौन-सी धातु जल के साथ सामान्य ताप पर ही अभिक्रिया कर लेती है,अमलगम क्या होते हैं,निम्न में से कौन-सी धातु ठण्डे जल से हाइड्रोजन गैस निकालती है,निम्न में से कौन-सी धातु अम्ल से हाइड्रोजन विस्थापित करती है।,निम्न में से कौन-सी धातु अम्ल से हाइड्रोजन विस्थापित नहीं करती है,अम्ल से क्रिया करके हाइड्रोजन गैस विस्थापित करने वाली धातु है,कॉपर (ताँबा) का अयस्क है- धातु एवं अधातु के MCQ करेंगे

Class 10th New syllabus Science Chapter – 3 धातु एवं अधातु (Metals and Non-metals)

Chapter – 3

धातु एवं अधातु

MCQ

(1) लोहे के फ्राइंग पैन (frying pan) को जंग से बचाने के लिए निम्न में से कौन-सी विधि उपयुक्त है?

A. ग्रीस लगाकर
B. पेण्ट लगाकर
C. जिंक की परत चढ़ाकर
D. उपरोक्त सभी

उत्तर – (D) उपरोक्त सभी

(2) खाद्य पदार्थों को सुरक्षित रखने के लिए डिब्बों में जिंक के स्थान पर टिन का लेपन होता है, क्योंकि।

A. जिंक अपेक्षाकृत कम अभिक्रियाशील है
B. टिन अपेक्षाकृत कम अभिक्रियाशील है
C. जिंक का गलनांक कम होता
D. टिन का गलनांक कम होता है।

उत्तर – (B) टिन अपेक्षाकृत कम अभिक्रियाशील है

(3) निम्नलिखित में से कौन-सी धातु जल के साथ सामान्य ताप पर ही अभिक्रिया कर लेती है।

A. कॉपर
B. आयरन
C. मैग्नीशियम
D. सोडियम

उत्तर – (D) सोडियम

(4) अमलगम क्या होते हैं।

A. उपधातु
B. मिश्रधातु
C. यौगिक
D. विषमांगी मिश्रण

उत्तर – (B) मिश्रधातु

(5) जस्ता धातु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल से क्रिया करके कौन-सी गैस निष्कासित करती है।

A. ओजोन
B. ऑक्सीजन
C. हाइड्रोजन
D. नाइट्रोजन

उत्तर – (C) हाइड्रोजन

(6) निम्न में से कौन-सी धातु ठण्डे जल से हाइड्रोजन गैस निकालती है।

A. ताँबा
B. सोना
C. पोटैशियम
D. ऐलुमिनियम

उत्तर – (C) पोटैशियम

(7) निम्न में से कौन-सी धातु अम्ल से हाइड्रोजन विस्थापित करती है।

A. Zn
B. Cu
C. Ag
D. Hg.

उत्तर – (A) Zn

(8) निम्न में से कौन-सी धातु अम्ल से हाइड्रोजन विस्थापित नहीं करती है।

A. Fe
B. Zn
C. Cu
D. Mg

उत्तर – (C) Cu

(9) कॉपर (ताँबा) का अयस्क है।

A. बॉक्साइट
B. मैलेकाइट
C. कार्नेलाइट
D. सीडेराइट

उत्तर – (B) मैलेकाइट

(10) पाइराइट अयस्क को वायु में गर्म करके सल्फर को दूर करने की क्रिया को कहते हैं।

A. निस्तापन
B. भर्जन
C. प्रगलन
D. बेसेमरीकरण

उत्तर – (B) भर्जन

(11) मैट में मुख्यतः होता है।

A. FeS
B. Cu₂S
C. Cu₂S तथा FeS
D. Cus तथा Fe2S3

उत्तर – C. Cu₂S तथा FeS

(12) निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व तनु अम्ल के साथ संयोग करके हाइड्रोजन गैस निकालता है।

A. क्लोरीन
B. ताँबा
C. जस्ता (जिंक)
D. सल्फर

उत्तर – (C) जस्ता (जिंक)

(13) ताम्र ग्लान्स का रासायनिक सूत्र है।

A. Cu2S
B. CuO
C. CuFeS2
D. CuCO3

उत्तर – (A) Cu2S

(14) क्लोराइड अयस्क का उदाहरण है।

A. बॉक्साइट
B. मैलेकाइट
C. सिडेराइट
D. हॉर्न सिल्वर

उत्तर – (D) हॉर्न सिल्वर

(15) जर्मन सिल्वर में कौन-सी धातु नहीं होती है।

A. Cu
B. Zn
C. Ag
D. Ni.

उत्तर – (C). Ag

(16) फफोलेदार ताँबे में कॉपर की प्रतिशत मात्रा है।

A. 98
B. 2
C. 70
D. 30

उत्तर – (A) 98

(17) पीतल क्या है

A. उपधातु
B. मिश्रधातु
C. यौगिक
D. विषमांगी मिश्रण

उत्तर – (B) मिश्रधातु

(18) वह प्रक्रिया जिसके कारण चाँदी के ऊपर काली परत व ताँबे के ऊपर हरी परत चढ़ जाती है, कही जाती है।

A. उदासीनीकरण
B. ऑक्सीकरण
C. संक्षारण
D. अपचयन

उत्तर – (C) संक्षारण

(19) मिट्टी के तेल (किरोसिन) में रखी जाने वाली धातु का नाम बताइए।

A. सोडियम (Na)
B. स्वर्ण (Au)
C. रजत (Ag)
D. प्लैटिनम (Pt)

उत्तर – (A) सोडियम (Na)

NCERT Solution Class 10th Science All Chapter MCQ in Hindi
Chapter – 1 रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण
Chapter – 2 अम्ल, क्षार एवं लवण
Chapter – 3 धातु एवं अधातु
Chapter – 4 कार्बन और इसके यौगिक
Chapter – 5 जैव-प्रक्रम
Chapter – 6 नियंत्रण एवं समन्वय
Chapter – 7 जीव जनन कैसे करते है
Chapter – 8 अनुवांशिकता
Chapter – 9 प्रकाश-परावर्तन एवं अपवर्तन
Chapter – 10 मानव नेत्र तथा रंग-बिरंगा संसार
Chapter – 11 विद्युत
Chapter – 12 विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव
Chapter – 13 हमारा पर्यावरण
NCERT Solution Class 10th Science All Chapter Notes in Hindi
Chapter – 1 रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण
Chapter – 2 अम्ल, क्षारक एवं लवण
Chapter – 3 धातु एवं अधातु
Chapter – 4 कार्बन एवं उसके यौगिक
Chapter – 5 जैव प्रक्रम
Chapter – 6 नियंत्रण एवं समन्वय
Chapter – 7 जीव जनन कैसे करते हैं
Chapter – 8 अनुवांशिकता
Chapter – 9 प्रकाश-परावर्तन तथा अपवर्तन
Chapter – 10 मानव नेत्र तथा रंग-बिरंगा संसार
Chapter – 11 विद्युत
Chapter – 12 विद्युत धारा के चुंबकीय प्रभाव
Chapter – 13 हमारा पर्यावरण
NCERT Solution Class 10th Science All Chapter Question And Answer in Hindi
Chapter – 1 रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण
Chapter – 2 अम्ल, क्षार एवं लवण
Chapter – 3 धातु एवं अधातु
Chapter – 4 कार्बन एवं उसके यौगिक
Chapter – 5 जैव-प्रक्रम
Chapter – 6 नियंत्रण एवं समन्वय
Chapter – 7 जीव जनन कैसे करते है
Chapter – 8 अनुवांशिकता
Chapter – 9 प्रकाश-परावर्तन एवं अपवर्तन
Chapter – 10 मानव-नेत्र एवं रंगबिरंगी दुनियाँ
Chapter – 11 विद्युत
Chapter – 12 विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव
Chapter – 13 हमारा पर्यावरण

You Can Join Our Social Account

YoutubeClick here
FacebookClick here
InstagramClick here
TwitterClick here
LinkedinClick here
TelegramClick here
WebsiteClick here