NCERT Solutions Class 8th Hindi Vyakaran वचन

NCERT Solutions Class 8th Hindi Vyakaran वचन

TextbookNCERT Solutions
Class 8th
Subject Hindi Vyakaran 
Chapterहिन्दी व्याकरण  (Vyakaran)
Grammar Nameवचन
CategoryClass 8th  Hindi हिन्दी व्याकरण 
Medium Hindi
SourceLast Doubt
NCERT Solution Class 8th Hindi Vyakaran वचन वचन परिवर्तन कैसे करते हैं? वचन कितने प्रकार का होता है? एकवचन क्या होता है? एकवचन और बहुवचन उदाहरण क्या है? एकवचन उदाहरण क्या हैं? एकवचन कितने होते हैं? बहुवचन की पहचान क्या है? बहुवचन कैसे लिखते हैं? आदि इसके बारे में हम विस्तार से पढ़ेंगे।

NCERT Solutions Class 8th Hindi Vyakaran वचन

हिन्दी व्याकरण

वचन

वचन – शब्द के जिस रूप से उसके एक या अनेक होने का पता चलता है, उसे वचन कहते हैं।

वचन के भेद – ‘वचन’ का अर्थ संख्या से है। इस आधार पर वचन के दो भेद होते हैं

1. एकवचन
2. बहुवचन

1. एकवचन – शब्द के जिस रूप से एक ही प्राणी अथवा वस्तु का बोध होता है, वह एकवचन कहलाता है; जैसे- पुस्तक, लड़की, चिड़िया, बस आदि।

2. बहुवचन – शब्द के जिस रूप से एक से अधिक प्राणियों अथवा वस्तुओं का बोध होता है, वह बहुवचन कहलाता है; जैसे कुरसियाँ, मालाएँ, पक्षीवृंद, पुस्तकें आदि।

वचन की पहचान मुख्यत – दो प्रकार से होती है।

1. संज्ञा, सर्वनाम, शब्दों के द्वारा
2. क्रिया का रूप

1. संज्ञा, सर्वनाम शब्दों के द्वारा – जब संज्ञा या सर्वनाम शब्द एक अथवा अनेक का बोध कराते हैं जैसे

उन्होंने – मैच जीत लिया।
ओजस्व – खेल रहा है।
हम – कल खूब खेले।
हमने – खाना खा लिया

वचन परिवर्तन के नियम

1. ‘अ’ के स्थान पर ‘एँ’ लगाकर

आँख – आँखें
बहन – बहनें
सुचना – सुचनाएँ
रात – रातें

2. ‘आ’ के स्थान पर ‘ए’ लगाकर

पंखा – पंखे
घोड़ा – घोड़े
ठेला – ठेले

3. ‘आ’ के स्थान पर ‘एँ’ लगाकर

बाला – बालाएँ
कन्या – कन्याएँ
कथा – कथाएँ

4. इ-ई के स्थान पर इयाँ करके

तिथि – तिथियाँ
कापी – कापियाँ
रोटी – रोटियाँ
नीति – नितियाँ
मक्खी – मक्खियाँ

5. ‘या’ के स्थान पर याँ करके

चिड़िया – चिड़ियाँ
कुतिया – कुतियाँ
लुटिया – लुटियाँ

6. उ, ऊ के स्थान पर एँ करके

बहू – बहुएँ
वस्तु – वस्तुएँ

7. गण, वृंद, जन, वर्ग, दल आदि।

छात्र – छात्रगण
गुरु – गुरुजन
शिक्षक – शिक्षकवृंद
टिड्डी – टिड्डीदल

8. संबोधन कारक में ‘ओ’ लगाकर

बहन – बहनो
भाई – भाईयो

वचन बदलने के कुछ अन्य नियम

1. अपने से बड़ों के प्रति आदर या सम्मान प्रकट करने के लिए एकवचन के स्थान पर बहुवचन का प्रयोग किया जाता है जैसे

माता जी आराम कर रही हैं।
सुभाष चंद्र बोस सच्चे देशभक्त थे।

2. गर्व के लिए – कभी-कभी अधिकार या गर्व के भाव प्रदर्शित करने के लिए एकवचन के स्थान पर बहुवचन आता है। जैसे–

अरे! समझते क्या हो? हम भी किसी से कम नहीं।
हमने तुम्हें बार-बार समझाया था कि मेहनत करो।

3. पुरुषवाचक सर्वनाम ‘तू’ एकवचन है, परंतु शिष्टता को ध्यान में रखते हुए हिंदी भाषा में ‘तू’ के स्थान ‘तुम’ अथवा ‘आप’ का प्रयोग किया जाता है जैसे

बेटा, आपके पिता जी का नाम क्या है?
तुम्हें अपना काम स्वयं करना चाहिए।

4. हस्ताक्षर, प्राण, दर्शन, होश, लोग आदि शब्द प्रायः बहुवचन रूप में ही प्रयुक्त होते हैं जैसे

उसके प्राण निकल गए।
आपके दर्शन दुर्लभ हैं।
आपने हस्ताक्षर कर दिए।

5. कभी-कभी संज्ञा शब्दों के वचन को प्रभाव सर्वनाम, विशेषण, क्रिया तथा क्रियाविशेषण पर भी पड़ता है।

जैसे- सर्वनाम पर

मेरा बेटा पास हो गया। (एकवचन)
मेरे बेटे पास हो गए। (बहुवचन)

विशेषण पर-

अच्छा बच्चा आदर करता है। (एकवचन)
अच्छे बच्चे आदर करते हैं। (बहुवचन)

क्रिया पर-

घोड़ा तेज दौड़ा। (एकवचन)
घोड़े तेज दौड़े (बहुवचन)

क्रिया-विशेषण पर-

बच्चा भागता हुआ आया। (एकवचन)
बच्चे भागते हुए आए। (बहुवचन)

6. आकाश, पानी, वर्षा, जनता, प्रजा, सत्य आदि शब्दों का प्रयोग सदैव एक वचन में होता है जैसे

पानी भर गया है।
सदा सत्य बोलो।

बहुविकल्पी प्रश्न

1. वचन भेद हैं?

(i) संज्ञा के
(ii) लिंग
(iii) वचन के
(iv) विशेषण के

उत्तर- (i) संज्ञा के

2. एकवचन और बहुवचन भेद हैं

(i) संज्ञा के
(ii) वचन के
(iii) लिंग के
(iv) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (ii) वचन के

3. बड़ों को सम्मान देने के लिए प्रयोग करते हैं

(i) एकवचन
(ii) बहुवचन
(iii) संज्ञा
(iv) लिंग

उत्तर- (ii) बहुवचन

4. इनमें सदैव एकवचन शब्दों का प्रयोग होता है

(i) कला
(ii) भाषा
(iii) कथा
(iv) वर्षा

उत्तर- (iv) वर्षा

5. सदा बहुवचन में प्रयोग किया जाने वाला शब्द है

(i) कला
(ii) बात
(iii) आग
(iv) हस्ताक्षर

उत्तर- (iv) हस्ताक्षर

6. ‘श्रोता’ शब्द का बहुवचन रूप है

(i) श्रोताओं
(ii) श्रोताएँ
(iii) श्रोतागण
(iv) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (iii) श्रोतागण

NCERT Solution Class 8th Hindi Grammar Vyakaran
वर्ण विचार
शब्द विचार
संज्ञा
लिंग
वचन
कारक
सर्वनाम
विशेषण
क्रिया
काल
संधि
समास
वाक्य
वाक्य संबंधी अशुद्धियाँ
मुहावरे और लोकोक्तियाँ
शब्द-भंडार
अलंकार
अविकारी शब्द-अव्यय
पद परिचय
भाषा, बोली, लिपि और व्याकरण
अपठित पद्यांश
अपठित बोध
अनुच्छेद-लेखन
निबंध-लेखन
पत्र लेखन

You Can Join Our Social Account

YoutubeClick here
FacebookClick here
InstagramClick here
TwitterClick here
LinkedinClick here
TelegramClick here
WebsiteClick here